

भारतीय टीम के जारी एशिया कप 2025 में सुपर फोर में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में फील्ड पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ ठीक नजर नहीं आए। फील्डिंग के दौरान हार्दिक को एक क्रैम्प आया और फिर इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
एक बार मैदान से बाहर जाने के बाद, हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ बचे हुए मैच में आगे हिस्सा नहीं ले पाए जिसमें भारत ने रोमांचक सुपर ओवर में जीत हासिल की थी। नतीजतन, पाकिस्तान के खिलाफ आगामी फाइनल में इस स्टार क्रिकेटर की उपलब्धता संदिग्ध है। लेकिन, इस बीच भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल हार्दिक पांड्या की इंजरी को लेकर अहम जानकारी साझा की है।
मोर्ने मोर्केल ने शेयर की अहम जानकारी
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर मैच खत्म होने के बाद, मोर्केल ने पोस्ट मैच के दौरान कहा- “तो दोनों [हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा] को खेल के दौरान क्रैम्प की समस्या हुई। हार्दिक की कल सुबह तक जाँच की जाएगी, और उसके बाद हम उनकी स्थिति पर कोई फैसला लेंगे। लेकिन दोनों को खेल के दौरान क्रैम्प की समस्या हुई। फिलहाल अभिषेक ठीक हैं।”
इसके अलावा मोर्केल ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले फाइनल मैच को लेकर कहा- “मुझे नहीं लगता कि कल कोई ट्रेनिंग होगी, इसलिए लड़कों के लिए सबसे जरूरी बात यह है कि वे पहले से ही आइस बार्स पर हैं और खेल के तुरंत बाद उनकी रिकवरी शुरू हो गई है। रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका है सोना और आराम करना।”
“तो उम्मीद है कि आज रात वे सभी अच्छी नींद ले पाएँगे। जब हम शनिवार को उठेंगे, तो मुझे पूरा यकीन है कि एक व्यक्तिगत पूल सेशन का आयोजन होगा और फिर उसके बाद, मालिश करने वालों से फ्लश करवाना, मालिश करवाना और रविवार को होने वाले बड़े मुकाबले के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा।”
IND vs NZ 2026, 4th T20I: न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रनों से हराया, शिवम दुबे के अर्धशतक पर फिरा पानी
‘मुझे रिस्पेक्ट महसूस नहीं हो रही थी’ – युवराज सिंह ने क्रिकेट से रिटायरमेंट के फैसले को याद किया
IND vs NZ: चौथे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने जीत के लिए रखा 216 रनों का मजबूत लक्ष्य
PSL 2026: जेसन गिलेस्पी बने हैदराबाद के हेड कोच, ल्यूक रॉन्ची ने संभाला इस्लामाबाद यूनाइटेड का कमान

