Skip to main content

ताजा खबर

Asia Cup 2023: केएल राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ की जबरदस्त वापसी, बल्लेबाजी के साथ-साथ अब विकेटकीपिंग में भी दिखा रहे है अपना जौहर

Ishan Kishan and KL Rahul (Pic Source-Twitter)

इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का सुपर 4 राउंड का शानदार मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट खोकर 356 रन बनाए। टीम की ओर से केएल राहुल ने इस मुकाबले में 106 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्कों की मदद से 111 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 9 चौके और तीन छक्कों की मदद से 122 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली।

बता दें, चोट से ठीक होने के बाद केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन वापसी की और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य पारी खेली। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर रहे थे। हालांकि एशिया कप 2023 के इस मुकाबले में उन्होंने काफी अच्छी वापसी की है।

विस्फोटक बल्लेबाजी के बाद केएल राहुल को भारतीय टीम की विकेटकीपिंग करते हुए भी देखा गया। उन्होंने पाकिस्तान की बल्लेबाजी के 6वें ओवर के बाद विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे। उससे पहले टीम की विकेटकीपिंग इशान किशन कर रहे थे।

तमाम भारतीय फैंस इस चीज को देखकर काफी खुश है कि केएल राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। ऐसा इसलिए भी क्योंकि इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है और उसके लिए केएल राहुल को फिट होना बेहद जरूरी है।

पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 357 रनों की जरूरत है

विराट कोहली और केएल राहुल के नाबाद शतक से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में 49 गेंद में छह चौके और चार छक्कों की मदद से 56 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंद में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाए।

पाकिस्तान टीम की शुरुआत इस मैच में अभी तक काफी खराब रही है। उनको अगर भारत के खिलाफ इस मैच को अपने नाम करना है तो उन्हें 50 ओवर में 357 रन बनाने होंगे। भारत की ओर से अनुभवी बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने इमाम उल हक को वापस पवेलियन की राह दिखाई। पाकिस्तानी बल्लेबाज इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए।

আরো ताजा खबर

युजवेंद्र चहल एक बार फिर नई भूमिका में आए नजर, इस बार फोटोग्राफर बनकर RR के खिलाड़ियों की खींची बढ़िया तस्वीरें

Yuzvendra Chahal (Pic SOurce-X)राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल को एक नई भूमिका में देखा गया। युजवेंद्र चहल पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले गुवाहाटी में रियान पराग...

May 15- Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL 2024 से

Mohammed Siraj (Image Credit- Twitter X)1) “Still Hopefull….”- ऋषभ पंत ने नहीं छोड़ी है अभी तक प्लेऑफ की उम्मीद, शेयर की ये खास इंस्टा स्टोरी आईपीएल 2024 में कल (14...

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी बस एक प्रैक्टिस मैच, वेन्यू को लेकर BCCI क्यों कर रही लड़ाई- रिपोर्ट

Team India (Photo Source: X/Twitter)आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को खेला जाएगा, इसके बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुट जाएगी। T20 World Cup 2024 2...

T20 World Cup से पहले PCB ने डेविड रीड को मानसिक प्रदर्शन कोच नियुक्त किया

PCB (Image Credit- Twitter)आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का क्रिकेट फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और...