
Indian Cricket Team (Image Credit- Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका को एक तरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराकार भारत पहुंच गई है। बता दें कि यह टीम इंडिया का कुल 8वां एशिया कप टाइटल है। तो वहीं इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने के बाद मैन इन ब्लू स्वदेश लौट आए हैं।
बता दें कि टीम इंडिया के भारत लौटने की एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं। तो वहीं इस वायरल वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या व श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को देखा जा सकता है।
देखें भारतीय टीम की मुंबई पहुंचने की वीडियो
दूसरी ओर, आपको इस फाइनल मैच का हाल बताएं तो टाॅस जीतकर श्रीलंका ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए एकदम गलत साबित हुआ। बता दें कि भारत की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने पूरी लंकाई टीम 15.2 ओवर में मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। साथ ही बता दें कि यह श्रीलंका का वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है।
तो वहीं मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने जादुई स्पैल डालते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट निकाले, जिसमें एक ओवर में 4 विकेट लेना भी शामिल था। सिराज के अलावा हार्दिक पांड्या को 3 और जसप्रीत बुमराह को 1 विकेट मिला।
इसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका से मिले 51 रनों के आसान टारगेट को 6.1 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए आसानी से हासिल कर लिया। ईशान किशन 23* और शुभमन गिल 27* रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा, Harry Brook की हुई वापसी