
पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत पर्थ टेस्ट से होगी, जो 21 से 25 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जाएगा, जो कि एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से होगी और मैच 8 दिसंबर तक खेला जाएगा। इसके बाद क्रिस्मस टेस्ट मैच होगा। इस दौरान करीब एक सप्ताह का ब्रेक दोनों टीमों को मिलेगा।
पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच में भी दोनों टीमों को ब्रेक मिलेगा, क्योंकि रेड बॉल से पिंक बॉल पर शिफ्ट होने में परेशानी होती है। यही कारण है कि पिंक से रेड बॉल पर शिफ्ट होने के लिए टीमों को कुछ दिनों का ब्रेक दिया जाता है। तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाना है और फिर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जो 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला न्यू ईयर टेस्ट मैच होगा, जो सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 4 जनवरी 2026 से शुरू होगा और 8 जनवरी 2026 तक खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया में जिस टाइम पर मुकाबले हमेशा शुरू होते रहे हैं, उसी समय पर ये मुकाबले भी शूर होंगे। इंग्लैंड के लिए ये सीरीज काफी अहम है, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया में काफी समय से एशेज पर कब्जा नहीं कर पाए हैं।
एशेज सीरीज 2025-26 का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच पर्थ (वेस्ट टेस्ट) में 21 से 25 नवंबर तक
दूसरा टेस्ट ब्रिस्बेन में (डे/नाइट टेस्ट) 4 से 8 दिसंबर तक
तीसरा टेस्ट एडिलेड में (क्रिसमस टेस्ट) 17 से 21 दिसंबर तक
चौथा टेस्ट मेलबर्न में (बॉक्सिंग डे टेस्ट) 26 से 30 दिसंबर तक
पांचवां टेस्ट सिडनी में (न्यू ईयर टेस्ट) 4 से 8 जनवरी तक
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

