
Hardik And Ananya Panday (Image Credit- Instagram)
जब से टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप जीता है, तब से ऑलराउंडर Hardik Pandya का क्रेज एक अलग ही लेवल पर चल गया है। फैन्स उन्हें भर-भर के प्यार दे रहे हैं, जिससे पांड्या हद से ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच Anant और Radhika की शादी में पहुंचे हार्दिक का एक अलग ही रूप देखने को मिला और अब उससे जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है।
धोनी सहित कई खिलाड़ी पहुंचे थे इस शादी में
जी हां, Anant और Radhika की शादी में सिर्फ Hardik Pandya ही नहीं, टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी मौजूद नजर आए थे। जहां इस लिस्ट में सबसे पहला नाम धोनी का था, जो अपने परिवार संग पहुंचे थे। वहीं बुमराह, सूर्यकुमार यादव भी अपनी वाइफ संग इस शादी में मौजूद थे, तो श्रेयस अय्यर को भी इस शादी में स्पॉट किया गया था।
Hardik Pandya को बड़ी रास आ गई ये बॉलीवुड हसीना
*Anant और Radhika की शादी से Hardik Pandya का नया वीडियो हुआ वायरल।
*वायरल वीडियो में हार्दिक बॉलीवुड की अभिनेत्री Ananya Panday के साथ आए नजर।
*इस दौरान Ananya Panday और हार्दिक ने जमकर किया डांस, देखने लायक था जोश।
*वहीं इस शादी में हार्दिक के साथ पहुंचे थे उनके भाई क्रुणाल और बल्लेबाज ईशान किशन।
एक नजर डालते हैं Hardik Pandya के इस वायरल वीडियो पर
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
मेहमानों संग स्पॉट हुए टीम इंडिया के पूर्व कप्तान
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
एक बार फिर से वाइफ नहीं आई हार्दिक के साथ नजर
वर्ल्ड कप जीतने के बाद से भारत लौटे हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट डाले हैं, लेकिन अभी तक वो अपनी वाइफ के साथ नजर नहीं आए हैं। साथ ही नताशा भी सोशल मीडिया पर अजीब-अजीब इंस्टा स्टोरी शेयर कर रही है, ऐसे में इस कपल के अलग होने और तलाक लेने की खबरों ने अब जोर पकड़ लिया है। लेकिन हार्दिक ने अपने निजी जीवन को लेकर अभी तक मीडिया में किसी तरह का कोई बयान नहीं दिया है और शायद वो ना भी दे।
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा
पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल
18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

