
infoNew Zealand vs Afghanistan. (Photo Source: X(TWitter/BlackCapz)
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा के ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में ये मैच खेला जाना था, लेकिन तीन दिन के खेम में इस मैच में टॉस तक नहीं हुआ है। बारिश और खराब आउटफील्ड के कारण पहले और दूसरे दिन का खेल खराब हुआ था, जबकि तीसरे दिन भी यही हुआ। रात में ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन तीसरे दिन सुबह से ही बारिश शुरू हो गई।
इस वजह से अधिकारियों ने तीसरे दिन की शुरुआत में ही तीसरे दिन के खेल को रद्द कर दिया। इस तरह तीसरे दिन भी सिक्का नहीं उछल सका। अब इस मैच के होने के आसार बेहद कम हैं और अधिक चांस ये है कि मुकाबला रद्द हो सकता है। यह टेस्ट मैच 9 सितंबर से खेला जाना था लेकिन उस रात बारिश हुई तो मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हुआ। हालांकि पिच मुकाबले के लिए ठीक थी, लेकिन आउटफील्ड के कुछ हिस्सों में पानी भर गया था।
AFG vs NZ: ग्राउंड स्टाफ के प्रयासों के बावजूद नहीं शुरू हुआ टेस्ट मैच
ग्राउंडस्टाफ ने मैच को शुरू करने की अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली। कई बार अंपायर और मैच अधिकारियों ने पिच और मैदान का जायजा लिया, लेकिन कई इंस्पेक्शन के बावजूद इस मैच में टॉस भी नहीं कराया जा सका। दूसरे दिन ग्राउंड स्टाफ ने नई तरकीब लगाई और मैदान में जहां-जहां पानी भरा था, उसकी घास और जमीन को खोदकर प्रैक्टिस ग्राउंड की घास को वहां लगाया गया। लेकिन फिर भी इससे कुछ खास नहीं मिला।
घास लगाने के बावजूद अन्य हिस्सों में भी कुछ-कुछ जगह पानी था और मैदान मैच खेलने लायक नहीं था। इस वजह से मैच दूसरे दिन भी रद्द कर दिया गया। मुकाबला तीसरे दिन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन रात में हुई बारिश के कारण मैदान फिर से गीला हो चुका था। आधे से ज्यादा मैदान कवर था, लेकिन फिर भी कई हिस्सों में पानी था।
इसके अलावा तीसरे दिन मैच शुरू होने के समय भी जोरदार बारिश हुई और हालात और भी ज्यादा खराब हो गए। इस वजह से तीसरे दिन के खेल को रद्द करना पड़ा। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि अगर चौथे दिन हालत सही होते हैं तो मैच 9 बजे शुरू होगा और 98 ओवर का खेल होगा। लेकिन ऐसा हो पाना अभी संभव नहीं लग रहा है।
T20 World Cup 2026: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, पैट कमिंस हुए टूर्नामेंट से बाहर
T20 World Cup 2026: ये 5 ऑलराउंडर अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का रुख
IND vs NZ 5th T20I: जानें कैसा रहेगा तिरुवनंतपुरम में पिच का मिजाज? जीत के साथ सीरीज समाप्त करना चाहेगी भारतीय टीम
31 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

