Skip to main content

ताजा खबर

AFG के खिलाफ मैच कुलदीप या चहल में से किसी एक की होगी एंट्री, हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिए संकेत

Rahul Dravid (Photo Source: Getty Images)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपने सुपर 8 स्टेज की शुरुआत अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के साथ करेगी। इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भारत की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव के संकेत दिए हैं। द्रविड़ के बयान के अनुसार ऐसा लग रहा है कि इस मैच की प्लेइंग XI में कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव या युजवेंद्र चहल में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है।

भारत ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले के लिए न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा किया था क्योंकि वहां की ‘ड्रॉप-इन’ पिचों में असमान उछाल था जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिली। लेकिन वेस्टइंडीज की परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के लिए अनुकूल लग रही हैं, ऐसे में यहां एक एक्स्ट्रा स्पिनर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

द्रविड़ ने सुपर आठ मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ”किसी को भी बाहर रखना मुश्किल है। न्यूयॉर्क में तेज गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं। हमें यहां (बारबाडोस में) कुछ अलग करने की जरूरत हो सकती है। युजी (युजवेंद्र चहल) या कुलदीप (यादव) का इस्तेमाल यहां किया जा सकता है।” उन्होंने कहा, ”हम भाग्यशाली हैं कि हमारे पास हरफनमौला खिलाड़ी हैं। हमारे पास आठ बल्लेबाज थे, लेकिन हमारे पास सात गेंदबाजी विकल्प भी थे।”

हेड कोच ने यह भी कहा कि भारत अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर फ्लेक्सिबल रहेगा और परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव करेगा। उन्होंने कहा, ”हर स्थिति अलग होती है। इसे पत्थर की लकीर नहीं बनाया जा सकता। मैं फ्लेक्सिबिलिटी में विश्वास करता हूं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमने अक्षर (पटेल) को ऊपर भेजा। ऋषभ (पंत) को ऊपर (तीसरे नंबर पर) उतारा, इसमें काफी सोच-विचार किया गया। मुझे नहीं लगता कि टेस्ट (क्रिकेट) में हमारे पास यह लचीलापन होगा। टी-20 में आप बल्लेबाजी में ज्यादा लचीलापन देखते हो।”

द्रविड़ ने कहा कि सुपर आठ चरण के लिए वेस्टइंडीज आकर अच्छा महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा, ”कैरेबियाई सरजमीं पर आकर क्रिकेट खेलना अच्छा है। कुछ अभ्यास सत्र किये। हम तैयार हैं। अफगानिस्तान एक बहुत ही खतरनाक टीम है। उनके खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों की तुलना में लीग में अधिक खेलते हैं। वे ऐसी टीम नहीं हैं जिसे हल्के में लिया जा सके। वे सुपर आठ के हकदार हैं।”

আরো ताजा खबर

SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड

Ishan kishan (Image credit Twitter – X) किशन ने 45 गेंदों में शतक जड़ा और सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के फाइनल में शतक लगाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी बने। साथ...

लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

Rajeev Shukla (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ में खेला जाने वाला चौथा टी20 मैच घने कोहरे की वजह से बिना एक भी गेंद...

पहली बार टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने वाली इटली टीम से बाहर हुए जो बर्न्स, अंदरूनी विवाद से मचा बवाल

Joe Burns (Image credit Twitter – X) इटली क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट ओपनर और इटली के पूर्व कप्तान जो बर्न्स को T20 वर्ल्ड...

18 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. IPL 2026 Auction: ‘मिडिल ऑर्डर पर ध्यान नहीं दिया’ ऑक्शन के बाद गुजरात टाइटंस को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान अपने...