
AB De Villiers. (Image Source: BCCI-IPL)
AB de Villiers Cricket Return: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने संन्यास के बाद क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए हैं। डिविलियर्स ने साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में खेल रहे थे। हालांकि, साल 2021 आईपीएल सीजन के बाद उन्होंने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेकर फैंस को चौंका दिया।
दरअसल, उनके संन्यास लेने के पीछे की वजह उनकी आंख में हुई परेशानी थी। डिविलियर्स (AB de Villiers) की बाईं आँख में उनके बेटे ने गलती से लात मार दी थी, जजीसके वजह से उन्हें देखने में दिक्कत होनी शुरू हुई और आखिरकार उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा।
क्या फिर एबी डिविलियर्स खेलेंगे आईपीएल?
‘Running Between The Wickets’ शो में एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा-
“मैं अभी भी क्रिकेट खेल सकता हूं। यह कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन मेरे बच्चे मुझ पर दबाव बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मैं उनके साथ नेट्स पर जा सकता हूं और मेरा बेटा बोलिंग मशीन से गेंदबाजी करे। अगर मुझे अच्छा लगा तो फिर मैं शायद कुछ कैजुअल क्रिकेट खेलूं।”
हालांकि, जब डिविलियर्स से इस बारे में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने पेशेवर क्रिकेट या फिर आईपीएल में खेलने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसपर बयान दिया-
“आईपीएल या फिर साउथ अफ्रीका टूर नहीं। लेकिन मैं एक बार फिर से प्रयास करूंगा। देखता हूं कि यह आंख (बाईं वाली) अभी भी काम करती है या नहीं लेकिन दाईं आंख बिलकुल ठीक है। इसलिए मैं इस बारे में अपने बच्चों के साथ बात कर रहा हूं और देखूंगा कि क्या मैं फिर से क्रिकेट का आनंद ले सकता हूं, भले ही यह बहुत ही अनौपचारिक हो, और फिर हम देखेंगे कि हम इसके साथ कहां तक जा सकते हैं।”
When you realise you’ve been well and truly stumped by @ABdeVilliers17! I wasn’t expecting this. Don’t miss our full chat:
🎥 https://t.co/6seW3XjMy1
📻 https://t.co/q1nVLTNrat pic.twitter.com/AhTOPRclD2— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 21, 2025
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी
बुमराह-मलिंगा नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करने से डरते थे माइकल हसी, खुद किया बड़ा खुलासा
5 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

