
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
1. AUS vs IND: बारिश की वजह से पांचवें टी20 मैच का कोई परिणाम नहीं
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 8 नवंबर, शनिवार को दोनों टीमों के बीच, द गाबा ब्रिसबेन में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में टाॅस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी करने का फैसला किया है। तो वहीं, बारिश की वजह से मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने 4.5 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 52 रन बना लिए थे। क्रीज पर अभिषेक शर्मा 23* और शुभमन गिल 29 रन बनाकर मौजूद थे।
2. एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अनुभवी गेंदबाजी बरपाएगी कहर, जोश हेजलवुड को है पूरा विश्वास
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एशेज सीरीज से पहले टीम के उम्रदराज गेंदबाजों को लेकर उठ रहे सवालों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि अनुभव, उम्र से कहीं ज्यादा अहम होता है और मौजूदा गेंदबाजी समूह अपनी बेहतरीन लय में है।
हाल ही में घोषित ऑस्ट्रेलियाई एशेज टीम को इंग्लैंड के मीडिया ने मजाक में डैड्स आर्मी कहा, क्योंकि 15 खिलाड़ियों में से सिर्फ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ही 30 साल से कम उम्र के हैं।
लेकिन 34 वर्षीय हेजलवुड का मानना है कि यह आलोचना बेबुनियाद है। उन्होंने कहा, मैं खुद को कई सालों में सबसे बेहतरीन स्थिति में महसूस कर रहा हूं। हमारा अनुभव हर फॉर्मेट में काम आता है। हमने इतने साल साथ खेलते हुए एक दूसरे के खेल को बखूबी समझ लिया है, जो मैदान पर बहुत मदद करता है।
3. Women’s World Cup 2025: महिला विश्व कप स्टार्स अमनजोत कौर और हरलीन देओल का मोहाली में हुआ भव्य स्वागत
शुक्रवार 7 नवंबर को मोहाली में भारत की विश्व कप जीत का जश्न जारी रहा, जब ऑलराउंडर अमनजोत कौर और शीर्ष क्रम की बल्लेबाज हरलीन देओल घर लौटीं, जहां ढोल, नृत्य और परिवारों द्वारा आंसू रोकने के साथ उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
सुबह 8 बजे तक, शहीद भगत सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उत्साह से भर चुका था। अपनी बुआ अमनजोत की तस्वीर वाली एक खास टी-शर्ट पहने, परनाज कौर ने अपने पिता परमिंदर सिंह का हाथ थामे हुए, राष्ट्रीय ध्वज को कसकर पकड़ रखा था।
4. SA20 2025-26: डरबन सुपर जायंट्स में तैजुल इस्लाम को रिप्लेस करेंगे केन विलियमसन, पढ़ें बड़ी खबर
पूर्व न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर SA20 लीग में वापसी करने जा रहे हैं। वे बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम की जगह डर्बन सुपर जायंट्स (DSG) से जुड़ेंगे। तैजुल को सितंबर में हुए मेगा ऑक्शन में 5 लाख रैंड में खरीदा गया था, लेकिन अब वे चौथे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। इस बार लीग की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी, जहां पहला मैच डर्बन सुपर जायंट्स और एमआई केप टाउन के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
5. AUS vs IND 2025: अभिषेक शर्मा ने तोड़ा टी20 विश्व रिकॉर्ड, सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
युवा भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 8 नवंबर, 2025 को ब्रिस्बेन के गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20आई में इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सिर्फ 28 पारियों में 1000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करके दूसरे सबसे तेज भारतीय बल्लेबाज बन गए।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने उन्हें विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल कर दिया, जिन्होंने 27 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
| खिलाड़ी | पारी |
| डेविड मलान | 24 |
| बाबर आज़म | 26 |
| डेवोन कॉनवे | 26 |
| विराट कोहली | 27 |
| अभिषेक शर्मा | 28* |
6. ‘यह हमारी बेस्ट टीम है’ उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2025-26 से पहले ऑस्ट्रेलिया को ‘सर्वश्रेष्ठ टीम’ घोषित किया
एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले उस्मान ख्वाजा ने फाॅक्स क्रिकेट पर कहा- जाहिर है, यह मेरी निजी राय है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम हमेशा तब होती है जब मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर रन बना रहे होते हैं। मैं उन्हें एक विपक्षी खिलाड़ी के तौर पर देखता हूँ।
ख्वाजा ने आगे कहा- मैं खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर रखता हूँ, और सोचता हूँ, ‘अगर मैं इंग्लैंड का कप्तान होता, तो मुझे कौन सी टीम पसंद नहीं आती?’ और यह हमेशा तब होता है जब मार्नस तीसरे, स्मिथ चौथे और हेड पाँचवें नंबर पर रन बना रहे होते हैं। फिलहाल, यही हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम है।
7. क्या Ben Stokes इंटरनेशनल लीजेंड से भी बड़ा आईपीएल सुपरस्टार बन सकते थे?
बेन स्टोक्स अब तक खेले गए सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में एक खिलाड़ी के रूप में जो सफलता हासिल की है, उसके आस-पास भी बहुत कम लोग पहुंच पाते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने हमेशा फ्रैंचाइजी क्रिकेट की तुलना में अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को प्राथमिकता दी है, जो आजकल के खिलाड़ियों के लिए धीरे-धीरे दुर्लभ होता जा रहा है।
हालांकि, अगर स्टोक्स ने आईपीएल में दिग्गज बनकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पीछे छोड़ दिया होता, तो उनका करियर कैसे बदल सकता था? स्टोक्स ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के लिए कुछ अभूतपूर्व उपलब्धियां हासिल की हैं।
वह एक पीढ़ी के दिग्गज हैं जिन्होंने 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को बाउंड्री काउंट के जरिए न्यूजीलैंड पर जीत दिलाने में शानदार पारी खेली थी। हेडिंग्ले में 2019 एशेज टेस्ट में उनकी पारी भी समय की कसौटी पर खरी उतरी है। अपनी कप्तानी से, उन्होंने मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ मिलकर ‘बैजबॉल’ दृष्टिकोण को अपनाते हुए, इंग्लिश क्रिकेट को बदल दिया।
8. ‘भारत में महिला क्रिकेट अब उड़ान भरने को तैयार, जल्द ही तेजी से आगे बढ़ेगा’ – स्टीव वॉ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव वाॅ ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा- “मुझे लगता है कि महिला क्रिकेट दुनिया भर में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, और यह देखना बहुत अच्छा है। भारत का विश्व कप जीतना एक शानदार उपलब्धि है, खासकर पहले कुछ मैच हारने और फिर बड़े मैचों में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के बाद। अब उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे भारत की युवा लड़कियों के लिए आदर्श हैं। पेशेवर खेल खेलने, अपने देश का प्रतिनिधित्व करने और एक पेशेवर क्रिकेटर बनने का एक स्पष्ट रास्ता है। मुझे लगता है कि भारत में महिला क्रिकेट जल्द ही तेजी से आगे बढ़ेगा,”
पंजाब किंग्स बनी दुनिया की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली IPL टीम, आरसीबी को छोड़ा पीछे
IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन
आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

