Skip to main content

ताजा खबर

7 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. IND vs SA: यशस्वी-कोहली के तूफान में उड़ा साउथ अफ्रीका, तीसरे वनडे में दर्ज की 9 विकेट से जीत

यशस्वी जायसवाल ने अपना पहला वनडे शतक लगाया, जबकि विराट कोहली ने अपना 76वां वनडे अर्धशतक लगाया, जिससे भारत ने विशाखापत्तनम में सीरीज के निर्णायक तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। रोहित शर्मा ने भी 75 रन की पारी खेलकर भारत की मदद की।

साउथ अफ्रीका के लिए मैच लगभग खत्म ही हो गया था जब रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर 155 रन की मज़बूत पार्टनरशिप की। रोहित 75 रन पर आउट हो गए, और फिर विराट कोहली आए, जिन्होंने प्रोटियाज बॉलर्स के साथ बस खेला। वनडे के महान खिलाड़ी 65 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी ओर, जायसवाल ने भी अपनी पहली वनडे सेंचुरी लगाकर सबका ध्यान खींचा।

2. IND v SA: तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बने यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने शनिवार को अपना पहला वनडे शतक और अपने इंटरनेशनल करियर का कुल नौवां शतक बनाया। जायसवाल ने 111 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया और विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ निर्णायक तीसरे वनडे में भारत को जीत दिलाई। 23 साल के इस खिलाड़ी के नाम पहले से ही टेस्ट क्रिकेट में सात और टी20आई में एक शतक है। हालांकि, यह जायसवाल का वनडे में सिर्फ चौथा मैच था।

जायसवाल अब पुरुष क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सेंचुरी बनाने वाले छठे भारतीय और कुल 32वें खिलाड़ी हैं। ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी सुरेश रैना थे, उनके बाद रोहित शर्मा, भारत के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली और मौजूदा फुल-टाइम वनडे कप्तान शुभमन गिल हैं।

3. 38 साल की उम्र में 18 साल के खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए नजर रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में कमाल की फील्डिंग करते हुए नजर आए हैं। 38 साल की उम्र में रोहित एकदम 18 साल के किसी नौजवान खिलाड़ी की तरह फील्डिंग करते हुए दिखे।

मुकाबले में टाॅस हारकर साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रही थी, और इस समय क्रीज पर युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस मौजूद होते हैं। अर्शदीप सिंह द्वारा फेंके जा रहे एक ओवर की एक गेंद पर ब्रेविस पाॅइंट की ओर एक तेज कट शाॅट खेलते हैं, लेकिन इस पोजिशन पर फील्डिंग कर रहे रोहित ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाते हुए, शानदार अंदाज में गेंद को रोक लिया। तो वहीं, जैसे ही रोहित ने मैदान पर इस तरह की फील्डिंग की, तो हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान स्टैंड इन कप्तान केएल राहुल भी रोहित को शाबाशी देने, उनके पास पहुंचे।

4. IND vs SA 2025: तीसरे वनडे में रोहित ने किया कमाल, ऐसा करने वाले मात्र चौथे भारतीय बल्लेबाज बने

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20,000 रन का माइलस्टोन पार करने वाले चौथे भारतीय बैटर बनकर क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के तीसरे वनडे के दौरान यह माइलस्टोन हासिल करते हुए, शर्मा ने रन-चेज में 27 रन बनाकर यह मुकाम हासिल किया, जिससे भारत के सबसे महान व्हाइट-बॉल बैट्समैन में से एक के रूप में उनकी पहचान और पक्की हो गई।

5. IND vs SA 2025: 2000 ODI रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज अफ्रीकी बल्लेबाज बने टेम्बा बावुमा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रही सीरीज के तीसरे वनडे मैच में टेम्बा बावुमा ने विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में 2000 वनडे रन पूरे किए। बावुमा 10वें ओवर की पहली गेंद पर यह मुकाम हासिल करने वाले 22वें साउथ अफ्रीकी बैट्समैन बने।

35 साल और 203 दिन की उम्र में, बावुमा इस फॉर्मेट में 2000 रन बनाने वाले सबसे उम्रदराज अफ्रीकी बैटर बन गए। बावुमा से पहले, रैसी वैन डेर डुसेन 34 साल और 247 दिन की उम्र में यह आंकड़ा पार करके चार्ट में टॉप पर थे। वह इनिंग्स के हिसाब से 2000 वनडे रन बनाने वाले चौथे सबसे तेज बैटर भी बन गए।

6. क्विंटन डिकाॅक ने रचा इतिहास, विराट कोहली को इस मामले में छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकाॅक ने भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है। डिकाॅक ने पूर्व भारतीय कप्तान व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को अर्धशतक को शतक में कन्वर्ट करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। डिकाॅक की यह औसत अब 41.81 प्रतिशत की हो गई है, जो इस वनडे मैच से पहले विराट कोहली की 41.4 प्रतिशत से थोड़ी ज्यादा है।

7. AUS vs ENG 2nd Test, Day 3: स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 134/6, ऑस्ट्रेलिया से 43 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया ने डिनर के बाद शानदार बॉलिंग दिखाई और ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड को 134/6 पर रोक दिया। मेहमान टीम 43 रन से पीछे है। ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे एशेज टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 511 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 177 रन की बड़ी बढ़त ले ली थी, लेकिन फिर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर मिचेल स्टार्क 77 रन की पारी के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

मिचेल स्टार्क ने जो रूट का अहम विकेट लिया, उन्होंने इंग्लैंड के स्टार को 36 गेंदों पर 15 रन पर आउट किया। इस बीच, माइकल नेसर ने भी डिनर के बाद दो विकेट लिए, जैक क्रॉली (44) और ओली पोप को 32 गेंदों पर 26 रन पर आउट किया, तीसरे दिन।

8. IND vs SA 2025: साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका, तीसरे वनडे के साथ-साथ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए ये 2 खिलाड़ी

भारत दौरे पर मौजूद साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि प्रोटियाज के प्रीमियर युवा फास्ट बाॅलर नांद्रे बर्गर और बाएं हाथ के बल्लेबाज टोनी डी जोर्जी को रायुपर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मांशपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। इस वजह से वह ना सिर्फ तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं, बल्कि उन्हें 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज से भी बाहर होना पड़ा है।

আরো ताजा खबर

IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार

Shane Watson (Image Credit- Twitter/X) इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी एक ऐसा मंच है जहाँ खिलाड़ियों पर लगने वाली भारी बोलियाँ अक्सर सुर्खियाँ बटोरती हैं। लेकिन इस लीग की वास्तविक रणनीतिक...

SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर

SMAT 2024-25 (Image credit Twitter – X) Syed Mushtaq Ali Trophy (SMAT) 2024-25 के राउंड 6 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस...

WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची

Ellyse Perry (Image credit Twitter – X) महिला बिग बैश लीग (WBBL) के रोमांचक मैच में एलिस पैरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 गेंदों पर 111 रन बनाए और...

IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

Shreyas Iyer (Image credit Twitter – X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी...