
Yograj Singh and MS Dhoni (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 को जीतने के बाद, भारतीय टीम अगले दो सालों में बड़े बदलाव से गुजरी थी। वर्ल्ड कप के ठीक बाद, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में, विश्व विजेता भारतीय टीम को 0-4 की हार का सामना करना पड़ा था।
इन दो बड़ी सीरीज में हार के बाद, टीम इंडिया से कई सीनियर खिलाड़ियों को ड्राॅप कर दिया गया था, जिनमें बड़े नाम शामिल थे। हालांकि, बतौर कप्तान सेलेक्टर्स ने एमएस धोनी को नहीं हटाया, लेकिन टीम से ड्राॅप होने का चाबुक कुछ ही खिलाड़ियों पर चला, जो टीम से ड्राॅप होने के बाद फिर उस तरह से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए।
तो वहीं, उस दौर के इस पूरे घटनाक्रम पर हाल में ही पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के पिता व पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह, जो अक्सर अपने बोल्ड बयानों के लिए जाने जाते हैं, ने बड़ा बयान दिया है।
योगराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि हाल में ही योगराज सिंह ने इनसाउड स्पोर्ट्स के हवाले से कहा- आपने (बीसीसीआई सेलेक्टर्स ने) इन खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के बर्बाद कर दिया। गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों को आपने 2011 के बाद से ही खत्म कर दिया।
योगराज ने आगे कहा- उस समय एमएस धोनी की कप्तानी में पांच सीरीज गंवाई थीं, और उस समय मोहिंदर अमरनाथ (तत्कालीन भारतीय सेलेक्टर) ने कहा था कि हम उनकी जगह किसी और को कप्तान बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह सही तरीका नहीं था। वर्ल्ड कप 2011 के बाद, आपने 7 खिलाड़ियों के करियर व टीम को बर्बाद कर दिया। इसलिए, आज हम संघर्ष कर रहे हैं।
खैर, उस उस समय खराब प्रदर्शन के बाद भी धोनी ने 2014 के अंत में टेस्ट रिटायरमेंट तक कप्तानी जारी रखी, जबकि 2017 की शुरुआत में धोनी ने विराट कोहली को व्हाइट बाॅल क्रिकेट में कप्तानी सौंप दी थी। हालांकि, मोहिंदर अमरनाथ का सेलेक्टर के तौर पर कार्यकाल सिर्फ एक साल का रहा।