Skip to main content

ताजा खबर

7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

7 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Photo Source: Getty

1) एजबेस्टन की जीत को यादों में संजोऊंगा, जब भी संन्यास लूंगा तो ये मेरी सबसे सुखद याद होगी: गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम में श्रृंखला बराबर करने वाली शानदार जीत को यादगार बताया है। उन्होंने कहा कि जब भी वह क्रिकेट से संन्यास लेंगे तो एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को पहली टेस्ट जीत दिलाना उनकी सबसे सुखद यादों में से एक रहेगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में गिल ने कहा, ‘‘यह ऐसी चीज है जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा। मुझे लगता है कि जब भी मैं संन्यास लूंगा तो यह मेरी सबसे सुखद यादों में से एक होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस मैच का अंतिम कैच लेना था और मैं बहुत संतुष्ट और खुश हूं कि हम इस मैच को जीतने में सफल रहे।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

2) उसकी क्षमता अद्भुत, कौशल अविश्वसनीय…इंग्लैंड के कप्तान ने माना आकाशदीप की गेंदबाजी का लोहा

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में खेल के हर विभाग में उनकी टीम से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप के ‘अविश्वसनीय’ कौशल ने मैच में निर्णायक अंतर पैदा किया। श्रृंखला में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे आकाशदीप ने 10 विकेट लेकर भारत की 336 रन से जीत में अहम भूमिका निभाई। भारत की इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में यह पहली जीत है। पांच मैच की श्रृंखला अब 1-1 से बराबर है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

3) माइकल वॉन ने इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को दी शुभमन गिल से सीखने की सलाह, बोले- भाग्यशाली हैं…

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली की भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वह भाग्यशाली हैं जो उन्हें लगातार असफलताओं के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने इसके साथ यह भी सुझाव दिया कि क्रॉली को भारतीय कप्तान शुभमन गिल की बल्लेबाजी की रणनीति से सीख लेनी चाहिए और अपने खेल में सुधार करना चाहिए। वॉन ने ‘द टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘पिछले कुछ सालों में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने प्रशंसकों को निराश किया है। इनमें मैं भी शामिल हूं लेकिन वह (क्रॉली) सबसे ज्यादा निराश करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें मैं याद कर सकता हूं। जब से मैंने इंग्लैंड की क्रिकेट को करीब से देखा है तब से वह सबसे भाग्यशाली खिलाड़ी है जिसे लगातार असफलताओं के बावजूद इतने अधिक टेस्ट मैच खेलने को मिले।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

4) प्रिंस नहीं, अब किंग कहिए जनाब! शुभमन गिल ने तोड़ दिया सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट का प्रिंस अब किंग बन चुका है। शुभमन गिल को फैंस, एक्सपर्ट्स और मीडिया ने प्रिंस का तमगा दे रखा था लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें प्रिंस नहीं, किंग कहा जाए। किंग कोहली यानी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट से संन्यास के बाद गिल को टेस्ट कप्तानी मिली। एक बहुत ही कठिन माने जाने वाले इंग्लैंड दौरे से भारतीय क्रिकेट का एक नया युग- गिल युग शुरू हुआ। अपनी कप्तानी में दूसरे ही टेस्ट में शुभमन गिल ने इतिहास रच दिया। न सिर्फ इंग्लैंड का एजबेस्टन किला ध्वस्त कर दिया बल्कि महान सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। गिल अब विदेश में सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) वियान मुल्डर ने दोहरा शतक जड़ हिलाई रिकॉर्ड बुक, वर्ल्ड क्रिकेट में पहली बार हुआ ये करिश्मा

युवा खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में इस समय धमाल मचा रहे हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में दोहरा शतक जड़ पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा, वहीं अब साउथ अफ्रीका के वियान मुल्डर ने डबल सेंजुरी जड़ रिकॉर्ड बुक हिला दी है। मुल्डर का दोहरा शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में यह कमाल किया है। जी हां, साउथ अफ्रीका की टीम इस समय जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां उन्हें दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहले टेस्ट में केशव महाराज ने कप्तानी की थी, मगर ग्रोइन इंजरी के चलते वह दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए। ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी वियान मुल्डर को सौंपी गई है। बता दें, WTC फाइनल जीतने के बाद नियमित कप्तान टेंबा बावुमा समेत कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट पर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) सचिन तेंदुलकर ने इसे करार दिया ‘बॉल ऑफ द सीरीज’, जो रूट बने थे शिकार; जानें किसने डाली थी गेंद

एजबेस्टन में भारत की 336 रनों से एतिहासिक जीत पर ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिएक्शन सामने आया है। मास्टर ब्लास्टर ने X पर टीम इंडिया को इस जीत की बधाई दी है, वहीं मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मेशन भी किया है। इस पोस्ट के दौरान सचिन ने ‘बॉल ऑफ द सीरीज’ यानी सीरीज की सबसे बेहतरीन बॉल के बारे में भी बताया है। सचिन ने लिखा कि इस सीरीज में सबसे बेहतरीन बॉल डल चुकी है और उसका शिकार और कोई नहीं बल्कि इंग्लैंड के सबसे धाकड़ बल्लेबाज जो रूट बने हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) भारत की ऐतिहासिक जीत पर विराट कोहली का रिएक्शन, गिल समेत इन 3 को दिया क्रेडिट; बोले- निडरता से…

शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने उस समय इतिहास रचा जब एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाई। भारत की ही नहीं बल्कि एजबेस्टन में यह किसी भी एशियाई टीम की पहली टेस्ट विक्ट्री है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है। कोहली ने पहले मैच को लेकर तो कोई पोस्ट नहीं किया था, मगर दूसरे मैच के खत्म होते-होते उनके दो पोस्ट सामने आए। विराट कोहली ने भारत की जीत पर रिएक्ट किए लेटेस्ट पोस्ट में शुभमन गिल समेत तीन खिलाड़ियों को मेंशन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) बिहार के सासाराम का ये लड़का आकाश में दीप नहीं, सूरज की तरह चमका; तोड़ दिया इंग्लैंड का गुरूर

बिहार के सासाराम का एक लड़का। एजबेस्टन में अपनी गेंदों पर अंग्रेज बल्लेबाजों को ऐसे नचाया कि इंग्लैंड का घमंड टूट गया। बेज बाल का दर्प, एजबेस्टन का गुरूर धूल-धूसरित हो गया। एक लड़का जो इंग्लैंड दौरे से पहले कभी ड्यूक बॉल से नहीं खेला था। जसप्रीत बुमराह से सुन रखा था कि ये गेंद बहुत हिलती है। दौरे को लेकर उत्साहित था कि पहली बार ड्यूक बॉल से फेंकूंगा। लीड्स टेस्ट में बेंच पर बैठा रहा। और जब एजबेस्टन में मौका मिला तो इतिहास रच दिया। अंग्रेजों की धरती पर अपने पहले ही मैच में भारत की तरफ से किसी भी गेंदबाज के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। हम बात कर रहे हैं 28 साल के तेज गेंदबाज आकाश दीप की। लड़का जो आकाश में दीप नहीं, सूरज की तरह चमका। एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत की इबारत लिखने वाला योद्धा। (पढ़ें पूरी खबर)

9) अरे! वह पत्रकार कहां गए? ताना मारने वाले अंग्रेज रिपोर्टर पर अब शुभमन गिल का तंज

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। जो कभी नहीं हुआ वो कर दिखाया। 58 साल का इंतजार खत्म हुआ। भारत के लिए टेस्ट में अब तक इंग्लैंड का अभेद्य किला रहा एजबेस्टन आखिरकार ध्वस्त हो गया। ऐतिहासिक जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन के रिकॉर्ड के हवाले से भारत पर ताना मारने वाले अंग्रेज पत्रकार के बारे में सवाल किया। कहां कि मेरा पसंदीदा पत्रकार नहीं दिख रहा, कहां है? प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल ने बहुत ही हाजिरजवाबी से पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। इसी दौरान वह इंग्लैंड के उस पत्रकार को ढूंढने लगे जिसने उनसे एजबेस्टन में भारत के खराब रिकॉर्ड को लेकर खिल्ली उड़ाने के अंदाज में सवाल किया था। गिल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में उस पत्रकार को नहीं देख पाए तब वहां मौजूद बाकी पत्रकारों से पूछा, ‘मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा। वह कहां है?’ (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

हाशिम अमला की ऑल-टाइम ODI XI में शामिल हुए तीन भारतीय, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह

3 Indians named in Hashim Amla’s all-time ODI XI (image via getty) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी आल टाइम...

‘विराट की तरह 600-700 रन नहीं बनाते’ – 2026 की नीलामी से पहले आईपीएल विजेता की रोहित शर्मा पर चौंकाने वाली टिप्पणी

Rohit Sharma (image via getty) मोहम्मद कैफ ने बताया कि रोहित शर्मा अपने करियर में अब तक किसी भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन में 600 से ज्यादा रन नहीं...

IPL 2026 ऑक्शन के बाद बदलेगी कप्तानी! जानिए किन 3 टीमों में दिख सकता है नया कप्तान

IPL 2026 Auctions (image via getty) आईपीएल 2026 की मिनी-नीलामी 13 से 15 दिसंबर के बीच होने की संभावना है। दुबई और जेद्दा में लगातार दो विदेशी संस्करणों के बाद,...

SM Trends: 10 नवंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Social Media Trends (image via X) ऑस्ट्रेलिया के सफेद गेंद दौरे के बाद, जहां भारत ने एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से गंवाई थी और टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती थी। भारतीय...