Skip to main content

ताजा खबर

6 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

6 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच चौथा टी20 मैच आज

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच इस समय पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, इस टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 6 नवंबर को दोनों टीमों के बीच क्वींसलैंड के करारा ओवल मैदान पर खेला जाएगा। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

2. IND vs SA 2025: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट के लिए भारत की टीम घोषित, धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज की वापसी!

अखिल भारतीय पुरुष सीनियर चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। 14 नवंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। शुभमन गिल की कप्तानी में उप-कप्तान और स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हुई है, जो अब अपने पैर की चोट से उबर चुके हैं।

भारत की टेस्ट टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप

3. क्या दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत ए के लिए खेलेंगे कोहली-रोहित शर्मा?

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के भारत ए टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने की संभावना बेहद कम है। दोनों अनुभवी खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में नजर आए थे, लेकिन अब उन्हें भारत ए की ओर से खेलने की योजना चयन समिति की नहीं लगती।

भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच तीन वनडे मुकाबले 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट में खेले जाएंगे। ये सभी दिन रात्रि मुकाबले होंगे।

हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक रूप से टीम की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों के अनुसार अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति इन मैचों के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को अवसर देना चाहती है।

4. Women’s world cup 2025: कप्तान हरमन ने अपने बांह पर गुदवाया वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू, देखें फोटो

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए एक खास तरीका चुना है। उन्होंने अपने बाएं हाथ पर 2025 महिला विश्व कप ट्रॉफी का टैटू बनवाया है।

यह वही ट्रॉफी है जिसे भारत ने उनकी कप्तानी में पहली बार जीतकर इतिहास रच दिया। 2 नवंबर को नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप का खिताब जीता था।

5. IPL 2026: आगामी सीजन से बड़ी खबर आई सामने, संजू सैमसन दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने को तैयार

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर आईपीएल की दुनिया में बड़ी हलचल मची हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन अब फ्रेंचाइजी बदलने के मूड में हैं और वे आईपीएल 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ सकते हैं।

सैमसन पिछले आठ सालों से राजस्थान की टीम का हिस्सा रहे हैं और इस दौरान उन्होंने फ्रेंचाइजी को कई यादगार जीत दिलाई हैं। हालांकि, अब ऐसा माना जा रहा है कि वे अपने करियर में नया अध्याय शुरू करना चाहते हैं।

6. Women’s World Cup 2025: भारतीय टीम ने पीएम मोदी को भेंट की साइन की हुई जर्सी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2025 महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया, और इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके नई दिल्ली स्थित आवास लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। यह मुलाकात 5 नवंबर को हुई, जिसमें प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन और जज्बे के लिए बधाई दी। उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन शुरुआत के बावजूद उनका मजबूत वापसी करना पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।

इस खास मौके पर टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रधानमंत्री को पूरी टीम द्वारा हस्ताक्षरित जर्सी भेंट की, जिस पर ‘NAMO 1’ लिखा हुआ था। बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मनहास भी इस अवसर पर मौजूद थे।

7. IND A vs SA A 2025: साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे तिलक वर्मा

भारत Aऔर दक्षिण अफ्रीका A के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन 13, 16 और 19 नवंबर को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में किया जाएगा। बीसीसीआई ने बुधवार को टीम की घोषणा की, जिसमें तिलक वर्मा को कप्तान और रुतुराज गायकवाड़ को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। ईशान किशन भी टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि अनुभवी बल्लेबाज संजू सैमसन और राजत पाटीदार इस बार टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

इस सीरीज में विकेटकीपर की भूमिका पर भी सबकी नजर रहेगी, क्योंकि प्राभसिमरन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में श्रेयस अय्यर ने टीम की कप्तानी की थी, लेकिन अब वे चोट के कारण बाहर हैं।

8. भारत ए के खिलाफ साउथ अफ्रीका ए ने दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में टाॅस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ आज 6 नवंबर से दूसरा अनाधिकृत टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। बीसीसीआई के बेंगलुरू स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ए ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले अनाधिकृत टेस्ट मैच में हार के बाद, साउथ अफ्रीका ए मुकाबले में वापसी करने को देखेगी।

আরো ताजा खबर

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे

AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: Steve Smith (image via getty) एलेक्स कैरी (46*) और माइकल नेसर (15*) के नाबाद रहने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में इंग्लैंड...

IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

Auqib Nabi (Image Credit- Twitter/X) जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आक़िब नबी इस समय घरेलू क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं। जारी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26...

SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

SM Trends (Image Credit- Twitter X) जारी एशेज सीरीज में आज 5 दिसंबर को दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली...

IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2026: Riyan Parag (image via getty) लंबे समय से कप्तान रहे संजू सैमसन के चेन्नई सुपर किंग्स में ट्रेड होने के बाद, आईपीएल 2026 के लिए राजस्थान रॉयल्स के...