
Srilanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान दोनों टीमों को एक दिन का रेस्ट डे (Rest Day) भी मिलेगा।
बता दें, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यह दो मैच की टेस्ट सीरीज अगले महीने सितंबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 18 सितंबर से 23 सितंबर तक गाले में खेला जाएगा। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को दोनों टीमों को रेस्ट डे (Rest Day) मिलेगा।
टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों में Rest Day काफी साधारण बात थी खासतौर पर इंग्लैंड में जहां रविवार को ब्रेक होता था। आखिरी बार जब श्रीलंका ने किसी टेस्ट को होस्ट किया था और उसमें Rest Day भी था वो साल 2001 था। 2001 में श्रीलंका ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज होस्ट की थी और Poya Day की वजह से मेजबान के यहां Rest Day भी रखा गया था। हाल के मामलों की बात की जाए तो 2008 में बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान Rest Day भी लागू किया गया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड और श्रीलंका अपने पायदान को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका इस समय तीसरे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर। दोनों ही टीमें आगामी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। जहां एक तरफ पहला टेस्ट 18 सितंबर से शुरू हो रहा है वहीं दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 26 सितंबर से शुरू होगा। इस समय श्रीलंका टीम इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
अभी तक श्रीलंका का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को श्रीलंका अपने नाम जरुर करना चाहेगा। इसके बाद श्रीलंका की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

