
Srilanka Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
श्रीलंका ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान दोनों टीमों को एक दिन का रेस्ट डे (Rest Day) भी मिलेगा।
बता दें, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यह दो मैच की टेस्ट सीरीज अगले महीने सितंबर से शुरू हो रही है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 18 सितंबर से 23 सितंबर तक गाले में खेला जाएगा। श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण 21 सितंबर को दोनों टीमों को रेस्ट डे (Rest Day) मिलेगा।
टेस्ट क्रिकेट के शुरुआती दिनों में Rest Day काफी साधारण बात थी खासतौर पर इंग्लैंड में जहां रविवार को ब्रेक होता था। आखिरी बार जब श्रीलंका ने किसी टेस्ट को होस्ट किया था और उसमें Rest Day भी था वो साल 2001 था। 2001 में श्रीलंका ने जिंबाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज होस्ट की थी और Poya Day की वजह से मेजबान के यहां Rest Day भी रखा गया था। हाल के मामलों की बात की जाए तो 2008 में बांग्लादेश में संसदीय चुनाव के कारण श्रीलंका के खिलाफ ढाका में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान Rest Day भी लागू किया गया था।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में न्यूजीलैंड और श्रीलंका अपने पायदान को और बेहतर करने की कोशिश करेंगे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में श्रीलंका इस समय तीसरे पायदान पर है जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर। दोनों ही टीमें आगामी सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेगी। जहां एक तरफ पहला टेस्ट 18 सितंबर से शुरू हो रहा है वहीं दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच 26 सितंबर से शुरू होगा। इस समय श्रीलंका टीम इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है।
अभी तक श्रीलंका का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में काफी अच्छा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को श्रीलंका अपने नाम जरुर करना चाहेगा। इसके बाद श्रीलंका की निगाहें न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज को अपने नाम करने पर होगी।
29 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
ये 5 खिलाड़ी शायद 2026 में खेल रहे हैं अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप
SM Trends: 29 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
29 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

