Skip to main content

ताजा खबर

5 टीमें जिन्होंने टी20 क्रिकेट में हारे हैं सबसे ज्यादा मैच, नंबर 2 पर है 2 बार की टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन 

Zimbabwe cricket team (Image Credit- Twitter X)

Most Defeats in T20 Cricket: क्रिकेट का सबसे छोटा फाॅर्मेट हर किसी को देखना पसंद है, क्योंकि इस फाॅर्मेट में ना सिर्फ चौके-छक्के मारने में क्रिकेटर्स को मजा आता है, बल्कि दर्शक भी इस खेल का जमकर लुत्फ उठाते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में ही क्रिकेट के इस छोटे फाॅर्मेट का टी20 वर्ल्ड कप समाप्त हुआ है, जो भारतीय टीम की जीत के साथ समाप्त हुआ।

टी20 क्रिकेट में खेल को बदलने में मात्र कुछ ही गेंदें लगती है। तो वहीं इस वजह से कभी-कभी कुछ टीमें जीते हुए मैच हार, और कुछ टीमें हारे हुए मैच जीत जाती हैं। दूसरी ओर, आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसी पांच टीमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्हें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है। तो आइए शुरू करते हैं:

5. न्यूजीलैंड (NZ)

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पांचवें नंबर पर आती है। बता दें कि खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कीवी टीम ने कुल 220 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 92 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

4. जिम्बाब्वे (ZIM)

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम पांचवें नंबर पर आती है। बता दें कि खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में जिम्बाब्वे ने कुल 148 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 97 बार हार का सामना करना पड़ा है।

3. श्रीलंका (SL)

तो वहीं इस लिस्ट में एशिया से दो टीमें शामिल हैं, जिसमें से एक श्रीलंका है। बता दें कि 2014 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम ने कुल 192 टी20 मैच खेले हैं। तो वहीं इस दौरान श्रीलंकन टीम को 100 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

2. वेस्टइंडीज (WI)

खेल के सबसे फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा हार के मामले में दो बार टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर आती है। 2012 और 2016 की चैंपियन टीम ने कुल 202 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 101 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

1. बांग्लादेश (BAN)

तो वहीं हमारी इस लिस्ट में सबसे ज्यादा हार के मामले में पहले नंबर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम मौजूद है। बता दें कि टी20 क्रिकेट में बांग्लादेश ने कुल 176 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 104 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

नोट: आंकड़े (11 जुलाई 2024 तक)

আরো ताजा खबर

BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच? 

BBL 2025-26 (Image Credit- Twitter X) दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टी20 लीग यानि कि बिग बैश लीग का 15वां सीजन 14 दिसंबर से शुरू होने के लिए तैयार है।...

2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने

Vaibhav Suryavanshi and Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट के युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने साल 2025 में एक ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसकी उम्मीद बहुत कम...

IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

Deepak Hooda (Image credit Twitter – X) IPL 2026 के ऑक्शन से पहले कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रखी जा रही है और उनमें से एक नाम है दीपक हुड्डा।...

IND vs SA 2025: ‘सिर्फ 2 मैचों से जज ना करें’ टी20आई में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे शुभमन गिल को मिला आशीष नेहरा का साथ

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ शुभमन गिल को उप-कप्तान के रूप में राष्ट्रीय टी20 टीम में वापसी के बाद से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।...