Skip to main content

ताजा खबर

5 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

5 जून Morning News Headlines आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Anushka Sharm & Virat Kohli (Photo Source:  X)

1) IPL 2025: फाइनल मुकाबले के बाद इरफान पठान ने अपनी बेस्ट 12 का खुलासा किया, देखें किन-किन को मिली जगह

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर व क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद, टूर्नामेंट की बेस्ट 12 के बारे में खुलासा किया है। गौरतलब है कि आईपीएल का फाइनल मैच इस बार राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया, जिसमें आरसीबी चैंपियन बनी, तो पंजाब को इस बार रनर-अप से ही संतोष करना पड़ा।

विराट कोहली, साई सुदर्शन, जोस बटलर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, नमन धीर, क्रुणाल पांड्या, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह, जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “ऑक्शन में ही लिख दी गई थी RCB के ट्रॉफी जीतने की कहानी”- कोच ने दिया बड़ा बयान

एंडी फ्लावर ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “नीलामी एक बहुत बड़ा पहला कदम है, और इसे जितना हो सके उतना सही करना ज़रूरी है। हमारे डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट का शुरू से ही एक मुख्य दर्शन था कि हमें पैसे को बड़े नाम वाले बल्लेबाजों पर खर्च करने के बजाय, जो निश्चित रूप से शानदार खिलाड़ी हैं, पूरे स्क्वॉड में समान रूप से बांटना चाहिए। हमने शुरू से ही एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण बनाने की अहमियत को समझा और उसी दिशा में काम किया।” (पढ़ें पूरी खबर)

3) कुलदीप यादव ने अपनी बचपन की दोस्त से गुप-चुप तरीके से की सगाई, देखें फोटो 

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव ने हाल में ही गुप-चुप तरीके से अपनी बचपन की दोस्त के साथ सगाई कर ली है। इसको लेकर कुछ फोटोज भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तो वहीं, इन फोटोज पर फैंस काफी तेजी से रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। हाल में ही आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार खेल दिखाने वाले कुलदीप की सगाई की एक फोटो को दैनिक जागरण के पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर शेयर की है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) फाइनल हारने के बाद टूटा गया था प्रीति जिंटा का दिल, डिंपल गर्ल के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा था रिएक्शन

राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है। इसके साथ आरसीबी ने 18 साल बाद आईपीएल ट्राॅफी को अपने नाम किया। तो वहीं, पंजाब किंग्स का ट्राॅफी जीतने का इंतजार आखिराकर एक साल और बढ़ गया है। आईपीएल 2025 के सीजन में पंजाब की हार के बाद, टीम की मालिकन प्रीति जिंटा काफी ज्यादा मायूस नजर आईं। प्रीति के रिएक्शन को लेकर कुछ फोटोज व वीडियोज भी काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल फोटोज में डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा के चेहरे पर इमोशन साफ नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) एक सीजन में ही भारतीय दिग्गज से हो गया LSG का मोह भंग, टीम से हो सकती है छुट्टी

आईपीएल 2025 को खत्म हुए एक दिन सही से नहीं बीता कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खेमे से एक बड़ी खबर सामने आ गई। आईपीएल के 18वें सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाली लखनऊ की टीम का भारतीय दिग्गज से मोह भंग हो गया है। ये दिग्गज कोई और नहीं, बल्कि जहीर खान हैं, जो एलएसजी के इस सीजन मेंटॉर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो जहीर खान का कॉन्ट्रैक्ट अगले सीजन से पहले एक्सटेंड नहीं किया जा रहा। (पढ़ें पूरी खबर)

6) हर साल IPL में RCB के जीतने की करता था दुआएं, जब सच हुआ सपना तो हार्ट अटैक से तोड़ा दम! 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आखिरकार 18 वें सीजन में आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब हो ही गई। टीम जश्न में डूबी है। अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचने पर क्रिकेट के दीवानों ने टीम का जबरदस्त स्वागत किया। मंगल और बुध की दरम्यानी रात को तो आरसीबी के फैंस जगह-जगह जश्न मनाने लगे। सड़क पर। गली में। मोहल्ले में। और तो और, घर के भीतर भी। इस दौरान एक दुखद हादसा हुआ है। कर्नाटक के एक आरसीबी फैंस की जश्न के दौरान रात को हार्ट अटैक से मौत हो गई। (पढ़ें पूरी खबर)

7) घर जाकर डायपर बदलो…विराट कोहली ने ‘पार्टनर’ को सुनाया हैरतअंगेज फरमान, वायरल हो रही पोस्ट

कोहली ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया पोस्ट शेयर की, जिसमें वह साल्ट के साथ ट्रॉफी पकड़े हुए नजर आए। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”बहुत बढ़िया पार्टनर। अब असली काम पर वापस लौटो और डायपर बदलने के लिए तैयार हो जाओ।” बता दें कि साल्ट हाल ही में पिता बने हैं। वह आईपीएल के बीच में इंग्लैंड लौट गए थे। हालांकि, फाइनल से पहले भारत लौट आए। साल्ट का खिताबी मुकबाले में बल्ला नहीं चला। उन्होंने 9 गेंदों में 16 रन बनाए। वहीं, साल्ट ने कुल 13 मैचों में 403 रन बटोरे। साल्ट-कोहली की सलामी जोड़ी ने आईपीएल 2025 में 664 रन बनाए। कोहली ने सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों मे 657 रन जुटाए। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। (पढ़ें पूरी खबर)

8) स्टेडियम के बाहर हुए हादसे की आयोजकों को नहीं लगी भनक, IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने बंद करवाया प्रोग्राम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के जश्न के दौरान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के बाद कम से कम 11 लोगों के मौत की पुष्टि की। धूमल ने यह जानना चाहा कि बेंगलुरू में कार्यक्रम का आयोजन किसने किया था, क्योंकि समारोह मंगलवार को अहमदाबाद में ही हो चुका था और बीसीसीआई के लिए आईपीएल भी मंगलवार को ही समाप्त हो गया था। अरुण धूमल ने कहा, ”जब हमें इस घटना के बारे में पता चला तो हमने मैनेजमेंट से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे समारोह जल्द पूरा कर देंगे। यह निश्चित रूप से दुखद और दर्दनाक है। आरसीबी के अधिकारियों ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे अब समारोह समाप्त कर देंगे।” (पढ़ें पूरी खबर)

9) लोगों ने मजाक बनाया…कोहली का नहीं देखा होगा ये रौद्र रूप, ट्रॉफी जीतने के बाद आलोचकों पर गरजे

आईपीएल 2025 फाइनल के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में विराट कोहली ने खुलासा किया कि उन्होंने पिछले कई सालों से काफी तनाव झेला है और लोगों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी बुराई सुनी है। हालांकि इस आलोचना से उनकी टीम और खिलाड़ी मजबूत हुए थे। उन्होंने ये भी कहा कि वह अब शांति से सो सकेंगे। विराट कोहली ने कहा, ”भगवान महान है। मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां पर्दा गिर चुका है और मैं पूरी तरह से उत्साह में हूं। मैं सिर्फ आराम से सोना चाहता हूं। मैंने काफी तनाव लिया है, काफी कुछ सुना है। आरसीबी ये, आरसीबी वो, बहुत लोगों ने बहुत ट्रोल किया। बहुत मजाक बनाया।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: “कोई भी हमें कुछ नहीं बता रहा है” आकाश चोपड़ा ने टीम चयन को लेकर गौतम गंभीर की आलोचना की

Aakash Chopra and Gautam Gambhir (image via X)भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले टीम में चोटों के मुद्दों पर...

21 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Harbhajan Singh and Sarfaraz Khan (image via X)1. The Hundred 2025: भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच, पढ़ें पूरी जानकारी द हंड्रेड पुरुष और महिला 2025 का पांचवां...

SM Trends: 21 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

(Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले फुटबाॅल टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के मिलती हुई नजर आई है। इसको लेकर...

The Hundred 2025: भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच, पढ़ें पूरी जानकारी

The Hundred (image via X) द हंड्रेड पुरुष और महिला 2025 का पांचवां संस्करण मंगलवार, 5 अगस्त से शुरू हो रहा है। पिछले सीजन की तरह, आठ टीमें प्रतिष्ठित खिताब...