
evening news headlines (image via X)
1. IND vs ENG, 5वां टेस्ट दिन 5: मोहम्मद सिराज ने खोला पंजा, भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीरीज 2-2 से बराबर
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आखिरी दिन तीन विकेट लेकर कुल मिलाकर पांच विकेट लिए और ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की जीत सुनिश्चित की। इंग्लैंड की पूरी टीम 367 रनों पर आउट हो गई, यानी भारत ने 6 रनों से जीत दर्ज की। आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रनों की जरूरत थी, लेकिन सिराज के शानदार प्रदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा के चार विकेटों की बदौलत भारत ने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। (पढ़ें पूरी खबर)
2. सर्जरी के बाद सूर्यकुमार एशिया कप से पहले एनसीए पहुंचे
सूर्यकुमार यादव इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी यानी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में हैं और उनका लक्ष्य एशिया कप से पहले फिट होना है। भारत के टी20 कप्तान ने हाल ही में रिकवरी और फिटनेस आकलन के लिए बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर में रिपोर्ट किया था। (पढ़ें पूरी खबर)
3. ENG vs IND 2025: ‘आधे फिट गेंदबाज के साथ उतरना अपराध है’ ओवल टेस्ट के बीच भारतीय मैनेजमेंट को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने इंग्लैंड बनाम भारत के बीच पांचवें टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद, अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- इंग्लिश कमेंट्री में साफ तौर पर सुना गया कि सवाल यह था कि उन्होंने (आकाश दीप) इंजेक्शन लिया था या नहीं।
नवजोत ने आगे कहा- आप एक गेंदबाज को इंजेक्शन देकर टेस्ट मैच में खिला रहे हैं, जबकि अर्शदीप जैसा फिट लेफ्ट-आर्म पेसर बेंच पर बैठा है। आपने उसे क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाज को मैदान में उतारना एक अपराध है। यह एक बड़ी और जघन्य गलती है। क्योंकि आपके बाकी दो गेंदबाज, जो रेस के घोड़े होने चाहिए, आखिरकार मेहनती बन जाते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. क्रिस वोक्स कंधे में चोट के बावजूद स्लिंग पहनकर बल्लेबाजी करने उतरे
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार क्रिस वोक्स सोमवार को ओवल में भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के पांचवें दिन कंधे में चोट के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे। वोक्स को मैच के पहले दिन चोट लगी थी और उसके बाद उन्होंने मैच में कोई हिस्सा नहीं लिया। यहां तक कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भी बयान जारी कर बताया कि चोट के कारण वह मैच से बाहर हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. WI vs PAK 3rd T20I: पाकिस्तान ने 13 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की
पाकिस्तान ने तीसरा मैच 13 रनों से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। सैम अयूब और साहिबजादा फरहान दोनों के अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 189 रन बनाए। जवाब में, एलिक अथानाजे और शेरफेन रदरफोर्ड ने अर्धशतक जड़े, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था और पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 176/6 पर रोक दिया। यह श्रृंखला सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के लिए एक अच्छा बूस्ट होगा, जो अगले महीने टी-20 प्रारूप में एशिया कप 2025 खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
6. ‘मैं तुम्हें प्रपोज करूंगा’ – WCL के मालिक ने लाइव टीवी पर महिला एंकर के उड़ा दिए होश, देखें वायरल वीडियो
ब्रिटेन में चल रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को एबी डिविलियर्स के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया। हालांकि, टूर्नामेंट के मालिक हर्षित तोमर की बर्मिंघम में मैच के बाद की हरकतों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया। ब्रॉडकास्ट होस्ट करिश्मा कोटक के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, हर्षित तोमर ने एक सरप्राइज प्रपोजल से उन्हें और दर्शकों को हैरान कर दिया। (पढ़ें पूरी खबर)
7. ENG vs IND 2025: ‘मुझे विराट की बहुत याद आ रही है…’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर
थरूर ने अपने आधिकारिक ‘X’ अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा, “इस सीरीज के दौरान मुझे @imVkohli की कमी कई बार महसूस हुई, लेकिन इस टेस्ट मैच जितनी कभी नहीं। उनका धैर्य और जोश, मैदान पर उनकी प्रेरणादायक उपस्थिति, और उनकी शानदार बल्लेबाजी, शायद कुछ और ही नतीजा देती। क्या उन्हें संन्यास से बाहर निकालने में बहुत देर हो चुकी है? विराट, देश को आपकी जरूरत है! #INDvsENG।” (पढ़ें पूरी खबर)
8. ‘यह जीत गाबा से भी बड़ी है’: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में भारत के चमत्कार के बाद सुनील गावस्कर की शानदार प्रशंसा
पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर बेहद खुश हैं और उन्होंने इस जीत को 2021 में ब्रिस्बेन में मिली जीत से भी बड़ी जीत बताया। उस मौके पर, भारत ने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के को तीन विकेट से हरा दिया था। सुनील गावस्कर ने कहा, “यह जीत गाबा से भी बड़ी है।” (पढ़ें पूरी खबर)
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

