Skip to main content

ताजा खबर

30 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

30 मई Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Virat Kohli & Musheer Khan (Photo Source: X)

1) VIDEO: विराट कोहली ने सरेआम की मुशीर खान की बेइज्जती, बोले- “ये तो पानी पिलाता है….”

IPL 2025: क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फाइनल में पहुंच गई है। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर की टीम 14.1 ओवरों में 101 के स्कोर पर सिमट गई थी। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 10 ओवरों के अंदर लक्ष्य का पीछा कर टूर्नामेंट के इतिहास में चौथी बार फाइनल में जगह बनाई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत के चर्चे इस वक्त काफी हो रहे हैं। लेकिन इस बीच, विराट कोहली से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है और उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

2) रजत पाटीदार ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा कारनामा करने वाले बने 5वें भारतीय कप्तान

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 मुकाबले में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है। रजत पाटीदार की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने इतिहास रच दिया है। RCB पूरे 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में पहुंची है और अब अपने पहले खिताब से केवल एक जीत दूर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचाते ही रजत पाटीदार ने बड़ा कारनामा कर दिया है। वह एमएस धोनी, अनिल कुंबले, रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की इस खास सूची में शामिल हो गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) जॉनी बेयरस्टो के साथ रोहित शर्मा ने की जमकर मस्ती, गा दिया ऐसा गाना… देखें VIDEO

IPL 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस आमने-सामने रहेंगी। यह मैच 30 मई को शाम 7ः30 बजे से न्यू पीसीए स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें आपस में दो बार टकराई है, और दोनों बार शुभमन गिल की टीम ने बाजी मारी है। एलिमिनेटर से पहले गुजरात और मुंबई की टीमें नेट्स में कड़ा अभ्यास कर रही है। इस बीच, रोहित शर्मा का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने टीममेट जॉनी बेयरस्टो के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) ENG vs WI, 1st ODI: रिकॉर्ड टोटल के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त 

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 29 मई को एजबस्टन में खेला गया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 400 रन बनाए थे। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 26.2 ओवरों में 162 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड ने 238 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। (पढ़ें पूरी खबर)

5) ENG vs WI: “मैं अब बेहतर खिलाड़ी हूं…”, मैच विनिंग पारी के बाद जैकब बैथल ने किंग कोहली को दिया क्रेडिट

इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 238 रन से शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की जीत में सबसे बड़ी भूमिका 21 वर्षीय खिलाड़ी जैकब बैथल ने निभाई, जिन्होंने 53 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 82 रन की शानदार पारी और एक विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। मैच विनिंग प्रदर्शन के बाद जैकब बैथल ने सारा क्रेडिट अपने RCB मेट और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को दिया। इंग्लिश ऑलराउंडर ने कहा कि, आईपीएल के दौरान करीब दो महीने भारत में बिताने के बाद एक खिलाड़ी के रूप में उनमें काफी सुधार हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि विराट कोहली ने उन्हें बल्लेबाजी के बारे में काफी जानकारी दी है। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ENG vs IND: इंडिया A टीम से जुड़ेंगे केएल राहुल..! खेल सकते हैं दूसरा वॉर्म-अप मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में भारत के नए युग की शुरुआत होने वाली है।टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंडिया-ए टीम इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो वॉर्म-अप मैच खेलने वाली है। पहला मैच 30 मई से कैंटरबरी में शुरू हो रहा है। वहीं, दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्प्टन में खेला जाएगा। इस बीच, भारतीय कैंप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे वॉर्म-अप मैच के लिए टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) एयरपोर्ट पर IPL स्टार वैभव सूर्यवंशी के परिवार से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वायरल हुई तस्वीरें

आईपीएल का 18वां सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा। टीम ने 14 में से सिर्फ चार ही मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर जगह बनाई। राजस्थान का सीजन भले ही खराब रहा, लेकिन टीम को वैभव सूर्यवंशी के रूप में एक शानदार खिलाड़ी मिल चुका है। 14 वर्षीय वैभव आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं और पहले ही सीजन में उन्होंने बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। इस बीच, सोशल मीडिया पर वैभव से जुड़ी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैभव के परिवार से मिले। (पढ़ें पूरी खबर)

8) WTC Final से पहले IPL क्यों खेल रहे हैं जोश हेजलवुड? ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने खुद बताया कारण

चोट से उबरने बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जोश हेजलवुड ने वापसी कर ली है। क्वालीफायर मुकाबले में जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी की। इस मैच के बाद उनसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल को लेकर भी सवाल किया गया, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी हैं। जोश हेजलवुड ने साफ कर दिया है कि उनको WTC फाइनल की चिंता नहीं है, क्योंकि वह लय हासिल करना चाहते थे और लय हासिल करने के लिए मैदान पर खेलने से बेहतर कुछ भी नहीं है। आईपीएल का यह अनुभव अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल के दौरान काम आएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

9) पंजाब किंग्स के गेंदबाजी कोच ने श्रेयस एंड कंपनी को दी ये सलाह, बोले- बल्लेबाजों के लिए सबसे बुरा…

आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेम्स होप्स ने कहा, “हमने पहले ओवर में बल्ले से अच्छा खेला और फिर उसके बाद से लगातार विकेट गिरते चले गए। यह जरूरी है कि हम इसे पचा लें और आज रात के अंत तक इससे आगे बढ़ जाएं, क्योंकि हमें कल (शुक्रवार) ट्रेवल करना है और हमें रविवार को एक और गेम खेलना है। अब हम इसे कठिन तरीके से करने जा रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम मंगलवार रात (फाइनल में) फिर से आरसीबी से भिड़ेंगे।” आरसीबी फाइनल में है, जबकि पंजाब को दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर की विजेता से भिड़ना होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकाॅर्ड, गावस्कर-ब्रैडमैन निशाने पर 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। सीरीज बचाने के लिहाज से यह...

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से KKR और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के रास्ते हुए अलग, पढ़ें बड़ी खबर 

Chandrakant Pandit (Photo Source: Twitter)आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलग-अलग होने का फैसला किया है। इसके अलावा चार...

ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह – रिपोर्ट्स 

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई...

29 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ओवल पिच क्यूरेटर ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी; गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जाओ जिसे चाहो रिपोर्ट करो’...