Skip to main content

ताजा खबर

30 जून, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Sourav Ganguly and Rohit Sharma
Sourav Ganguly and Rohit Sharma

1) जिम्बाब्वे के इस बल्लेबाज ने लगाया रिकॉर्डतोड़ शतक, बने ऐसा करने वाले दूसरे प्लेयर

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन, अनुभवी ऑलराउंडर सीन विलियम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ा। विलियम्स ने मात्र 122 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की, जो उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसके साथ ही, वे जिम्बाब्वे के लिए संयुक्त रूप से सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ब्रेंडन टेलर और ग्रांट फ्लावर (दोनों के छह-छह शतक) की बराबरी की।

2) ‘उनको ये सेलिब्रेशन करने की जरूरत नहीं है’- ऋषभ पंत ने डॉक्टर ने क्यों दी उनको ऐसी चेतावनी

मुंबई के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पारदीवाला ने दिसंबर 2022 में हुए ऋषभ पंत के भयानक कार दुर्घटना के बाद उनकी सर्जरी की थी। इस हादसे के डेढ़ साल से भी कम समय में पंत क्रिकेट मैदान पर लौट आए और ढाई साल बाद अपने ट्रेडमार्क समरसॉल्ट सेलिब्रेशन के साथ दर्शकों को हैरान कर दिया। हालांकि, डॉ. पारदीवाला ने इस सेलिब्रेशन को अनावश्यक बताया, भले ही इसे पूरी तरह से अभ्यास के साथ निपुणता से किया गया हो।

3) ‘जब गावस्कर की वजह से पंत को बंद करना था व्हाट्सप्प’- पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024, उसके बाद की द्विपक्षीय सीरीज, और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया। यह उपलब्धि महज संयोग नहीं, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और जिम्मेदारी भरे रवैये का नतीजा है। ऐसा लगता है कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की एक फटकार ने उन्हें गंभीरता से प्रेरित किया।

4) धोनी-रोहित से लेकर गांगुली तक हुए बाहर, इस पूर्व खिलाड़ी ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट इलेवन

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी सर्वकालिक टेस्ट इलेवन का चयन किया, जिसमें उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाजों के रूप में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग को चुना। गावस्कर अपनी बेजोड़ तकनीक और धैर्य के लिए मशहूर थे, जबकि सहवाग ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से विपक्षी टीमों को परेशान किया।

5) ‘बुमराह के ‘डर’ से इंग्लैंड ने लिया था ये बड़ा फैसला’- विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने किया खुलासा

इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के पांचवें दिन भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आक्रामक रणनीति अपनाई। 82वें ओवर में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के खिलाफ इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाने का फैसला किया ताकि भारत अपने प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी के लिए न लाए। अनुभवी जो रूट और विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ सतर्कता से खेल रहे थे, लेकिन स्मिथ ने जडेजा के खिलाफ दो छक्के और एक चौका जड़कर इंग्लैंड को पांच विकेट से यादगार जीत दिलाई।

6) वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ कर सकते हैं वापसी, रिकवर होने के लिए कर रहे खास अभ्यास

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के गत सीजन के फाइनल में स्टीव स्मिथ चोटिल हो गए थे। स्मिथ को छोटी उंगली में काफी गंभीर चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्हें मैच को बीच में ही छोड़कर अस्पताल रवाना होना पड़ा था। साथ ही स्मिथ की यह चोट इतनी गंभीर थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। तो वहीं, अब खबर आ रही है कि स्टीव स्मिथ अपनी इस चोट से रिकवर होने के लिए खास अभ्यास कर रहे हैं। संभावना है कि वह कैरेबियाई टीम के खिलाफ 12 जुलाई से सबीना पार्क, जमैका में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में वापसी कर लें।

7) जब मुझे बालकनी में ले गए थे…कुछ इस तरह बुमराह ने बायो बबल में किया था संजना गणेशन को प्रपोज

जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन हाल ही में हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक- शो ‘हू इज द बॉस’ में नजर आए। जहां उन्होंने अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बात की। बुमराह और संजना ने 2021 में शादी की। इससे पहले दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था। अभी उनका एक प्यारा सा बेटा है, जिसका नाम अंगद है।

8) आखिरकार 6 महीने बाद पाकिस्तान टीम को मिल ही गया टेस्ट कोच, पढ़ें बड़ी खबर

आखिरकार करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद पूर्व क्रिकेटर अजहर महमूद को, पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है। बता दें पाकिस्तान टीम में यह पद दिसंबर 2024 में जेसन गिलिप्सी के इस्तीफे के बाद से खाली था। तो वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल में अपने एक बयान में कहा है कि अपने वर्तमान अनुबंध की समाप्ति तक महमूद अंतरिम टेस्ट कोच की भूमिका में काम करते रहेंगे। टेस्ट कोच बनने के बाद अजहर साउथ अफ्रीका के साथ घर पर अक्टूबर में और दिसंबर-जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान यह जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।

9) VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर हुई मजेदार घटना, इस अजीबोगरीब वजह से रोका गया काउंटी मैच

29 जून 2025, रविवार को टॉन्टन के कूपर एसोसिएट्स काउंटी ग्राउंड में काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन 2025 के 43वें मैच में समरसेट और नॉटिंघमशायर के बीच एक मजेदार और दुर्लभ घटना घटी। खेल को मौसम या चोट के कारण नहीं, बल्कि सीगल्स (समुद्री पक्षियों) के एक बड़े झुंड के कारण रोकना पड़ा। यह घटना समरसेट की पारी के 59वें ओवर के दौरान हुई, जब ढेर सारे सीगल्स मैदान पर आ गए और पिच के पास जमा हो गए।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: कौन हैं मंगेश यादव, जिनपर RCB ने लगाया बड़ा दांव, 30 लाख से पहुंचे सीधे 5.20 करोड़

Mangesh Yadav (Image credit Twitter – X) आईपीएल 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक उभरते हुए भारतीय खिलाड़ी पर बड़ा दांव लगाया। मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाजी...

CSK Final Squad for IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

IPL 2026: Chennai Super Kings full squad चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2026 नीलामी में अकील होसेन को ₹2 करोड़ में साइन करके अपनी टीम को मजबूत किया। उन्होंने अनकैप्ड...

RR Final Squad for IPL 2026: राजस्थान राॅयल्स का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां 

Rajasthan Royals (Image Credit- Twitter X) आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन आज 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में समाप्त हुआ। करीब 7 घंटे तक चले इस...

SRH Final Squad for IPL 2026: सनराइजर्स हैदराबाद का फुल स्क्वॉड और खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट देखें यहां

IPL 2026: Sunrisers Hyderabad full squad सनराइजर्स हैदराबाद के पास आईपीएल 2025 में सबसे मजबूत टीमों में से एक थी, जिसमें ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, पैट कमिंस, नीतीश कुमार रेड्डी...