Skip to main content

ताजा खबर

3 खिलाड़ी जो पिछले T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार नहीं चुने गए

जारी IPL 2024 के बाद ठीक बाद बहुप्रतीक्षित टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होने जा रही है। बता दें कि इस बार यह मल्टीनेशन टूर्नामेंट 2 जून से यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।

तो वहीं इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। बता दें कि आज बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की है। इस टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। साथ ही कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका चयन इस बार नहीं हुआ है।

आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो पिछले T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार नहीं चुने गए। तो चलिए शुरू करते हैं:

1. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik)

3 खिलाड़ी जो पिछले T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार नहीं चुने गए

Rohit Sharma And Dinesh Karthik (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में 2022 में कमाल के प्रदर्शन और फिनिशंग पारियों के चलते उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाई थी।

लेकिन अब 2024 टी20 वर्ल्ड कप में वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हालांकि, पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें ज्यादा बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। खेले गए 4 मैचों में वह सिर्फ 14 रन ही बना पाए थे।

2. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

3 खिलाड़ी जो पिछले T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार नहीं चुने गए

Bhuvneshwar Kumar (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और स्विंग के राजकुमार कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है। बता दें कि पिछले कुछ समय से उन्हें सेलेक्टर्स द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

तो वहीं एक बार फिर उन्हें नजरअंदाज किया गया है। इस बात से साफ हो जाता है कि अब सेलेक्टर्स भुवी की ओर नहीं देख रहे हैं। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भुवी ने खेले गए 6 मैचों में 6.66 की इकोनाॅमी से कुल 4 विकेट हासिल किए थे।

3. हर्षल पटेल (Harshal Patel)

3 खिलाड़ी जो पिछले T20 World Cup में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन इस बार नहीं चुने गए

Harshal Patel. (Photo Source: IPL/BCCI)

साल 2021 आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल भी ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन इस बार उनका चयन टीम में नहीं हुआ है। बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। भारत के लिए हर्षल 25 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 29 विकेट हासिल किए हैं।

আরো ताजा खबर

‘मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई समस्या है’ T20 WC शेड्यूल पर अनिल कुंबले हरभजन सिंह से अलग राय रखते हैं

LONDON, ENGLAND – JUNE 01: Chairman, ICC Cricket Committee, Anil Kumble talks to the committee during the ICC Cricket Committee Meeting at Lords on June 1, 2016 in London, England....

हैदराबाद के सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ पैट कमिंस ने खेला क्रिकेट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही वीडियो

Pat Cummins (Pic Source-X)ऑस्ट्रेलिया और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को हैदराबाद के एक सरकारी स्कूल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखा...

RCB vs CSK: 18 मई को जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, खुद ही देख लें खास आंकड़ें

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)IPL 2024: आईपीएल के जारी सीजन की प्लेऑफ की नंबर चार पोजिशन के लिए रेस काफी ज्यादा रोमांचक हो चुकी है। बता दें कि इस...

सचिन तेंदुलकर की जगह क्यों नहीं ले सकते हैं विराट कोहली?, डेविड लॉयड ने बताई वजह

Virat Kohli – Sachin Tendulkar. (Photo Source: Getty Images)काफी लंबे समय से यह बहस चल रही है कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन बेहतर है। दिग्गज सचिन तेंदुलकर...