Skip to main content

ताजा खबर

3 कारण जिसकी वजह से संजू सैमसन को लगातार टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए 

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को लगातार टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। साल 2015 में अपने टी20 डेब्यू के बाद से वह 9 वर्षों में टीम इंडिया के लिए सिर्फ 28 टी20 और 16 वनडे मैच ही खेल पाए हैं।

हाल में ही खत्म हुए आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम में उनका सेलेक्शन हुआ था, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब समय आ गया है कि उन्हें टीम इंडिया की ओर से लगातार टी20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और हरफनमौला रवींद्र जडेजा ने खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। तो वहीं इन 3 खिलाड़ियों के जाने के बाद संजू मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।

1. ऋषभ पंत के पास संजू से ज्यादा मौके

3 कारण जिसकी वजह से संजू सैमसन को लगातार टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए 
Sanju Samson

बता दें कि इस समय तीनों फाॅर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट की फर्स्ट चाॅइस विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं। तो वहीं जब उनका कार एक्सीडेंट हो गया था, तो इस बात की उम्मीद थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन का चयन होगा, लेकिन आईपीएल 2024 में दमदार वापसी के बाद, एक बार फिर वे सेलेक्टर्स का भरोसा जीतने में कामयाब रहे थे।

हालांकि, जब बात भारतीय टीम की आती है, तो खेल के सबसे छोटे फाॅर्मेट में पंत के पास खुद को साबित करने का काफी मौके हैं, लेकिन उनकी तुलना में संजू के साथ ऐसा नहीं है। पंत ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 74 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 22.70 की औसत और 126.55 के स्ट्राइक रेट से मात्र 1158 रन बनाए हैं।

पंत का डेब्यू संजू के डेब्यू के तीन साल बाद हुआ था, लेकिन फिर उन्हें ज्यादा मौके मिले। लेकिन इस समय भारतीय मैनेजमेंट टेस्ट और वनडे में पंत और टी20 क्रिकेट में मैनेजमेंट संजू की ओर देख सकता है।

2. रोहित-विराट की अनुपस्थिति में भारत को संजू जैसे किसी अनुभवी की तलाश

3 कारण जिसकी वजह से संजू सैमसन को लगातार टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए 
Sanju Samson and Virat Kohli

गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने खेल के सबसे फाॅर्मेट को अलविदा कहने का फैसला किया था। हालांकि, दोनों एक-दो साल और क्रिकेट खेल सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट को जल्द खत्म करने का फैसला किया।

इन दो अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम मैनेजमेंट को संजू सैमसन जैसे किसी अनुभवी खिलाड़ी की तलाश होगी, जो जरूरत आने पर पारी को एंकर करने के साथ टीम के लिए तेजी से रन भी बना सके। संजू में यह काबिलियत कूट-कूट के भरी है, जिसकी झलक वह वर्षों से आईपीएल में दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

3. कप्तानी बेहतर विकल्प

3 कारण जिसकी वजह से संजू सैमसन को लगातार टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए 
Sanju Samson

बता दें कि साल 2021 से संजू सैमसन लगातार राजस्थान राॅयल्स की कप्तानी करते हुए नजर आए हैं, तो वहीं संजू की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस दौरान 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, जबकि 1 बार फाइनल में भी जगह बनाई।

संजू के इस प्रदर्शन से यह बात सही साबित होती है कि वह टी20 क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, मैनेजमेंट की कप्तान के तौर पर पहली पसंद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या होंगे, लेकिन अगर वह टीम के साथ किसी वजह से अनुपलब्ध रहते हैं, तो संजू टीम की कमान संभाल सकते हैं।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: लाॅर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को पिच नहीं बल्कि इस बात का होगा डर, बल्लेबाजी कोच ने दिया बड़ा बयान

Sitanshu kotak (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज के दो मैच अभी तक...

विंबलडन 2025 में नजर आए ये टाॅप-3 क्रिकेटर, लिस्ट में भारतीय दिग्गज भी शामिल

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)ताजाविंबलडन 2025 में मौजूद दर्शकों में कई क्रिकेट जगत के सितारे दिखाई दिए हैं। सोमवार को नोवाक जोकोविच और एलेक्स डी मिनॉर के बीच टेनिस...

SL vs BAN: श्रीलंका ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से हराकर, वनडे सीरीज को 2-1 से किया अपने नाम

Sri Lanka vs Bangladesh, 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑल फाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। तो वहीं, 8 जुलाई को श्रीलंका और...

9 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND (Image Credit- Twitter X)1) ENG vs IND 2025: “स्टोक्स के सामने अब तक की सबसे बड़ी चुनौती” लॉर्ड्स टेस्ट से पहले माइकल एथरटन का बड़ा बयान इंग्लैंड...