Skip to main content

ताजा खबर

29 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

29 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

PBKS vs RCB (Image Credit- Twitter/X)

1) IPL प्लेऑफ के मामले में विराट कोहली के माथे पर लगा है बड़ा कलंक, 18 सालों से नहीं कर पाए हैं ऐसा कमाल

अगर बात IPL के प्लेऑफ की करें, तो क्या आपको लगता है कि विराट का बल्ला वहां शांत हो जाता है? जी हां, कोहली  को IPL खेलते हुए 18 साल हो चुके हैं, और उन्होंने 15 प्लेऑफ मैच खेले हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि वो आज तक एक बार भी ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ नहीं बन पाए। ऐसे में विराट आज पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपने माथे से इस कलंक को हटाना चाहेंगे। विराट कोहली ने अपने पूरे IPL करियर में, यानी 18 सीजन तक, सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ही खेला है। इस दौरान RCB ने 18 में से 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई, जो अपने आप में बड़ी बात है। इतना ही नहीं, 2009, 2011 और 2016 में तो टीम फाइनल तक भी पहुंचने में कामयाब रही थी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) श्रेयस अय्यर से पहले साईं सुदर्शन के चुने जाने से नाराज हैं कैफ, दिया हैरान करने वाला बयान

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि साई सुदर्शन एक शानदार खिलाड़ी हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन उन्हें एक अच्छे आईपीएल सीजन (29 मई तक 679 रन और गिनती) के बाद टेस्ट टीम में चुना गया था। इस बीच, अय्यर इतने लंबे समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में लगभग 550 (11 पारियों में 530 रन) और चैंपियंस ट्रॉफी (पांच पारियों में 243 रन) रन बनाए। वह अभी भी पंजाब किंग्स (514 रन) के लिए बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वह कप्तानी भी कर रहे हैं। इसलिए, एक तरफ, आप एक खिलाड़ी के लिए सफेद गेंद के स्टैंडर्ड्स पर विचार कर रहे हैं और दूसरे के लिए नहीं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) IPL Playoffs में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? गिल ने किया कोहली-रोहित को हैरान; धोनी दूसरे नंबर पर

आज यानी 29 मई से IPL 2025 प्लेऑफ का आगाज हो रहा है। ऐसे में हम आपके लिए उन खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने अभी तक नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस लिस्ट में धोनी-कोहली टॉप-10 में है, वहीं रोहित बाहर हैं। चिन्ना थाला के नाम से मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना 714 रनों के साथ इस लिस्ट के टॉप पर हैं। IPL प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में उनका कोई सानी नहीं है। 24 प्लेऑफ के मैचों में उन्होंने यह रन 155.2 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

4) शुभमन गिल के कप्तान बनते ही रविंद्र जडेजा की ख्वाहिश जगी, एमएस धोनी का नाम लेकर खुद को बताया दावेदार

भले ही कप्तानी के दावेदारों में उनका नाम शामिल नहीं रहा हो लेकिन अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने कहा कि वह एक दिन भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी करना चाहेंगे चूंकि अपने लंबे करियर में अलग अलग कप्तानों के साथ खेलकर वह इस भूमिका को बखूबी समझ गए हैं। इंग्लैंड दौरे के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे। क्या वह भारत के टेस्ट कप्तान बनना चाहते हैं , यह पूछने पर छत्तीस वर्ष के जडेजा ने भारत के पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, ”हां , बिल्कुल। इतने सालों में मैने अलग अलग कप्तानों के साथ खेला है। मुझे हर कप्तान की शैली के बारे में पता है और यह भी समझता हूं कि खिलाड़ी क्या सोचते हैं और चाहते हैं।’’ (पढ़ें पूरी खबर)

5) एक और रिकॉर्ड अपने नाम करने को तैयार विराट कोहली, जल्द टूटेगा ये कीर्तिमान

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज इस वक्त डेविड वार्नर हैं। डेविड वार्नर ने पंजाब के खिलाफ आईपीएल में कुल 1134 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने ये रन दो टीमों की ओर से खेलते हुए बनाए हैं। डेविड वार्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। इसके बाद अगर विराट कोहली की बात करें तो वे दूसरे नंबर पर आते हैं। उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स के खिलाफ 34 पारियां खेलकर 1104 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि एक टीम से खेलते हुए विराट कोहली ने ही पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। यानी विराट कोहली अगर पंजाब के खिलाफ अगर गुरुवार के मुकाबले में कोहली 31 रन और बना देते हैं तो वे डेविड वार्नर से आगे निकल जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

6) भारतीय टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी वनडे सीरीज, BCCI ने शेड्यूल का ऐलान

भारतीय महिला टीम जिनका अभी तक साल 2025 में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, वह वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जहां 17 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं आखिरी मैच 20 सितंबर को होगा। वनडे सीरीज के तीनों ही मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होंगे, जिसमें सभी मैच डे-नाइट हैं और इनकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर होगी। टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में खेलने उतरेगी जिसमें सभी अहम प्लेयर्स के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) युजवेंद्र चहल के पास बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका, तीन विकेट लेते ही रचेंगे इतिहास

युजवेंद्र चहल की गिनती टी20 फॉर्मेट के दिग्गज गेंदबाजों में की जाती है। चहल का आईपीएल में भी गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। वहीं भारत में टी20 फॉर्मेट में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल दूसरे नंबर पर काबिज हैं। आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर-1 मुकाबले में यदि युजवेंद्र चहल तीन विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह भारत में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने अभी तक भारत में कुल 254 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.94 के औसत से कुल 287 विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज पीयूष चावला ने 289 विकेट हासिल किए हैं। वहीं ऐसे में चहल को नंबर-1 की पोजीशन हासिल करने के लिए सिर्फ तीन विकेट और हासिल करने हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

8) RCB के लिए ये संयोग खोल रहा उनके लिए फाइनल के दरवाजे, क्या इस बार भी होगा यह कमाल

आईपीएल की जब साल 2008 में शुरुआत हुई थी तो उस समय लीग स्टेज में टॉप-4 पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाता था। वहीं साल 2011 के आईपीएल सीजन से प्लेऑफ नियम को लागू किया गया। इसमें प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमों को फाइनल में पहुंचने का एक अतिरिक्त मौका भी मिलने लगा। इसमें क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर मैच और क्वालीफायर-2 मैच खेले जाते हैं। साल 2011 से लेकर 2024 तक खेले गए अब तक के आईपीएल सीजन में लीग स्टेज में प्वाइंट्स टेबल में नंबर-2 की पोजीशन पर खत्म करने वाली टीम ने फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2025: “करुण नायर मेरी नजर में नंबर 3 के बल्लेबाज नहीं” – संजय मांजरेकर

Sanjay Manjrekar and Karun Nair (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेट कमेंटेटर और क्रिकेट प्रेजेंटर संजय मांजरेकर ने भारतीय खिलाड़ी करुण नायर और साई सुदर्शन को लेकर अपनी राय रखी...

जल्द ही होगी रोहित-कोहली की 22 गज पर वापसी, श्रीलंका के खिलाफ अगस्त में हो सकती है वनडे सीरीज!

Virat Kohli And Rohit (Image Credit- Getty Images) भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बहुत ही खुशी की खबर सामने आई है। बता दें कि अगर सब कुछ ठीक रहा...

ENG vs IND 3rd Test Match: जानें कैसा रहेगा लाॅर्ड्स की पिच का मिजाज, दोनों कप्तान टाॅस जीतकर कर सकते हैं ये फैसला

Lords Cricket Ground (Image Credit- Twitter X) इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच आज 10 जुलाई, गुरूवार से लंदन के ऐतिहासिक व क्रिकेट का घर...

ENG W vs IND W: भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड में रचा इतिहास, पहली बार टी20 सीरीज पर किया कब्जा

England Women vs India Women, 4th T20I (Image Credit- Twitter X) ENG W vs IND W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर...