Skip to main content

ताजा खबर

29 जून, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Smriti Mandhana and Jasprit Bumrah (Photo Source: X)
Smriti Mandhana and Jasprit Bumrah (Photo Source: X)

1) VIDEO: लंदन की गलियों में ईशान किशन की मस्ती, भोजपुरी गाने पर जमकर थिरके

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन इस समय इंग्लैंड में हैं और वह काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जो इस समय सोशल मीडिया मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। शेयर किए वीडियो में ईशान के साथ उनके दोस्त भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, ईशान किशन ने इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में नॉटिंघमशायर टीम के साथ दो मैचों का करार किया है। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की और 12 चौके और एक छक्के की मदद से 87 रनों की पारी खेली। इस मैच के बाद ईशान किशन मस्ती के मूड में नजर आए।

2) ‘यह मेरी जिम्मेदारी है कि बेहतर करूं’ इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने टीम में भरा जोश

अगर भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ जारी तेंदुलकर-एंडरसन ट्राॅफी में बराबरी करनी है, तो टीम की तेज गेंदबाजी को बेहतर करना होगा। गौरतलब है कि इस समय युवा शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है। लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड ने पांच विकेट से हराकर, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो वहीं, अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम स्थित एजबस्टन मैदान पर खेला जाएगा।

3) शेफाली वर्मा के कमबैक में सचिन तेंदुलकर का रहा अहम रोल, बताया कैसे ली ‘क्रिकेट के भगवान’ से मदद

भारतीय टीम में वापसी कर रही शेफाली वर्मा ने कहा कि टीम से बाहर रहने के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के काफी वीडियो देखे जिससे हर गेंद को उसकी मेरिट के आधार पर खेलने का महत्व समझ में आया। खराब फॉर्म के कारण पिछले साल शेफाली को टीम से बाहर कर दिया गया था। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पूर्व बीसीसीआई वीडियो से शेफाली ने कहा, ‘‘पहले मैं हर गेंद पर चौका या छक्का मारने के बारे में सोचती थी लेकिन फिर मुझे समझ में आया कि अच्छी गेंद का सम्मान करना जरूरी है। मैने सचिन सर की टेस्ट पारियां देखी और उससे काफी प्रेरणा मिली।’’

4) जोफ्रा आर्चर को लेकर इंग्लैंड चल रहा चाल, दूसरा टेस्ट खेलने को लेकर रॉब ने क्या कहा

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में शुरू होगा। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया। जोफ्रा आर्चर के आने से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत हो जाएगा। पहले मैच में भारत की तरफ से पांच शतक लगे थे, जिससे पता चलता है इंग्लैंड की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही थी लेकिन आर्चर के आने से ये कमी खत्म हो जाएगी। हालांकि उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर संशय बरकरार है। ईसीबी के पुरुष क्रिकेट के प्रबंध निदेशक रॉब ने आर्चर की वापसी की संभावना जताई है।

5) जसप्रीत बुमराह जितना वर्कलोड वर्ल्ड क्रिकेट में किसी पर नहीं, आंकड़ों में समझें क्यों है उन्हें आराम की जरूरत

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच हारकर यहां पहुंच रही शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया की नजरें यहां जोरदार कमबैक करने पर होगी। हालांकि उनके लिए यह चुनौती आसान नहीं होने वाली है। भारत आज तक एजबेस्टन के इस मैदान पर मेजबानों को नहीं हरा पाया है, वहीं रिपोर्ट्स हैं कि टीम को अपने मुख्य हथियार जसप्रीत बुमराह की सेवाओं से वंचित रहना पड़ सकता है क्योंकि टीम मैनेजमेंट उन्हें दूसरे टेस्ट से आराम देने का विचार कर रही है। हालांकि पहले और दूसरे टेस्ट के बीच 7 दिनों का अंतर है, मगर टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड का पूरा ध्यान रखना चाहते हैं।

6) कोई नहीं ट्रेविस हेड के टक्कर में, WTC में 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से रौंदा। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बारबाडोस में खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया। पहली पारी में दोनों ही टीमें 200 के अंदर ही ऑलआउट हो गई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 300 से अधिक रन बनाकर अपनी जीत पक्की कर ली थी। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी ने मैच का नतीजा बदलने में अहम भूमिका निभाई , जिसके कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला। ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अर्धशतक लगाकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 10 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

7) जल्द ही हो सकती है स्टीव स्मिथ की वापसी, पैट कमिंस ने दिया बड़ा हिंट; अंगुली में लगी थी भयंकर चोट

ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से हराया। मैच के दौरान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण विंडीज टीम मैच हार गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के बिना खेलने उतरी थी। स्मिथ चोटिल थे, जबकि लाबुशेन खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा है कि स्मिथ अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं। स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में स्लिप पर क्षेत्ररक्षण के दौरान चोट लगी थी। टेम्बा बावुना का तेज कैच लपकने के प्रयास मे स्मिथ चोट खा बैठे थे।

8) टीम इंडिया ने पहले टी20 में निकाला इंग्लैंड का कचूमर, मंधाना लाईं ‘शतकीय बवंडर’, चरणी ने मारा ‘घातक चौका’

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है। भारत ने शनिवार को इंग्लैंड का पहले टी20 मैच में कचूमर निकाला और 97 रनों से विजयी परचम फहराया। यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर स्मृति मंधाना (112) का ‘शतकीय बवंडर’ आया, जिससे भारत ने 211 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान इंग्लैंड टीम 14.5 ओवर में 113 रनों पर ऑलआउट हो गई। स्पिनर श्री चरणी ने ‘घातक चौका’ मारा। उन्होंने 3.5 ओवर में महज 12 रन देकर चार विकेट चटकाए। यह 20 वर्षीय चरणी का सबसे छोटे फॉर्मेट में डेब्यू मैच था। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान नैट साइवर-ब्रंट (42 गेंदों में 66 रन) ने बनाए।

9) खराब अंपायरिंग पर भड़के वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज, अंपायरों को सजा देने की मांग की

वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान खराब अंपायरिंग से नाखुश हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोस्टन चेज ने अंपायरों के लिए जुर्माना लगाने की मांग की। बारबाडोस में हुए मुकाबले के दौरान कई विवादास्पद फैसले उनके खिलाफ गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 159 रनों से हराया था। पहला मैच गंवाने के बाद रोस्टन चेज ने विवादास्पद निर्णयों की आलोचना की। वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि अंपायरों को उनके गलत निर्णयों के लिए सजा का सामना करना चाहिए। क्योंकि एक फैसला किसी खिलाड़ी का करियर बना या खराब कर सकता है। उन्होंने बताया कि जब खिलाड़ी आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिलती है और उन्होंने अंपायरों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार करने की मांग की।

আরো ताजा खबर

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम 

WI vs PAK 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 12 अगस्त को दोनों टीमों के...

महिला वर्ल्ड कप से पहले दीप्ति शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, पढ़ें बड़ी खबर

Deepti Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, शानदार उछाल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में...

Women’s ODI World Cup 2025: चिन्नास्वामी में नहीं गूंजेगी वर्ल्ड कप की धूम, कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

Siddaramaiah, Karnataka CM (Image Credit Twitter X)कर्नाटक के सीएम ने बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के किसी भी मुकाबले की मेजबानी की...

‘क्या वह 10 या 12 साल तक ऐसा कर पाएंगे?’ जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर कपिल देव

Kapil dev and Jasprit bumrah (Image Credit- Twitter X)अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ भारत के, बल्कि विश्व के चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं। हालांकि, हाल के दिनों में...