Skip to main content

ताजा खबर

28 जनवरी, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. WPL 2026: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात जायंट्स ने 3 रन से हराया

महिला प्रीमियर लीग के जारी चौथे सीजन का 17वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में जायंट्स ने 3 रन से जीत दर्ज कर, प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 174 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 171 रन ही बना पाई।

2. SL vs ENG: श्रीलंका को तीसरे वनडे में 53 रनों से हराकर, इंग्लैंड ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

इंग्लैंड इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने 53 रनों से जीत हासिल कर, तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 357 रन बनाए, लेकिन श्रीलंका इस टारगेट का पीछा करते हुए 46.4 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई।

3. ICC U19 WC 2026: भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दर्ज की 204 रनों से बड़ी जीत

जिम्बाब्वे में जारी आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में सुपर सिक्स ग्रुप 2 में भारत का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। बुलावायो की क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम ने 204 रनों के बड़े अंतर से एक बड़ी जीत हासिल की है। विहान मल्होत्रा (109*) की शतकीय पारी की मदद से भारत ने 353 रनों का लक्ष्य जिम्बाब्वे के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन जिम्बाब्वे 37.4 ओवरों में 148 रनों पर ही ढेर हो गई।

4. SA vs WI: पहले टी20 में साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से वेस्टइंडीज को रौंदा

वेस्टइंडीज टीम इस समय तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर है। तो वहीं, इस सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को दोनों टीमों के बीच पार्ल के बोलेंड पार्क मैदान पर खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 174 रनों का लक्ष्य, साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए रखा, लेकिन इसके बाद साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

5. SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल

श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। 27 जनवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ब्रूक ने सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 136 रन बनाए और इंग्लैंड को 50 ओवर में 357/3 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

अपना शतक पूरा करने के बाद हैरी ब्रूक ने बेहद खास अंदाज में जश्न मनाया। उन्होंने दोनों दस्ताने उतारे, हाथ ऊपर उठाए और फिर दोनों मुक्कों को आपस में टकराया। यह जश्न WWE के दिग्गज रेसलर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के मशहूर सेलिब्रेशन की याद दिलाने वाला था। ब्रूक का यह अंदाज स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया।

6. IND vs NZ: अभिषेक शर्मा के आगे फेल कीवी प्लान, जैकब ओरम ने तारीफ के बांधे पुल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज में युवा ओपनर अभिषेक शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींच लिया है। उनकी शानदार फॉर्म ने न्यूजीलैंड की टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी कोच जैकब ओरम ने भी साफ शब्दों में स्वीकार किया है कि अभिषेक शर्मा की बल्लेबाजी में कोई बड़ी कमजोरी ढूंढना बहुत मुश्किल है।

चौथे टी20 मैच से पहले जैकब ओरम ने कहा कि अभिषेक के खिलाफ गेंदबाज़ी करना बेहद कठिन हो गया है। उन्होंने बताया कि पहले तो उसकी कोई साफ कमजोरी दिखाई नहीं देती और अगर कोई योजना बनाई भी जाए, तो दबाव में उसे सही तरह से लागू करना आसान नहीं होता।

7. T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले फिर चढ़ा पारा, ICC से बांग्लादेशी मीडिया को नहीं मिला ग्रीन सिग्नल

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले एक बड़ा विवाद सामने आया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बांग्लादेश के पत्रकारों को मीडिया एक्रिडिटेशन (मान्यता) देने से इनकार कर दिया है, जिसके बाद बांग्लादेशी मीडिया जगत में नाराजगी और चिंता का माहौल है। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, लेकिन अब मीडिया एक्सेस को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक भी पत्रकार को भारत या श्रीलंका में होने वाले मुकाबलों को कवर करने की अनुमति नहीं दी गई।

8. पाकिस्तान क्यों नहीं कर सकता है T20 World Cup 2026 का बायकाॅट? जाने बड़ी वजह सिर्फ यहां

आईसीसी के हर बड़े टूर्नामेंट से पहले सभी फुल मेंबर बोर्ड एक टूर्नामेंट पार्टिसिपेशन एग्रीमेंट (TPA) पर दस्तखत करते हैं। यह कोई औपचारिक कागज नहीं, बल्कि कानूनी रूप से बाध्यकारी काॅन्ट्रैक्ट होता है। अगर पाकिस्तान आखिरी समय पर टी20 वर्ल्ड कप खेलने से पीछे हटता है, तो इसे सीधा-सीधा कॉन्ट्रैक्ट तोड़ना माना जाएगा।

परिणामस्वरूप आईसीसी पाकिस्तान का सालाना रेवेन्यू शेयर रोक सकता है, जो करीब 34–35 मिलियन डॉलर का है। इस वजह से पहले से आर्थिक संकट झेल रहे पीसीबी के लिए यह झटका बहुत बड़ा साबित हो सकता है। यह एक बड़ी वजह है, जिसकी वजह से पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप से बायकाॅट नहीं कर पाएगा।

আরো ताजा खबर

‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़ 

Rahul Dravid (Image Credit- Twitter X) पूर्व भारतीय क्रिकेटर व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने हाल में ही माॅर्डन डे टेस्ट क्रिकेट को लेकर अपने विचार रखे हैं। द्रविड़ ने...

‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर 

Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X) हाल में ही पूर्व भारतीय कप्तान व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर आईसीसी की टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप...

IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?

IND vs NZ (Image Credit- Twitter X) विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज 28 जनवरी,...

SL vs ENG: शतक के बाद हैरी ब्रूक का WWE स्टाइल सेलेब्रेशन वायरल, बीच मैदान की स्टीव ऑस्टिन की नकल

Harry Brook (Image credit Twitter – X) श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।...