

1. SA vs WI: ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने पार्ल में 1-0 की बढ़त बनाई
साउथ अफ्रीका ने पार्ल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टी20आई में जॉर्ज लिंडे की तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी और टॉप तीन बल्लेबाजों की बेहतरीन बैटिंग की बदौलत नौ विकेट से बड़ी जीत हासिल की। लिंडे के 25 रन देकर 3 विकेट और केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश के दो-दो विकेट की मदद से वेस्ट इंडीज को 173/7 पर रोक दिया गया, जिसमें शिमरोन हेटमायर ने मेहमान टीम के लिए सबसे ज्यादा 48 रन बनाए।
एडेन मार्करम की 47 गेंदों में 86* रन की पारी, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल थे। कप्तान का साथ लुहान-ड्रे प्रिटोरियस (28 गेंदों में 44) और रयान रिकेल्टन (32 गेंदों में 40*) ने दिया, जिससे साउथ अफ्रीका ने 17.5 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
2. WPL 2026: जेमिमा रोड्रिग्स पर GG के खिलाफ हार में धीमी ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर मंगलवार (27 जनवरी) को वडोदरा के BCA स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली हार के दौरान धीमी ओवर-रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। यह जेमिमा का पहला ओवर-रेट अपराध था, जिसके कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा।
3. WPL 2026: UPW ने लिचफील्ड की जगह एमी जोन्स को टीम में शामिल किया
यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के बाकी मैचों के लिए फोएबे लिचफील्ड की जगह एमी जोन्स को चोटिल खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है। लिचफील्ड, जो इस सीजन में UPW की बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रही हैं, ने चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने से पहले छह मैचों में 243 रन बनाए थे। उनका बाहर होना UPW के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि लीग अपने आखिरी दौर में पहुंच रही है।
4. ‘उन्हें आसान ग्रुप में रखें ताकि वे क्वालीफाई कर सकें’ टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से नाखुश हैं गावस्कर
स्पोर्टस्टार में लिखे अपने एक काॅलम में गावस्कर ने कहा- “हाल के विश्व कपों की तरह, भारत और पाकिस्तान को न केवल एक ही ग्रुप में रखा गया है, ताकि इन पारंपरिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच कम से कम एक मुकाबला सुनिश्चित हो सके, बल्कि उन्हें अगले दौर में क्वालीफाई करने के लिए हमेशा की तरह एक आसान ग्रुप में भी रखा गया है। इसलिए असली मुकाबला टूर्नामेंट के अगले चरण से शुरू हो सकता है।”
गावस्कर ने आगे कहा- “हमने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में देखा था जब अमेरिका और वेस्टइंडीज सह-मेजबान थे और अमेरिका ने पाकिस्तान को हराया था। तब से लेकर अब तक, मेजर लीग क्रिकेट में दुनिया के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने और अनुभव प्राप्त करने से अमेरिका के खेल में सुधार हुआ है।”
5. IND vs NZ 4th T20: जानें कैसा रहेगा विशाखापत्तनम में पिच का मिजाज, क्या गेंदबाजों को मिलेगी मदद या बल्लेबाज फिर बरसेंगे?
विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रहने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने का भरपूर आनंद उठा सकेंगे। 2023 में खेले गए पिछले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भी रनों की बारिश हुई थी, जिसमें 400 से अधिक रन बने थे और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने सफलतापूर्वक हासिल कर लिया था। मुकाबले में टाॅस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
6. ‘टेस्ट सीरीज तैयारी के लिए मेरे पास पूरा एक महीना होता था’ माॅर्डन डे क्रिकेट में रेड बाॅल क्रिकेट के चैलेंज पर बोले राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने हाल में ही माॅर्डन डे टेस्ट क्रिकेट को लेकर ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा- कई बार ऐसा होता था कि हमें टेस्ट मैच से तीन-चार दिन पहले ही इसकी जानकारी मिलती थी, और फिर जब हम टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू करते थे, तब अगर आप देखें कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों ने आखिरी बार लाल गेंद कब खेली थी, तो शायद चार या पांच महीने पहले की बात होगी।
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा- यह वाकई एक चुनौती बन गया है कि आप उन स्किल्स को विकसित करने के लिए समय कैसे निकालें जो कठिन हैं। टर्निंग पिचों पर खेलना, या सीमिंग विकेटों पर खेलना, टेस्ट मैच में घंटों तक लगातार खेलना आसान नहीं है। इसके लिए स्पेशल स्किल की आवश्यकता होती है। हमारे समय में तैयारी करने के लिए पूरा 1 महीना होता था।
7. T20 World Cup 2026: इयोन मॉर्गन ने इस टीम को बताया नंबर-1 दावेदार, दो बार के चैंपियंस को किया नजरअंदाज
“मुझे लगता है कि इंडिया सबसे बड़ी फेवरेट है। घरेलू हालात, अगर वे आखिर तक जाते हैं तो उन्हें इंडिया से बाहर कोई मैच नहीं खेलना पड़ेगा। जब आप टी20 और यह कितना अनप्रेडिक्टेबल हो सकता है, इसके बारे में सोचते हैं, तो आप टूर्नामेंट में जाने से पहले इस अनिश्चितता को खत्म करना चाहते हैं कि क्या हो सकता है। इसका मतलब है टॉप-ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज, मिडिल-ऑर्डर के बल्लेबाज जो धीमी विकेट पर स्पिन खेलते हैं और पावर हिटर भी हैं, स्पिनर जो दोनों तरफ गेंद घुमाते हैं, आदर्श रूप से कम से कम एक रिस्ट स्पिनर, और फिर वेरिएशन वाले तेज गेंदबाज, लेफ्ट-आर्म, राइट-आर्म, जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकें,” मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के जरिए शेयर किया।
8. अगले सीजन में सौरव गांगुली की SA20 में वापसी पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का साफ आकलन
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का प्रिटोरिया कैपिटल्स के हेड कोच के तौर पर पहला सीज़न काफी शानदार रहा, उन्होंने टीम को फाइनल तक पहुंचाया। दो निराशाजनक सीजन के बाद, कैपिटल्स फाइनल में पहुंची, जहां उन्हें टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम – सनराइजर्स ईस्टर्न केप से हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, SA20 कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने रेनबो नेशन में हेड कोच के तौर पर अपने पहले सीजन में गांगुली के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने इस दिग्गज बल्लेबाज की प्रिटोरिया-बेस्ड फ्रेंचाइजी में जीतने की मानसिकता वापस लाने के लिए सराहना की।
IND vs NZ 2026, 4th T20I: भारत ने पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है, ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह टीम में आए हैं
IND vs NZ: जानें न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथा टी20 मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं ईशान किशन?
Moeen Ali ने लिया यू-टर्न! रिटायरमेंट वापस लेकर यॉर्कशायर से किया काउंटी अनुबंध, हंड्रेड में भी खेलेंगे
SM Trends: 28 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

