Skip to main content

ताजा खबर

28 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

28 अप्रैल Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News (Photo Source: X)

1. ‘यह एंटरटेनमेंट का टॉपिक नहीं है’: संजना गणेशन ने बेटे अंगद के बारे में अनुचित टिप्पणियों के बाद ट्रोलर्स को फटकार लगाई

संजना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है। जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं, क्योंकि इंटरनेट एक घृणित और घिनौनी जगह है और मैं एक बच्चे को कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में लाने के निहितार्थों को पूरी तरह समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं वहां जसप्रीत का समर्थन करने के लिए थे और कुछ नहीं।” (पढ़ें पूरी खबर)

2. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आईपीएल 2025 में आरसीबी से हार के बाद अक्षर पटेल और दिल्ली कैपिटल्स की रणनीति पर सवाल उठाए

अनिल कुंबले ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा, “मुझे नहीं पता [दिल्ली कैपिटल्स क्या सोच रहे थे]। जब आपके पास अंतिम दो ओवरों में 18-19 रन बचाने के लिए होते हैं, तो आप 19वां ओवर अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को देते हैं, ताकि वह मैच को अंत तक ले जाए। मुझे आश्चर्य हुआ कि उन्होंने गेंद मुकेश को दी, स्टार्क को नहीं। नतीजा वही हो सकता था, लेकिन इरादा गलत था” (पढ़ें पूरी खबर)

3. क्रुणाल पांड्या ने 9 साल बाद आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक लगाने का श्रेय विराट कोहली को दिया

मैच के बाद, क्रुणाल पांड्या ने अपनी पारी का श्रेय कोहली को दिया और कहा, “विराट की ऊर्जा बहुत संक्रामक है। यह आप तक भी पहुंचती है। वह लगातार मेरा समर्थन कर रहे थे और मुझे आगे बढ़ा रहे थे। इसलिए मुझे लगता है कि मैं अपनी पारी के लिए भी उन्हें बहुत श्रेय दूंगा, जहां उन्होंने मेरा समर्थन किया।” (पढ़ें पूरी खबर)

4. “लोग टी20 में साझेदारी बनाने के महत्व को भूल रहे हैं…”, विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने कहा कि लोग आज के समय में साझेदारी बनाने या पारी को आगे बढ़ाने के महत्व को भूल रहे हैं। उन्होंने बताया कि आप पहली ही गेंद पर आकर शॉट नहीं मार सकते। क्रीज पर बने रहने के लिए आपको सिंगल और डबल्स लेने की भी जरूरत होती है। (पढ़ें पूरी खबर)

5. राजस्थान रॉयल्स टीम के प्रदर्शन से नाखुश है आकाश चोपड़ा, गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच से पहले रखा अपना पक्ष

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होंने कहा कि,’राजस्थान अब बाहर हो चुकी है। अगर वह यह मैच हार जाती है तो सभी तरीके से वह बाहर हो जाएगी। उनके लिए अब प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना बहुत ही जरूरी हो गया है। टीम को इस मैच में शानदार प्रदर्शन करना होगा लेकिन वह यहां पर क्या कर रही है इसका उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है। राजस्थान को अब अगर रिजल्ट को अपने पक्ष में लाना है तो यहां से बेहतरीन क्रिकेट खेलना होगा। यही नहीं उन्हें किस्मत का भी साथ चाहिए। पिछले कुछ समय से राजस्थान ने इतना खराब प्रदर्शन कभी नहीं किया है। नीलामी में भी वह बेहतरीन टीम नजर आ रही थी फिर एकदम से क्या हो गया है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

6. ऐसा लगता है कि इस समय ऋषभ पंत की मानसिक स्थिति सही नहीं है: MI के खिलाफ हार के बाद आकाश चोपड़ा ने दिया LSG कप्तान को लेकर बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा कि,’सबसे बड़ी कहानी ऋषभ पंत की है। आप क्या कर रहे हैं? उन्होंने पहली गेंद पर चौका जड़ा और फिर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में दूसरी गेंद पर आउट हो गए। ऋषभ पंत हमेशा ऐसे ही शॉट लगाते हैं लेकिन इस सीजन में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। इस साल वह बिल्कुल भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। ऋषभ टैलेंटेड खिलाड़ी है। मुझे ऐसा लगता है कि वह इस समय सही मानसिक स्थिति पर नहीं है। यह मैं उनकी बल्लेबाजी को लेकर कह रहा हूं।’ (पढ़ें पूरी खबर)

7. आरसीबी के डायरेक्टर भी हो गए हैं क्रुणाल पांड्या के फैन, डीसी के खिलाफ मैच के बाद धाकड़ ऑलराउंडर की जमकर प्रशंसा की 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरसीबी के डायरेक्टर ने कहा कि,’क्रुणाल पांड्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। ‌उन्होंने विराट कोहली के साथ बेहतरीन साझेदारी की। जब वह सेट हो गए तब उन्होंने आक्रामक क्रिकेट खेला। क्रुणाल पांड्या के पास काफी अनुभव है। पहली पारी के खत्म होने के बाद मैंने उनसे बातचीत की थी और वह खेल को लेकर काफी जुनून के साथ अपना पक्ष रख रहे थे। उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया। मेगा ऑक्शन में हम यही चाहते थे कि हमारी बल्लेबाजी की गहराई और हो। हम नंबर 7 या 8 तक अपने बल्लेबाजी ऑर्डर को रखना चाहते थे। ‌आज क्रुणाल पांड्या का दिन था और उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह से भुनाया।’ (पढ़ें पूरी खबर)

8. ऋषभ पंत और लखनऊ के खिलाड़ियों पर आईपीएल 2025 में दूसरी बार स्लो-ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना ठोका गया

आईपीएल के बयान में कहा गया, “चूंकि यह आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा।” (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

SM Trends: 13 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

Rajiv Shukla and Sachin Tendulkar (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में आज 13 जुलाई को तीसरे दिन का खेल जारी है।...

Zimbabwe T20 Tri-Series: जिम्बाब्वे के खिलाफ ट्राई सीरीज में फिन एलन को रिप्लेस करेंगे डेवाॅन काॅन्वे

Devon Conway (Image Credit- Twitter X)जिम्बाब्वे में 14 जुलाई से ट्राई सीरीज शुरू होने वाली है, जिसमें न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका भाग ले रहे हैं। इस सीरीज में खेलने...

ENG vs IND 2025: ‘अपना रिएक्शन टाइम सुधारने के लिए F1 कोचेस के साथ किया काम’ लॉर्ड्स टेस्ट में शतक के बाद KL Rahul

KL Rahul (image via X)केएल राहुल को शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करना बहुत पसंद है, और सीरीज में अपने दूसरे शतक के बाद, इस बेहतरीन भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बताया...

“बैजबॉल नहीं खेल सकता इंग्लैंड” तीसरे टेस्ट के चौथे दिन से पहले इंग्लैंड के एप्रोच पर संजय मांजरेकर की राय

IND vs ENG (image via ICC X handle)पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी पारंपरिक ‘बैजबॉल’ बल्लेबाजी शैली से नहीं...