Skip to main content

ताजा खबर

22 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से

Photo Source: X/Getty
Photo Source: X/Getty

1) ‘उसने मुझे प्यारी सी कहानी सुनाई…’- सूर्यकुमार यादव ने POTM अवॉर्ड किया खास शख्स को डेडिकेट

सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा, “अब 13 मैच हो चुके हैं। मेरी पत्नी ने आज मुझे एक प्यारी कहानी सुनाई। उसने कहा कि तुम्हें मैन ऑफ द मैच के अलावा सभी अवॉर्ड जीते हैं। आज का यह अवॉर्ड खास है। टीम के दृष्टिकोण से यह पारी महत्वपूर्ण थी, और यह ट्रॉफी भी उसके (पत्नी) लिए है। वह ऐसे पलों का इंतजार करती है और हम जाहिर तौर पर इसका जश्न मनाते हैं, इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “एक बल्लेबाज का अंत तक बल्लेबाजी करना महत्वपूर्ण था। हम जानते थे कि कहीं न कहीं 15-20 रन का एक ओवर था, इसलिए हमें अंत तक इंतजार करना था। जिस तरह से नमन ने आकर मेरे साथ अपनी ऊर्जा साझा की, वह भी एक महत्वपूर्ण मोड़ था।”

2) मुकेश कुमार पर BCCI ने की कड़ी कार्रवाई, जुर्माना सहित दिया एक डिमेरिट पॉइंट

आईपीएल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘मुकेश कुमार ने आर्टिकल 2.2 के तहत लेवल 1 का गुनाह (मैच के दौरान क्रिकेट उपकरणों, कपड़ों, ग्राउंड इक्विपमेंट या फिटिंग का दुरुपयोग) स्वीकार कर लिया है। उन्होंने मैच रेफरी की सजा को कबूल किया है।’ आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के मामले में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है। मुकेश कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में दो विकेट लिए और 2/48 के आंकड़े दर्ज किए, लेकिन उनका अंतिम ओवर महंगा साबित हुआ। उस ओवर में नमन धीर ने उनके खिलाफ दो चौके और दो छक्के लगाए। मुंबई ने कुल 180/5 रन बनाए और वानखेड़े की मुश्किल सतह पर डीसी पूरी तरह से बिखर गई और मैच उनके हाथ से निकल गया।

3) VIDEO: IPL में पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा नजारा, छाता लेकर POTM अवॉर्ड लेने पहुंचे SKY

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे। उन्हें शानदार पारी के लिए POTM अवॉर्ड दिया गया। वह अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने छाता लेकर पहुंचे। दरअसल, बुधवार 21 मई को मुंबई में बारिश का तगड़ा साया था, हालाकि मैच के दौरान बारिश ने कोई खलल नहीं डाला। लेकिन जब पोस्ट मैच प्रजेंटेशन का समय आया उस वक्त मुंबई में तेज बारिश शुरू हो गई। हार्दिक पांड्या इंटरव्यू को बीच में छोड़कर भागे, मगर सूर्यकुमार यादव अपना प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड लेने छाते के साथ पहुंचे। इस दौरान SKY ने प्रजेंटेटर हर्षा भोगले को भी भीगने से बचाया।

4) दिल्ली कैपिटल्स की बदकिस्मती देखिए; IPL 2025 में जबरदस्त शुरुआत के बाद ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को 59 रन की हार के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आईपीएल इतिहास में आज तक जो नहीं हुआ था, दिल्ली कैपिटल्स की बदकिस्मती ने उससे करवा दिया। वह पहली ऐसी टीम बन गई है जो शुरुआती 4 मुकाबलों में जीत के बावजूद प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। बुधवार को मुंबई बनाम दिल्ली का मैच एक तरह का वर्चुअल क्वार्टर फाइनल था। इसमें MI ने जीत हासिल कर प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया और दिल्ली कैपिटल्स की अगले चरण से छुट्टी हो गई।

5) इतिहास रचने की दहलीज पर सूर्यकुमार यादव, DC के खिलाफ की इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार, 21 मई की शाम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही 25 रन का आंकड़ा पार किया तो उन्होंने बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। यह रिकॉर्ड है टी20 क्रिकेट में लगातार सबसे अधिक पारियों में 25 से अधिक रन बनाने का। सूर्या ने यह कारनामा 13वीं बार किया है। उनसे पहले इस लिस्ट के टॉप पर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान टेंबा बावूमा थे, जिन्होंने 2019-20 में ऐसा किया था। अब यह भारतीय बल्लेबाज इतिहास रचने की दहलीज पर है।

6) IPL 2025 प्लेऑफ की 4 टीमें हुई कन्फर्म फिर भी साफ नहीं हो पाया शेड्यूल, जानें क्या है वजह

प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली मुंबई इंडियंस का लीग स्टेज का अभी एक मैच बाकी है, जबकि गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को 2-2 मैच और खेलने हैं। प्लेऑफ की दौड़ जरूर अब खत्म हो चुकी है, मगर टॉप-2 की जंग अभी भी जारी है। मुंबई अपना आखिरी मैच जीतकर अधिकतम 18 अंकों तक पहुंच सकती है, मगर गुजरात के पास 22 और पंजाब व दिल्ली के पास अधिकतम 21-21 अंकों तक पहुंचने का मौका है। मौजूदा पॉइंट्स टेबल में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं आरसीबी 17 के साथ दूसरे पायदान पर। आरसीबी और पंजाब किंग्स के बराबर अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से बेंगलुरु आगे है।

7) सूर्यकुमार यादव नहीं…इस खिलाड़ी ने पलटा मुंबई इंडियंस के लिए मैच; जडेजा ने बताया कैसे

अजेय जडेजा ने जियोहॉटस्टर पर कहा, “वे जानते थे कि उन्हें क्या करना है, लेकिन उन्होंने अंत में खुद को बहुत अधिक छोड़ दिया था। फिर भी, ये दोनों अविश्वसनीय थे। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने एक असाधारण पारी खेली, लेकिन यह नमन धीर थे जिन्होंने वास्तव में मैच बदल दिया।” उन्होंने आगे कहा, “19वें ओवर में सूर्य को स्ट्राइक मिलने से पहले ही, नमन ने पहले ही लगातार तीन छक्के जड़ दिए थे – जिसमें पार्क के बाहर कुछ धीमी गेंदों पर छक्के भी शामिल थे। फिर, अंतिम ओवर में, सूर्य ने अपने ट्रेडमार्क शॉट से शुरुआत की और बस हावी हो गए। गेंदबाजों के पास उन दोनों का कोई जवाब नहीं था। आखिरी दो ओवरों में 48 रन बनाना – एक ऐसे मैच में जहां वे 18 ओवर के बाद केवल 130 तक पहुंचे थे – आपको सब कुछ बताता है। 280 रन के मैच में, दो में से 48 रन सामान्य लग सकते हैं, लेकिन यहां, इसने पूरी तरह से गति बदल दी। यही वह क्षण था जिसने खेल को पूरी तरह से बदल दिया।”

8) जसप्रीत बुमराह, सैंटनर का टीम में होना…मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया क्यों आसान हो जाता है उनका काम

MI vs DC मैच के बाद जब पांड्या से पूछा गया कि क्या बुमराह और सैंटनर का टीम में होना ‘लग्जरी’ है तो उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल। मैं जब चाहूं उन्हें गेंदबाजी के लिए लगा सकता हूं। वे इतने नियंत्रण और ‘परफेक्शन’ से अपना काम करते हैं जिससे मेरा काम आसान हो जाता है।’ उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में सोचा था कि 180 रन का स्कोर अच्छा होगा। लेकिन अब लग रहा है कि 160 रन तक पहुंचना बहुत अच्छा होता। लेकिन जिस तरह से नमन धीर और सूर्यकुमार ने पारी खत्म की, खासकर नमन ने जिस तरह से मुश्किल ट्रैक पर आकर हिट किया, वह शानदार था।’

9) ऑरेंज कैप के लिए आज साई सुदर्शन की होगी शुभमन गिल से जंग, प्रसिद्ध कृष्णा बचाना चाहेंगे नंबर-1 का ताज

गुजरात टाइटंस वर्सेस लखनऊ सुपर जाएंट्स आईपीएल 2025 का 64वां मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में मेजबान टीम की नजरें पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करने पर होगी। इसका दारोमदार टीम के दो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और साई सुदर्शन के कंधों पर रहेगा। हालांकि इस मैच के दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों के बीच अपनी एक जंग देखने को मिलेगी। यह जंग होगी ऑरेंज कैप रेस की। आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की रेस में गिल और सुदर्शन के बीच कांटे की टक्कर जारी है। देखना होगा कि आज कौन किससे आगे निकलता है। वहीं गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 का ताज बचाने पर होगी। जीटी का यह तेज गेंदबाज 21 विकेट के साथ आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर है। प्रसिद्ध कृष्णा की नजरें आज अपनी पोजिशन को मजबूत करने पर होगी। उनके अलावा नूर अहमद के नाम भी इतने ही विकेट हैं।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND: ओवल टेस्ट मैच में शुभमन गिल तोड़ सकते हैं ये 5 बड़े रिकाॅर्ड, गावस्कर-ब्रैडमैन निशाने पर 

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X)इंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से केनिंगटन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। सीरीज बचाने के लिहाज से यह...

IPL 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से KKR और हेड कोच चंद्रकांत पंडित के रास्ते हुए अलग, पढ़ें बड़ी खबर 

Chandrakant Pandit (Photo Source: Twitter)आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन की वजह से, हेड कोच चंद्रकांत पंडित और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अलग-अलग होने का फैसला किया है। इसके अलावा चार...

ENG vs IND 2025: ओवल टेस्ट मैच में डेब्यू कर सकते हैं अर्शदीप सिंह – रिपोर्ट्स 

Arshdeep Singh (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई...

29 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via X)1. ओवल पिच क्यूरेटर ने गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी; गंभीर ने पलटवार करते हुए कहा, ‘जाओ जिसे चाहो रिपोर्ट करो’...