
Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर Hardik Pandya टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद हद से ज्यादा इमोशनल हो गए थे, जहां ये खिलाड़ी कुछ देर के लिए मैदान पर ही फूट-फूटकर रोने लगा था। वहीं सब कुछ शांत होने के बाद पांड्या फिर से अपने पुराने टशन में लौट आए थे और उन्होंंने ट्रॉफी जीतने के बाद अपना एक पुराना जेस्चर भी किया।
आखिरी ओवर डाला था Hardik Pandya ने
जी हां, साउथ अफ्रीका के खिलाफ Hardik Pandya ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का आखिरी ओवर डाला था, इस आखिरी ओवर में अफ्रीका टीम को 16 रनों की दरकार थी मैच अपने नाम करने के लिए। लेकिन हार्दिक की धाकड़ गेंदबाजी के आगे अफ्रीका टीम के बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए और टीम इंडिया ने इस मैच को 7 रन से अपने नाम कर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीत ली। इस आखिरी ओवर में पांड्या ने सबसे पहले खतरनाक बल्लेबाज मिलर को आउट किया था और फिर रबाडा को चलता किया था।
Hardik Pandya ने पाकिस्तान को चिढ़ाया है इस जेस्चर के जरिए
*इस टी20 वर्ल्ड कप में Hardik ने कमाल का जेस्चर किया था शादाब को आउट कर।
*अब वैसा ही कुछ पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद किया है, वीडियो हुआ वायरल।
*वर्ल्ड कप की ट्रॉफी रखकर हार्दिक ने ऊपर किए कंधे, साथ ही बनाया अजीब चेहरा भी।
*वहीं फैन्स को पांड्या का ये अंदाज आया पसंद, सोशल मीडिया पर मिला खूब प्यार।
अरे ये क्या करने में लगे हैं उप-कप्तान Hardik Pandya
A post shared by ICC (@icc)
ऑलराउंडर ने खुद भी शेयर किया है एक खास वीडियो
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
जल्द मिलेगी इस खिलाड़ी को नई जिम्मेदारी
दूसरी ओर रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हिटमैन ने ये बड़ा ऐलान किया था। ऐसे में अब जल्द ही हार्दिक पांड्या को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसके तहत पांड्या को टीम इंंडिया का नया टी20 कप्तान बनाया जा सकते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार टी20 प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी की है और वो उसमें सफल साबित हुए हैं।
आईपीएल ऑक्शन से पहले राहुल चाहर का बड़ा बयान, कहा- ‘सीएसके मुझे सूट करेगी’
IPL 2026 Auction: कब शुरू होगा ऑक्शन, किसके पास कितना पैसा, स्ट्रीमिंग डिटेल्स और वे सभी चीजें को आपको पता होनी चाहिए
IND vs SA 2025: बची हुई साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर हो सकते हैं अक्षर पटेल- रिपोर्ट्स
15 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

