Skip to main content

ताजा खबर

21 साल, 188 टेस्ट, 704 विकेट…. लेकिन जेम्स एंडरसन नहीं तोड़ पाए ये 4 रिकॉर्ड

21 साल 188 टेस्ट 704 विकेट लेकिन जेम्स एंडरसन नहीं तोड़ पाए ये 4 रिकॉर्ड

James Anderson. (Image Source: Getty Images)

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 21 साल के लंबे करियर से अब संन्यास ले लिया है। इस दौरान उन्होंने 188 टेस्ट मैच खेले, 40 हजार से ज्यादा गेंदें फेंकी और 704 विकेट लिए। कोई भी तेज गेंदबाज सपने में भी इतना लंबा टेस्ट करियर नहीं सोच सकता, मगर इस चीज को सच इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज जेंम्स एंडरसन ने सही साबित करके दिखाया है।

एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा, यह वही मैदान है जहां एंडरसन ने पहली बार 2003 में इंग्लैंड के लिए रेड बॉल अपने हाथों में थामी थी। इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने आखिरी टेस्ट में भी पूरी जान झोंक दी और दोनों पारियों में मिलाकर कुल 4 विकेट चटकाए।

वैसे तो एंडरसन ने अपने करियर के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े और कुछ ऐसे रिकार्ड्स बनाए जिन्हें तोड़ना आज भी किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। मगर आज हम आपको उन 4 रिकॉर्ड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें ना तोड़ने का मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा। वो 4 रिकॉर्ड कौन से हैं आइए हम आपको बताते हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच

अपने 21 साल के लंबे टेस्ट करियर में जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट मैच खेले। वह वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे पायदान पर रहे। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। एंडरसन ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे लेकिन वो भी ऐसा नहीं कर पाए।

सचिन तेंदुलकर- 200
जेम्स एंडरसन- 188
रिकी पोंटिंग- 168
स्टीव वॉ- 168
स्टुअर्ट ब्रॉड- 167

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट

टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भी एंडरसन तीसरे पायदान पर रहे। बतौर तेज गेंदबाज वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, मगर ओवरऑल वह श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न से पीछे रह गए। एंडरसन के पास वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका था, मगर वह 4 विकेट से चूक गए।

मुथैया मुरलीधरन- 800
शेन वॉर्न- 708
जेम्स एंडरसन- 704
अनिल कुंबले- 619
स्टुअर्ट ब्रॉड- 604

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल

जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकटे में 704 विकेट जरूर चटकाए, मगर इस दौरान वो सिर्फ 32 बार पांच विकेट ले पाए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने के मामले में 7वें पायदान पर रहे।

मुथैया मुरलीधरन- 67
शेन वॉर्न- 37
रिचर्ड हार्डली- 36
रविचंद्रन अश्विन- 36
अनिल कुंबले- 35
रंगना हेराथ- 34
जेम्स एंडरसन- 32

एशेज में सबसे ज्यादा विकेट

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली एशेज सीरीज में भी एंडरसन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में 8वें पायदान पर रहे। एंडरसन ने अपने करियर में कुल 39 एशेज टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने सिर्फ 117 विकेट लिए। इस लिस्ट में सबसे टॉप पर शेन वॉर्न हैं।

शेन वॉर्न- 195
ग्लेन मैक्ग्रा- 157
स्टुअर्ट ब्रॉड- 153
ह्यूग ट्रम्बल- 141
डेनिस लिली- 128
इयान बॉथम- 128
बॉब विलिस- 123
जेम्स एंडरसन- 117

আরো ताजा खबर

IPL’s Clutch Players: टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने दबाव में किया शानदार प्रदर्शन

IPL’s clutch masters (Image credit Twitter – X) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे रोमांचक और लोकप्रिय टी20 लीग है, जहां मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरे होते...

आईसीसी ने पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर जमां पर ठोका जुर्माना, पढ़ें बड़ी खबर

Fakhar Zaman (Image Credit- Twitter/X) पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को 29 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ ट्राई-सीरीज के फाइनल के दौरान आईसीसी नियमों के लेवल 1 का उल्लंघन...

वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर

Vaibhav Suryavanshi (Image Credit- Twitter/X) 14 वर्षीय क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने 2025 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले व्यक्ति बनकर इतिहास रच दिया है। गूगल...

IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी

IPL players (Image credit Twitter – X) IPL 2026 की नीलामी पास आ रही है और सभी टीमें नए सीजन के लिए अपने स्क्वाॅड तैयार करने की योजनाएं बना रही...