
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
एक बार फिर से फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीद है, साथ ही फैन्स चाहते हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ICC ट्रॉफी का सूखा इस बार खत्म कर दे। इस बीच कप्तान का सोशल मीडिया पर एक बयान सामने आया है, जिसमें हिटमैन ने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बात की है और अपना सबसे खास पल शेयर किया है।
2 खिलाड़ी खेल रहे हैं अपना 9वां टी20 वर्ल्ड कप
जी हां, इस बार 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, वहीं 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो ये सभी टी20 वर्ल्ड खेले हैं। जहां इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का है, जो अपना 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। तो दूसरा नाम शाकिब अल हसन का है और वो भी अपना 9वां टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, तो डेविड वॉर्नर के करियर का ये 8वां टी20 वर्ल्ड कप है और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने करियर में कुल 7 टी20 वर्ल्ड कप खेले थे।
रोहित शर्मा को अचानक याद आया साल 2007 का टी20 वर्ल्ड कप
*पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक कुछ नहीं बदला, मैं हमेशा जीतना चाहता हूं-रोहित।
*हिटमैन बोले- टी20 वर्ल्ड कप को लेकर साल 2007 का पहला BOWL OUT दिमाग में आता है ।
*2007 में हम BOWL OUT का अभ्यास करते थे और टीम के सभी खिलाड़ी उसमें भाग लेते थे।
*कप्तान ने कहा की इतने साल हो गए खेलते हुए, लेकिन आज भी मैच से पहले नर्वस हो जात हूं।
इस वीडियो में काफी कुछ बोला है कप्तान रोहित शर्मा
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर भी हिटमैन ने दिया बयान
View this post on Instagram
A post shared by ICC (@icc)
बड़े मैच से पहले हिटमैन हो जाते हैं नर्वस
वहीं इस वीडियो में हिटमैन ने एक और बड़ा बयान दिया, उन्होंने कहा कि इतने साल खेलने के बाद भी मैं आज भी बड़े मैच से पहले नर्वस हो जाता हूं। आगे बोलते हुए कहा कि नर्वस होना अच्छी बात है, खिलाड़ी नर्वस तभी ही होता है जब उसे कुछ हासिल करना होता है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

