Skip to main content

ताजा खबर

19 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter/X)
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter/X)

1. बड़ी खबर! जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद अफगानिस्तान से होंगे अलग

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट टी20 विश्व कप 2026 के बाद टीम से अलग होने वाले हैं। ट्रॉट को जुलाई 2022 में अफगानिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था | उनके काम को देखते हुए दिसंबर 2024 में उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया था। अब ऐसा लगता है कि 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले मेगा इवेंट के समाप्त होने के बाद, ट्रॉट का अफगानिस्तान में लगभग चार साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा।

2. Ranji Trophy 2025-26: झारखंड ने तमिलनाडु को अपने पहले मैच में पारी व 114 रनों से दी मात

झारखंड ने तमिलनाडु के विरुद्ध चल रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले में उन्हें करारी शिकस्त दी। ईशान किशन के नेतृत्व में झारखंड ने 114 रनों से शानदार जीत के साथ इस प्रतियोगिता में मज़बूत शुरुआत की। कप्तान किशन ने अपने बल्ले से और ऋषव राज ने अपनी फिरकी के जादू से झारखंड की जीत सुनिश्चित की।

3. AUS vs IND: ‘रोहित-कोहली लीजेंड हैं, लेकिन हमारे खिलाफ कम रन बनाएं’ रो-को पर मिचेल मार्श की मजाकिया टिप्पणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी आठ मैचों की व्हाइट बॉल सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम वनडे कप्तान मिचेल मार्श ने एक मजेदार बयान दिया है। उन्होंने हंसी-हंसी में कहा कि उन्हें उम्मीद है रोहित शर्मा और विराट कोहली इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा रन नहीं बनाएंगे। हालांकि, उन्होंने दोनों भारतीय दिग्गजों को गेम के लीजेंड्स करार दिया, और कहा कि ऑस्ट्रेलियाई दर्शक उन्हें शायद आखिरी बार अपने मैदान पर खेलते देखेंगे।

4. Ashes 2025-26: एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड ने कसी कमर, डेविड सेकर को बनाया नया तेज गेंदबाजी कोच

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आगामी एशेज 2025-26 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर डेविड सेकर को नया तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। सेकर पहले भी इंग्लैंड टीम के साथ कई बार इस भूमिका में काम कर चुके हैं और उन्हें इंग्लिश क्रिकेट का अनुभवी चेहरा माना जाता है।

5. BAN vs WI: बांग्लादेश ने धमाकेदार गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को पहले ODI में 74 रनों से किया पराजित

18 अक्टूबर, शनिवार को 2025 को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच का आयोजन हुआ। मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। हालांकि, मैच में वेस्टइंडीज को मेजबान टीम के खिलाफ पहले वनडे में 74 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।

6. Ranji Trophy में अपने पहले मैच के जरिए मोहम्मद शमी ने सेलेक्टर्स को दिया करारा जबाव, जीता POTM अवाॅर्ड

मोहम्मद शमी ने उत्तराखंड के विरुद्ध अपने पहले रणजी मैच में शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए बंगाल को आठ विकेटों से जीत दिलाई। 35 वर्षीय मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 14.5 ओवर में 3/37 विकेट झटके और दूसरी पारी में 24.4 ओवरों में मात्र 38 रन ख़र्चते हुए 4 विकेटें झटकीं। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवाॅर्ड भी मिला।

7. AUS vs IND 2025 : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2025 के पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया। पर्थ की सतह पर सभी तेज़ गेंदबाज़ों को उछाल मिलेगा, वहीं बल्लेबाज़ों को रन बनाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। एक लम्बे अंतराल के बाद भारतीय जर्सी में विराट कोहली और रोहित शर्मा नज़र आएँगे |

8. AUS vs IND 2025 : नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार खेलते नज़र आएँगे एकदिवसीय क्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत 2025 के पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। भारतीय टीम के लिए टेस्ट और टी20आई क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने के बाद, अब 22 वर्षीय रेड्डी एकदिवसीय जर्सी में भी खेलते नज़र आएँगे। पर्थ की सतह पर रेड्डी की बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी असरदार रहेगी।

9. AUS vs IND 2025 : कोहली और रोहित की वापसी हुई फ़ीकी

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले एकदिवसीय मैच में, लम्बे अंतराल के बाद भारतीय जर्सी में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन फीका रहा। पर्थ की उछाल भरी पिच पर दोनों ही दिग्गज बल्लेबाज़ सस्ते में आउट हो गए। विराट कोहली जहाँ केवल शुन्य रन बनाकर पवेलियन लौटे, वहीं रोहित शर्मा भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 8 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय प्रशंसक इन दोनों स्टार बल्लेबाज़ों से जिस दमदार शुरुआत की उम्मीद कर रहे थे, वह पूरी नहीं हो पाई।

আরো ताजा खबर

IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड

IPL 2026 auction (Image credit Twitter – X) IPL 2026 का ऑक्शन नजदीक है और हमेशा की तरह इस बार भी कई बड़े नाम चर्चा में हैं। लेकिन IPL में...

13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. ‘पहले भी वाइस-कैप्टन को ड्रॉप किया गया है’ – पूर्व बल्लेबाज चाहते हैं कि भारत शुभमन गिल की जगह सैमसन को चुने...

‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह

Mitchell Starc (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने सितंबर 2025 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था। एक...

टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

PCB expresses displeasure as ICC omits Pakistan captain Salman Ali Agha from T20 World Cup ticket poster (image via X) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के इस फैसले से नाराज है...