
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)
1. IND vs SA: धुंध के कारण के भारत बनाम साउथ अफ्रीका चौथा टी20 मैच रद्द
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी20 मुकाबला बिना एक भी गेंद फेंके रद्द हो गया। वजह बनी घनी धुंध और स्मॉग, जिसने मैदान की विजिबिलिटी को पूरी तरह खत्म कर दिया। अंपायर्स द्वारा मैदान का 6 बार निरीक्षण करने पर भी मैच एक भी गेंद फेंके बिना ही रद्द हो गया।
2. 3 विदेशी खिलाड़ी जिन्हें पहली बार मिला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट
आईपीएल 2026 का मिनी-ऑक्शन मंगलवार, 16 दिसंबर को संपन्न हुआ। इस ऑक्शन में जहां कई बड़े और स्थापित खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी, वहीं कुछ ऐसे विदेशी खिलाड़ी भी रहे जिनके लिए यह पल बेहद खास बन गया। ये खिलाड़ी पहली बार आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने में सफल रहे, जो उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर माना जाता है। आइए नजर डालते हैं उन 3 विदेशी खिलाड़ियों पर, जिन्हें IPL 2026 में पहली बार खेलने का मौका मिला। 1. कूपर कॉनॉली, 2. जैकब डफी, 3. जैक एडवर्ड्स
3. IPL 2026: अश्विन का बड़ा बयान, KKR की कप्तानी पर अजिंक्य रहाणे को लेकर उठे सवाल
अश्विन ने कहा कि पिछले सीजन में रहाणे की कप्तानी में KKR का प्रदर्शन खास नहीं रहा। IPL 2025 में टीम 14 में से सिर्फ 5 मैच जीत पाई और अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही। इस दौरान रहाणे के कुछ फैसलों पर फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञों ने सवाल भी उठाए थे। इसी वजह से KKR मैनेजमेंट ने इस बार ऑक्शन में बड़े बदलावों के साथ उतरने का फैसला किया।
4. IPL 2026: ‘मजा आ रहा है भैया’ – CSK से ₹14.20 करोड़ मिलने पर वीर के साथ जश्न में डूबे रिंकू और यूपी के खिलाड़ी
आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन अबू धाबी में उत्तर प्रदेश के युवा क्रिकेटर प्रशांत वीर के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा। महज ₹30 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस अनकैप्ड खिलाड़ी को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने ₹14.20 करोड़ में खरीद लिया। यह पल न सिर्फ वीर के लिए बल्कि उनके साथ मौजूद हर साथी खिलाड़ी के लिए भावुक और ऐतिहासिक बन गया।
ऑक्शन के दौरान प्रशांत वीर अपने उत्तर प्रदेश के साथियों के साथ थे, जिनमें केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी शामिल थे। सभी खिलाड़ी मोबाइल फोन पर लाइव ऑक्शन देख रहे थे। जैसे-जैसे बोली बढ़ती गई, माहौल और भी रोमांचक होता गया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक अनकैप्ड खिलाड़ी इतनी बड़ी रकम तक पहुंच जाएगा।
5. IPL 2026: फिनिशर की भूमिका के लिए कूपर कॉनॉली बने पंजाब किंग्स की पहली पसंद – श्रेयस अय्यर
अय्यर के मुताबिक, कॉनॉली का टेम्परामेंट मजबूत है और वह आख़िरी ओवरों में रन बनाकर मैच खत्म करने का माद्दा रखते हैं, जो आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में बहुत अहम होता है। उन्होंने यह भी कहा कि टीम को उम्मीद नहीं थी कि कॉनॉली ₹3 करोड़ में मिल जाएंगे, क्योंकि उनका अनुमान इससे कहीं ज्यादा था।
6. ‘धोनी के मार्गदर्शन और भरोसे के लिए हमेशा आभारी’ – CSK छोड़ KKR में शामिल होने के बाद पथिराना का भावुक संदेश
KKR से जुड़ने के बाद पथिराना ने अपने पुराने फ्रेंचाइजी CSK के लिए इंस्टाग्राम पर दिल से लिखा गया नोट साझा किया। उन्होंने कहा कि 2022 से 2025 तक पीली जर्सी में बिताया गया हर पल उन्हें न सिर्फ एक बेहतर क्रिकेटर बल्कि एक बेहतर इंसान भी बनाता गया। 22 साल के पथिराना ने माना कि CSK ने उन्हें वो भरोसा और आत्मविश्वास दिया, जिसकी वजह से वह इस स्तर तक पहुंच सके।
7. 100 रुपए में मिल रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2026 के टिकट
आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने बुधवार ने ईडन गार्डन्स पर होने वाले मैचों की टिकट कीमतों की घोषणा की। इसमें लीग स्टेज और नाॅकआउट मैचों के लिए अलग-अलग प्राइस सिलैब रखे गए हैं। 100-100 रुपए में आप भारत के अलावा किसी भी टीम का ईडन गार्डन्स पर होने वाले मैच के लिए लीग स्टेज का टिकट खरीद सकते हैं।
8. AUS vs ENG: एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने तोड़ा ग्लेन मैक्ग्रा का ये बड़ा रिकाॅर्ड
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया है। बता दें कि खबर लिखे जाने तक लियोन ने इंग्लैंड की पहली पारी में दो विकेट झटकने के साथ ही पूर्व दिग्ग्ज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकाॅर्ड तोड़ा दिया है। इन विकेट्स के साथ अब लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। लियोन ने मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ दिया है।
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक
SMAT Final: फाइनल में 45 गेंदों में शतक जड़ने के साथ ही ईशान किशन ने रच दिया इतिहास, बना डाले ये रिकाॅर्ड
लखनऊ T20I रद्द होने के बाद BCCI सर्दियों में होने वाले मैचों की शेड्यूलिंग पर कर सकती है चर्चा

