
evening news headlines (image via X)
1. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप टीम से बाहर
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम से सीनियर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को बाहर कर दिया है। 17 सदस्यीय टीम का नेतृत्व सलमान आगा करेंगे।
गौरतलब है कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए यूएई में यूएई और अफगानिस्तान के खिलाफ एक ट्राई सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी। तो वहीं, पीसीबी ने एशिया कप के साथ-साथ इस ट्राई सीरीज के लिए भी एक ही टीम का चयन किया है। सलमान अली आघा को टीम की कमान सौंपी गई है। तो वहीं, मोहम्मद हारिस को विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
यूएई ट्राई सीरीज व एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफयान मोकिम। (पढ़ें पूरी खबर)
2. पाकिस्तानियों को लगता है “दुनिया के सारे मुसलमानो की जिम्मेदारी उनकी है”: इरफान पठान
इंटरव्यू में, इरफान ने पाकिस्तानियों पर अब तक का सबसे बेबाक हमला करते हुए कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे दुनिया की पूरी मुस्लिम आबादी की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है।
पठान ने द लल्लनटॉप से बातचीत में कहा, “एक तो पाकिस्तानियों को ना ये लगता है कि दुनिया के सारे जो मुसलमान हैं, उनकी जो जिम्मेदारी है, उन्होंने रख ली है।” (पढ़ें पूरी खबर)
3. इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग नहीं करेंगे एमएस धोनी, आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी वजह
बता दें कि हाल में ही अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से आकाश ने कहा- यह बहुत बड़ी बात है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी है। कोचिंग एक मुश्किल काम है।
कोचिंग आपको उतना ही व्यस्त रखती है जितना आप खेलते समय रखते थे, और कभी-कभी उससे भी ज्यादा। आपका एक परिवार है, और आप कहते हैं कि आपने जिंदगी भर यही काम किया है, आपने अपनी जिंदगी एक सूटकेस में गुजारी है, और अब आप वह काम नहीं करना चाहते। (पढ़ें पूरी खबर)
4. आईसीसी ने बॉब सिम्पसन के निधन पर दुख व्यक्त किया
आईसीसी अध्यक्ष श्री जय शाह ने एक बयान में सिम्पसन के योगदान की प्रशंसा की और कहा कि उन्हें लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
“बॉब सिम्पसन हमारे खेल के सच्चे महान खिलाड़ियों में से एक थे, और उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उनकी विरासत अपार है। एक खिलाड़ी, कप्तान और बाद में एक कोच के रूप में, उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को आकार दिया और वैश्विक खेल को प्रेरित किया।
“उन्होंने खिलाड़ियों की एक ऐसी पीढ़ी का मार्गदर्शन किया जो आगे चलकर अपने आप में महान खिलाड़ी बने, और उनका प्रभाव मैदान से कहीं आगे तक फैला हुआ था।
“अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की ओर से, मैं उनके परिवार, दोस्तों और पूरे क्रिकेट जगत के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। उनका निधन खेल के लिए एक बड़ी क्षति है, लेकिन उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा और संजोया जाएगा।” (पढ़ें पूरी खबर)
5. Asia Cup 2025: ‘कभी-कभी बहुत धीमा खेलते हैं’ – आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल पर दी अपनी राय
“अगर कोई चीज उन्हें रोक रही है, तो वह उनकी अपनी मानसिकता है। कभी-कभी उनके पैर बेड़ियों में जकड़े होते हैं, और जब मानसिकता सही होती है, तो वह खुलकर खेलते हैं। मुझे लगता है कि वह खेल में माहिर है। मुझे एक शॉट याद है, वह इंदौर के मैदान का था, और उन्होंने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का मारा, और मैं एकदम चौंक गया था। हालांकि, फिर आपको ऐसे शॉट भी मिलते हैं जब आपको लगता है कि उन्हें मारना चाहिए, लेकिन शायद उस समय उनकी सोच कुछ और होती है,” चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा। (पढ़ें पूरी खबर)
6. भारत को बदलने के लिए गंभीर का रोडमैप – रिपोर्ट
टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, गंभीर टी20 टीम की नई ब्रांडिंग करने के लिए दृढ़ हैं। चूंकि टीम को अक्सर समय के साथ तालमेल न बिठा पाने के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए माना जा रहा है कि गंभीर मुख्य रूप से इसी मुद्दे पर ध्यान देंगे।
“भारतीय क्रिकेट में चर्चा है कि वह एक साझा कल्चर बनाने के लिए जल्द ही सभी प्रारूपों के लिए कप्तान नियुक्त करना चाहेंगे। गंभीर अपने दृष्टिकोण को लेकर बहुत स्पष्ट रहे हैं। वह टी20 टीम की नई ब्रांडिंग करने के विचार के साथ आए हैं।
भारत पर अक्सर छोटे प्रारूप में समय के साथ तालमेल न बिठा पाने का आरोप लगाया जाता रहा है। गंभीर ने इस मुद्दे पर उन खिलाड़ियों को चुनने का फैसला किया है जिन्हें टी20 विशेषज्ञ कहा जा सकता है,” रिपोर्ट में कहा गया है। (पढ़ें पूरी खबर)
7. Asia Cup 2025: मोहम्मद कैफ ने चुनी भारतीय टीम, शुभमन गिल को बनाया बैकअप ओपनर
एशिया कप के लिए मोहम्मद कैफ की टीम इंडिया
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद सिराज। (पढ़ें पूरी खबर)
8. पूर्व इंग्लैंड स्टार ने प्रतिद्वंद्वी को हिला देने के लिए अपनाई अजीबोगरीब रणनीति: “कई दिनों तक नहीं किया ब्रश”
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर फिल टफनेल ने हाल ही में अपने साथी और पूर्व विकेटकीपर जैक रसेल के बारे में एक बेहद चौकाने वाला किस्सा सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे इंग्लिश विकेटकीपर मैच के दौरान विपक्षी बल्लेबाजों का ध्यान भटकाने के लिए एक ऐसी रणनीति अपनाते थे जिससे दर्शक हैरान रह जाते थे।
टफनेल ने खुलासा किया कि कैसे रसेल कई दिनों तक अपने दांत ब्रश नहीं करते थे, ताकि अपनी सांसों से विपक्षी बल्लेबाजों का ध्यान भटका सकें। टफनेल ने बीबीसी पर टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से बताया, “मेरे विकेटकीपर, जैक रसेल, कुछ दिनों तक अपने दांत ब्रश नहीं करते थे।” (पढ़ें पूरी खबर)
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

