Skip to main content

ताजा खबर

15 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Shubman Gill (Photo Source: X)

1) रिपोर्ट में दावा, टीम इंडिया पर फुल कंट्रोल चाहते हैं हेड कोच गंभीर

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद गौतम गंभीर युग की शुरुआत मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल भारत के नए टेस्ट कप्तान बनने की रेस में सबसे आगे हैं और उन्हें हेड कोच का समर्थन है। अब कथित तौर पर भारत के हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया की कार्यवाही पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट में सुपरस्टार कल्चर को खत्म करने के इरादे से आए थे। इसके साथ ही उनका उद्देश्य 10 सूत्रीय नियम लाना था, जिसके तहत सभी खिलाड़ियों को जब भी मौका मिले, तो घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। साथ ही किसी दौरे के दौरान खिलाड़ियों को खास तरीके से व्यवहार करना होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) IPL 2025: सभी टीमों के लिए खुशखबरी, BCCI ने खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को लेकर नए नियम किए लागू

आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, सभी फ्रेंचाइजी अस्थाई रूप से खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट को चुन सकते हैं। सभी टीमों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि यह अस्थाई रिप्लेसमेंट खिलाड़ी आगामी नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया जा सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि जैसे ही आईपीएल 2025 सीजन खत्म होगा जिन भी खिलाड़ियों को अस्थाई रूप से टीम में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है, वे वापस खिलाड़ियों के पूल में चले जाएंगे। (पढ़ें पूरी खबर)

3) टेस्ट रिटायरमेंट के बाद क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे?

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने क्रमश: 12 मई और 7 मई को अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। हालांकि, फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली बीसीसीआई के ग्रेड ए+ कैटेगरी में शामिल हैं, लेकिन अब उनके संन्यास के बाद इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या दोनों खिलाड़ी बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में अपना ग्रेड ए+ दर्जा बरकरार रख पाएंगे। इंडिया टुडे के अनुसार सैकिया ने कहा, ‘दोनों खिलाड़ी (विराट और रोहित) भारत के लिए खेल रहे हैं, तो उन्हें ए+ कैटेगरी में न रखने का सवाल ही क्यों? दोनों उसी ग्रेड में बने रहेंगे और उन्हें उस ग्रेड की सभी सुविधाएं मिलेंगी।’ (पढ़ें पूरी खबर)

4) दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने टीम को दिया ‘धोखा’, आईपीएल 2025 में नहीं खेलने का किया फैसला!

दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा दे दिया है। उन्होंने भारत लौटने से इनकार कर दिया है, जिसका मतलब है कि वह अब आईपीेल 2025 के बाकी सीजन में नहीं खेलेंगे। बता दें कि दिल्ली फ्रेंचाइजी ने मैकगर्क को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था। अब कैपिटल्स ने मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के रूप में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि इस सीजन में फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने 6 मैचों में ओपनिंग करते हुए कुल 55 रन बनाए। (पढ़ें पूरी खबर)

5) IPL 2025: GT के कप्तान शुभमन गिल ने शुरू किया अभ्यास, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों के लिए अभ्यास शुरू कर दिया है। थोड़े समय के लिए इस टूर्नामेंट को रोक दिया गया था लेकिन अब यह 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है।गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें शुभमन को नेट्स में जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया। यह वीडियो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का है। एक और वीडियो में सलामी बल्लेबाज अपने टीम के साथियों के साथ फुटबॉल खेलते हुए भी नजर आए। (पढ़ें पूरी खबर)

6) “उस पर कप्तानी मत थोपें”, शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाए जाने पर पूर्व क्रिकेटर का बड़ा बयान

रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान कौन होना चाहिए, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इस रेस में शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर है। इस बीच पूर्व क्रिकेटर क्रिस श्रीकांत ने इंग्लैंड दौरे और उसके बाद रोहित शर्मा की जगह जसप्रीत बुमराह को भारत का टेस्ट कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है। क्रिस श्रीकांत ने कहा कि, वह शुभमन गिल पर कप्तानी का दबाव नहीं डालना चाहेंगे, युवा बल्लेबाज को पहले टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करनी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

7) रवींद्र जडेजा ने टेस्ट किकेट में रचा बड़ा इतिहास, जैक्स कैलिस और कपिल देव को छोड़ा पीछे

आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर है। जडेजा इसी के साथ अब नंबर-1 पायदन पर लंबे समय तक रहने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रवींद्र जडेजा ने साल 2022 में 9 मार्च को जारी की गई आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर-1 पोजिशन हासिल की थी, जिसके बाद अब तक 1152 दिन होने के बाद भी उन्होंने पहले स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) बांग्लादेश के इस ऑलराउंडर ने ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड किया अपने नाम

आईसीसी ने आज यानी 14 मई को आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ (अप्रैल) 2025 के विजेता की घोषणा की है। बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने अवॉर्ड अपने नाम किया है। मेहदी हसन मिराज ने न्यूजीलैंड के बेन सियर्स और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी को हराया। बता दें कि, मेहदी हसन मिराज का यह पहला मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे बांग्लादेशी खिलाड़ी बने हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह…जेम्स एंडरसन का बड़ा दावा, क्या बोला इंग्लिश क्रिकेटर

भारत के दो महान क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। इस पर दुनिया भर के क्रिकेटर अपनी राय दे रहे हैं। इसी क्रम में इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भी बयान सामने आया है। एंडरसन का मानना है कि भारत के पास बेखौफ और आक्रामक क्रिकेट खेलने वाले अगली पीढ़ी के क्रिकेटर हैं। इन क्रिकेटरों में इतनी क्षमता है कि वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। यह भी बता दें कि इन दोनों का संन्यास ऐसे समय पर हुआ है, जब भारत को इंग्लैंड दौरे पर जाना है। 20 जून से शुरू होने वाले इस दौरे पर इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की सिरीज खेलनी है। यह टेस्ट सिरीज, नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-27 की शुरुआत भी होगी। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

13 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम WI vs...

WI vs PAK: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे में दर्ज की 202 रनों से बड़ी जीत, सीरीज को 2-1 से किया नाम 

WI vs PAK 3rd ODI (Image Credit- Twitter X)WI vs PAK: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज का आखिरी व निर्णायक मैच 12 अगस्त को दोनों टीमों के...

महिला वर्ल्ड कप से पहले दीप्ति शर्मा ने आईसीसी रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, पढ़ें बड़ी खबर

Deepti Sharma (Image Credit Twitter X)भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में, शानदार उछाल के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। ताजा रैंकिंग में...

Women’s ODI World Cup 2025: चिन्नास्वामी में नहीं गूंजेगी वर्ल्ड कप की धूम, कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला

Siddaramaiah, Karnataka CM (Image Credit Twitter X)कर्नाटक के सीएम ने बेंगलुरु के मशहूर एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 के किसी भी मुकाबले की मेजबानी की...