Skip to main content

ताजा खबर

15 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

15 मई Evening News Headlines आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Photo Source: X

1) दिल्ली कैपिटल्स में चुने जाने के बाद भी IPL खेलने नहीं पहुंचे मुस्तफिजुर रहमान, सामने आई चौंकाने वाली वजह

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए बॉर्डर टेंशन पर नजर रख रहा है। इसी वजह से आईपीएल भी स्थगित हुआ था। इसी बीच बीसीबी के एक टॉप ऑफिशियल ने क्रिकबज को बताया, “हम यह नहीं कह रहे हैं कि हम मुस्तफिजुर को आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेलने देंगे, लेकिन साथ ही, राष्ट्रीय प्रतिबद्धता नाम की भी एक चीज होती है और उसे इसे पूरा करना होगा। (पढ़ें पूरी खबर)

2) टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर दिखे रोहित शर्मा, MI ने शेयर किया खास पोस्ट

भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके ठीक बाद 12 मई को विराट कोहली ने भी खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया, जिसने क्रिकेट जगत को बड़ा झटका दिया। दोनों ही खिलाड़ी अब सिर्फ भारत के लिए वनडे फॉर्मेट और आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। इस बीच, हिटमैन रोहित शर्मा टेस्ट रिटायरमेंट के बाद पहली बार मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए दिखे, जिसकी तस्वीरें वायरल हो गई हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर तनाव के बाद आईपीएल 17 मई से दोबारा शुरू हो रहा है। इसलिए रोहित मुंबई इंडियंस की ओर से दमखम दिखाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘उन्हें BCCI से वो सपोर्ट नहीं मिला जो वह चाहते थे’- कोहली के संन्यास पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया और इस अचानक फैसले के पीछे कोई वजह भी नहीं बताई। भारत पहले से ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहा था और विराट कोहली ने उससे ठीक पहले इस प्रारूप से दूर जाने का फैसला किया। विराट के इस फैसले से दुनियाभर के क्रिकेटर हैरान हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ के अनुसार, कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारी कर रहे थे और उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी भाग लिया था, लेकिन उन्हें अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति से समर्थन नहीं मिला। कैफ का कहना है कि विराट कोहली तो इंग्लैंड दौरे की योजना बना रहे थे जो 20 जून से शुरू हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

4) RCB के लिए खुशखबरी… KKR के खिलाफ मैच से पहले टीम से जुड़े ये तीन धाकड़ विदेशी खिलाड़ी

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल के 18वें सीजन को हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सीजफायर की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच अभी स्थिति सामान्य हैं, जिसके बाद टूर्नामेंट को दोबारा शुरू किया जा रहा है। आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत के बाद पहला मैच 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु कैंप से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। रोमारियो शेफर्ड, लियम लिविंगस्टोन और लुंगी एन्गिडी बचे मुकाबलों के लिए आरसीबी कैंप से जुड़ चुके हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

5) वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला ने अपनी टीम की घोषणा की, इस अनुभवी खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड महिला टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। इस व्हाइट बॉल सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन मैच की टी20 और इतने ही मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हालांकि, इस सीरीज में इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को भाग लेते हुए देखा नहीं जाएगा। दरअसल, सोफी एक्लेस्टोन अपने घुटने की चोट से ठीक हो रही है, और इसी वजह से वह आगामी सीरीज में भाग नहीं ले पाएंगी।

टी20 टीम: नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), एमीली अर्लोट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीदर नाइट, पैज स्कोलफील्ड, लिंसे स्मिथ, इस्सी वोंग, डैनी वायट-हॉज

वनडे टीम: नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान), एलीस डेविडसन-रिचर्ड्स, एमीली आर्लोट, टैमी बियोमोंट, लॉरेन बेल, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, महिका गौर, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, हीदर नाइट, एम्मा लैम्ब, लिंसे स्मिथ (पढ़ें पूरी खबर)

6) IPL 2025: GT टीम के लिए खुशखबरी, जोस बटलर की जगह ले सकता है श्रीलंका का यह धाकड़ खिलाड़ी

आईपीएल 2025 17 मई से फिर से शुरू होने जा रहा है। दरअसल, भारत-पाकिस्तान तनाव की वजह से इस टूर्नामेंट को थोड़ी समय के लिए रोक दिया गया था। आईपीएल 2025 के फिर से शुरू होने से पहले गुजरात टाइटंस कैंप से बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर की जगह, श्रीलंका के विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस को गुजरात टाइटंस टीम से खेलते हुए देखा जा सकता है। अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बहुत जल्द फ्रेंचाइजी इसका ऐलान कर सकती है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) BCCI के सामने झुका साउथ अफ्रीकी बोर्ड, अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी 3 जून के बाद होगी

सीएसए के डायरेक्टर ऑफ नेशनल टीम एंड हाई परफॉर्मेंस Enoch Nkwe ने कहा कि, ‘यह व्यक्तिगत फैसला है और सभी खिलाड़ियों को वापस आकर अपने खेल को जारी रखना है। एक चीज हमने साफ कर दी है और आईपीएल और बीसीसीआई से भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के ओरिजिनल योजना को लेकर हम बातचीत कर रहे हैं। 26 मई को टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को वापस आना है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हमारे लिए सबसे ऊपर है।’ (पढ़ें पूरी खबर)

8) IPL 2025: “RCB को लियम लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 में…”, पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रही है। टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत है। लेकिन टीम के लिए आगे काफी मुश्किलें हैं। रोमारियो शेफर्ड और जैकब बैथेल जैसे खिलाड़ियों का नेशनल ड्यूटी के चलते प्लेऑफ स्टेज में खेल पाना मुश्किल हैं। दूसरी ओर, जोश हेजलवुड के टीम से जुड़ने को लेकर भी अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है। इस बीच, क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आरसीबी को प्लेऑफ स्टेज के दौरान मजबूरन इंग्लिश ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को प्लेइंग 11 में शामिल करना पड़ सकता है। (पढ़ें पूरी खबर)

9) VIDEO: नेट्स में खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं संजू सैमसन, IPL 2025 के बचे मुकाबलों में करेंगे RR की कप्तानी

सीजफायर की घोषणा के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर हालात सामान्य हैं, जिसके चलते आईपीएल 2025 को 17 मई से वापस से शुरू किया जा रहा है। जारी सीजन में राजस्थान रॉयल्स का अब तक का सफर किसी बुरे सपने की तरह है। कप्तान संजू सैमसन की इंजरी ने भी टीम को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। इस बीच, राजस्थान रॉयल्स कैंप से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। कप्तान संजू सैमसन नेट्स में जमकर बैटिंग करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

“एडम गिलक्रिस्ट से नही होनी चाहिए तुलना”, आर अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर कही बड़ी बात

Rishabh Pant and R Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय खिलाड़ी ऋषभ पंत को लेकर यह मानना है कि, उन्हें अब किसी...

ENG vs IND: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग 11 में शामिल करने पर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Ben Stokes and Jofra Archer (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की करीब चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आर्चर को जारी एंडरसन-तेंदुलकर...

ENG vs IND 2025: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में हैरी ब्रुक दोबारा शीर्ष पर, गिल और मुल्डर भी पहुंचे करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर

Harry Brook (Image Credit- Twitter X)इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही साथी खिलाड़ी जो रूट को पीछे छोड़ते हुए दोबारा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाज की लिस्ट में नंबर...

9 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

(Image Credit- Twitter X)1. ENG vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, 4 साल बाद हुई इस गेंदबाज की टीम में वापसी ENG vs...