Skip to main content

ताजा खबर

14 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

14 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टाॅस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, पंत की हुई वापसी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज 14 नवंबर, शुक्रवार से कोलकाता के ऐतिहासक ईडन गार्डन्स मैदान पर शुरू हो चुका है। बता दें कि इस मुकाबले में मेहमान साउथ अफ्रीका ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका प्लेइंग 11

भारत – यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका – एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

2. IPL 2026: शेरफन रदरफोर्ड गुजरात टाइटंस से ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस में शामिल

वेस्टइंडीज के दमदार ऑलराउंडर शेरफाने रदरफोर्ड अब मुंबई इंडियंस (MI) की नीली जर्सी में नजर आएंगे। उन्हें गुजरात टाइटंस (GT) से सफल ट्रेड के जरिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है। रदरफोर्ड को गुजरात ने पिछले सीजन में 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था, और अब वे उसी कीमत पर मुंबई की ओर से खेलेंगे।

3. IPL 2026: 16 दिसंबर को आबू धाबी में होगा आगामी आईपीएल सीजन का ऑक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी-ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में किया जाएगा। यह लगातार तीसरा साल होगा जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जाएगी। इससे पहले, आईपीएल 2024 की मिनी नीलामी दुबई (यूएई) में हुई थी, जबकि 2025 की मेगा नीलामी दो दिनों तक जेद्दा (सऊदी अरब) में चली थी।

4. IND vs SA 2025: शुभमन गिल बोले तीनों फॉर्मेट में वर्कलोड संभालना अभी भी सीख रहा हूं

गिल ने कहा कि यह चुनौती शारीरिक से ज्यादा मानसिक है। उन्होंने बताया, मैं अभी भी यह समझने की कोशिश कर रहा हूं कि इसे कैसे मैनेज किया जाए। एशिया कप से लेकर अब तक हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, अलग-अलग देशों में यात्रा कर रहे हैं और कुछ ही दिनों में फॉर्मेट बदलना पड़ता है। ऐसे में यह समझना जरूरी है कि किस तरीके से मैं हर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन कर सकूं। यह चुनौती निश्चित रूप से मानसिक है, शारीरिक नहीं।

5. MCA सेलेक्टर्स का बड़ा बयान, रोहित शर्मा ने अब तक विजय हजारे ट्रॉफी खेलने पर नहीं दी कोई जानकारी

मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने साफ किया है कि उन्हें अब तक टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने को लेकर कोई संदेश नहीं मिला है। हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से संपर्क किया है, लेकिन पाटिल ने इन खबरों को खारिज किया। पाटिल ने कहा, मुझे अब तक रोहित शर्मा से कोई संदेश नहीं मिला है। लेकिन अगर वह मुंबई के लिए खेलते हैं, तो यह हमारे लिए शानदार बात होगी।

6. IPL 2026 Auction: इन दो टीमों ने अनुभवी मोहम्मद शमी को खरीदने में दिखाई दिलचस्पी

क्रिकबज की मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट मोहम्मद शमी को दिल्ली कैपिटल्स या फिर लखनऊ सुपर जायंट्स में से किसी टीम के साथ ट्रेड करने पर विचार कर रहा है। यह डील कैश या फिर खिलाड़ी की अदला-बदली की जरिए भी हो सकती है।

भले ही शमी ने पिछले सीजन उल्लेखनीय प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन उनके अनुभव को देखते हुए हैदराबाद अन्य आईपीएल टीमों से किसी बड़े खिलाड़ी की मांग भी कर सकती है। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में शमी को हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा था। हालांकि, आईपीएल 2026 में वह किसी दूसरी टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

7. IND vs SA 2025: टेम्बा बावुमा ने पहले टेस्ट के पूर्व इस विकेटकीपर बल्लेबाज की जमकर सराहना की

बावुमा ने 23 वर्षीय जुरेल को एक “शानदार खिलाड़ी” और “शानदार बल्लेबाज़” बताया, उनकी तकनीकी कुशलता की प्रशंसा की। उन्होंने उल्लेख किया कि जुरेल “अच्छी तीव्रता के साथ बल्लेबाज़ी भी करते हैं,” जिससे पता चलता है कि वह अंतर्राष्ट्रीय मंच के लिए सही मानसिकता रखते हैं। बावुमा का आकलन जुरेल को भारतीय टीम के सबसे रोमांचक युवा प्रोस्पेक्ट्स में से एक के रूप में स्थापित करता है।

8. India A vs South Africa A: भारत ने पहले अनाधिकृत वनडे में साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हराया

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच पहला अनाधिकृत वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में भारत ए ने 4 विकेट से एक रोमांचक जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 286 रनों का लक्ष्य भारत के सामने जीत के लिए रखा, जिसे भारतीय टीम ने 49.3 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रुतुराज गायकवाड़ ने 117 रनों की कमाल की पारी खेली।

আরো ताजा खबर

30 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

evening news headlines (image via getty) 1. IND vs NZ 2026: सूर्यकुमार यादव T20 के रोहित और विराट हैं, मुनाफ पटेल ने कहा “देखिए, सूर्यकुमार तो सूर्यकुमार हैं। जैसे आप...

SM Trends: 30 जनवरी के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल

social media trends (image via X) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से...

WPL 2026: दो लीग मैच बाकी, प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जाने सभी टीमों के समीकरण?

WPL 2026: RCB vs UPW (image via X) गुरुवार को ग्रेस हैरिस के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन ने यह पक्का कर दिया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु लीग स्टेज में टॉप पर...

Virat Kohli का इंस्टाग्राम अकाउंट रातोंरात गायब, शुक्रवार सुबह किया गया रिस्टोर

Virat Kohli (Image Credit- Twitter X) भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट 30 जनवरी की रात को कुछ समय के लिए बंद रहने के बाद शुक्रवार सुबह फिर से...