Skip to main content

ताजा खबर

13 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

13 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

KL Rahul (Photo Source: Getty)

1) VIDEO: बुमराह से बचने के लिए बेईमानी पर उतारू हुए अंग्रेज, शुभमन गिल ने गुस्से में आकर दी गाली

इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजों ने समय बर्बाद करने की कोशिश की। जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर दो रन बने। तीसरी गेंद पर जैक क्रॉली ने जानबूझकर तैयार होने में देरी की, जिसे देखकर बुमराह ने उन्हें टोका। इसके बाद, जैसे ही बुमराह गेंद फेंकने के लिए अंपायर के पास पहुंचे, क्रॉली क्रीज से हट गए, जिससे भारतीय खिलाड़ी भड़क गए। कप्तान शुभमन गिल ने इस पर खुलकर नाराजगी जताई। (पढ़ें पूरी खबर)

2) “पिछले 15 सालों में विराट कोहली ही हैं महानतम ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी”: केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विलियमसन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोहली की जमकर तारीफ की। विलियमसन ने पूर्व भारतीय कप्तान को पिछले 15 सालों में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया। कीवी दिग्गज ने भारत जैसे क्रिकेट प्रेमी देश के लिए खेलने से जुड़े उम्मीदों के दबाव को संभालने की क्षमता के लिए भी कोहली की सराहना की। (पढ़ें पूरी खबर)

3) ‘वह दर्द से कराह रहे थे’- ऋषभ पंत की चोट पर केएल राहुल ने ये क्या कह दिया

राहुल ने खुलासा किया कि पंत बार-बार कह रहे थे कि वह चोट के कारण कई ऐसी गेंदें छोड़ रहे हैं, जिन्हें वह आसानी से बाउंड्री के पार भेज सकते थे। राहुल ने कहा, “पंत को बल्ला पकड़ने में बहुत दर्द हो रहा था। गेंद बल्ले पर लगने से घर्षण के कारण दर्द और बढ़ रहा था। कई बार गेंद उनके दस्तानों पर भी लगी, जो ठीक नहीं था। वह बहुत दर्द में थे और मुझसे कह रहे थे कि वह ऐसी गेंदें छोड़ रहे हैं, जिन्हें चौके के लिए खेल सकते थे। मैंने उनसे कहा कि वह उन शॉट्स पर ध्यान दें, जो बाउंड्री दिला सकते हैं, न कि उन गेंदों पर निराश हों, जिन्हें वह नहीं खेल पा रहे।” (पढ़ें पूरी खबर)

4) “मैं अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूँ”, अंजिक्य रहाणे ने लॉर्ड्स के मैदान पर जताई दिली ख्वाहिश

अजिंक्य रहाणे ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा, “यहां आकर अच्छा लग रहा है। मैं अभी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मैं टेस्ट क्रिकेट खेलने की चाहत रखता हूं, और इस समय अपने घरेलू क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं कुछ दिनों के लिए यहां हूं और फिट रहने के लिए अपने ट्रेनिंग के कपड़े भी साथ लाया हूं। हमारा घरेलू सीजन शुरू होने वाला है, तो तैयारी की शुरुआत हो चुकी है।” अंजिक्य ने आगे कहा, “मैं फिर से भारतीय सेटअप में वापस आना चाहूंगा। मेरे अंदर क्रिकेट खेलने के लिए अभी भी लगन, जुनून और भूख बाकी है। मैं फिटनेस के साथ पूरी तरह तैयार हूं। मैं एक-एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं। फिलहाल मेरा ध्यान आईपीएल पर है और फिर देखते हैं, भविष्य में क्या होता है।” (पढ़ें पूरी खबर)

5) KL Rahul ने लॉर्ड्स में ठोका ऐतिहासिक शतक, विराट-सचिन जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए थे ऐसा

33 वर्षीय राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक ठोका। इससे पहले, 2021 के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने लॉर्ड्स में 250 गेंदों पर 129 रन बनाए थे। वह लॉर्ड्स में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैदान पर सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड दिलीप वेंगसकर के नाम है, जिन्होंने यहां तीन शतक जड़े। लॉर्ड्स में अब तक 10 भारतीय बल्लेबाजों ने शतक बनाए हैं, जिनमें से आठ ने केवल एक बार यह कारनामा किया। (पढ़ें पूरी खबर)

6) ऋषभ पंत ने तोड़ा विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड, अब इस मामले में पहुंच गए टॉप पर

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 35 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के 34 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस सूची में न्यूजीलैंड के टिम साउदी 30 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारत के यशस्वी जायसवाल (27 छक्के) और शुभमन गिल (26 छक्के) क्रमशः चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

7) आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने दर्ज की रोमांचक जीत, शेफाली वर्मा की तूफानी पारी गई बेकार

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम T20I मुकाबले में आखिरी गेंद पर हार का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद, भारत ने 3-2 के अंतर से सीरीज अपने नाम की और इंग्लैंड की धरती पर पहली बार दो से अधिक मैचों की T20I सीरीज जीतने का इतिहास रचा। पिछला मैच जीतकर भारत पहले ही सीरीज में अजेय बढ़त बना चुका था, जिससे यह हार उनके विजय अभियान को प्रभावित नहीं कर सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

8) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, आयुष म्हात्रे ने मचाई तबाही

कप्तान आयुष म्हात्रे ने सफेद गेंद के फॉर्मेट में अपनी खराब फॉर्म से उबरते हुए शानदार शतक जड़ा जिससे भारत अंडर-19 टीम शनिवार को पहले ‘युवा टेस्ट’ के शुरुआती दिन इंग्लैंड के खिलाफ बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है। भारत अंडर-19 ने दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 450 बना लिए। आक्रामक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (14) सस्ते में आउट हो गए, जबकि वनडे सीरीज में संघर्ष करने वाले म्हात्रे ने 115 गेंदों पर 14 चौकों और दो छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर बड़े स्कोर की नींव रखी। उन्होंने विहान मल्होत्रा (67) के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन जोड़े। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव

Irfan Pathan (Image credit Twitter – X) पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने शुभमन गिल को लेकर साफ कहा है कि अगर वे T20 टीम में अपनी जगह पक्की करना...

IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter/X) ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को पिछले महीने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) द्वारा रिलीज़ किए जाने और उसके बाद आईपीएल 2026 मिनी-ऑक्शन में हिस्सा न लेने के...

IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल

Shubman Gill (Image Credit- Twitter/X) भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 5 मैचों की टी-20आई श्रृंखला फिलहाल एक-एक की बराबरी पर टिकी हुई है। पहले मुकाबले में जीत...

IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

IND vs SA: Axar Patel (Image credit Twitter – X) दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारत की टीम मैनेजमेंट के फैसले पर कड़ी नाराजगी जताई है।...