Skip to main content

ताजा खबर

13 जनवरी, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)
Evening News Headlines (Image Credit- Twitter X)

1. IND vs NZ 2026: विराट कोहली के हमशक्ल ने खोले राज, विराट-रोहित की बातचीत का किया खुलासा!

भारतीय बैटिंग के महान खिलाड़ी विराट कोहली ने एक युवा फैन के साथ एक दिल छू लेने वाला पल शेयर किया, जो बिल्कुल उन्हीं की तरह दिखता है, और यह बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

कोहली से मुलाकात के बाद युवा फैन ने मायखेल को बताया। “मैंने एक बार उनका नाम लिया। उन्होंने मेरी तरफ देखा और ‘हाय’ कहकर कहा कि ‘थोड़ी देर में आता हूं’। विराट कोहली फिर रोहित शर्मा से कह रहे थे कि ‘अरे उधर देख मेरा डुप्लीकेट बैठा है’, छोटा चीकू बोल रहे थे।”

2. सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

साउथ अफ्रीका टी20 लीग 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। आधा से ज्यादा टूर्नामेंट ही अभी खेला गया है और लीग में अच्छा प्रदर्शन कर रही जोबार्ग सुपर किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस इंजरी के कारण पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं और यह टीम के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

3. अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने की टीम की घोषणा, 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाले गेंदबाज को मिली जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (CWI) ने अगले हफ्ते अफगानिस्तान के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली, तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि यह सीरीज दुबई में दोनों टीमों की बीच खेली जाएगी, जिसमें टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आएंगी। इस टीम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने 149 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाली तेज गेंदबाज शमार जोसेफ को टीम में जगह दी है।

अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथानेज, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरन हेटमायर, अमीर जांगू, शमार जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, खारी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडेन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर

4. राजकोट में विराट कोहली का ODI में शानदार रिकॉर्ड: आंकड़े जान चौंक जाएंगे आप!

कोहली के नाम राजकोट के इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी है, साथ ही सबसे ज़्यादा फिफ्टी और 87.59 का स्ट्राइक रेट भी है। आने वाले मैच में दिल्ली में जन्मे कोहली कुछ बड़े पर्सनल माइलस्टोन भी हासिल कर सकते हैं।

क्रम संख्या खिलाड़ी का नाम देश मैच रन औसत स्ट्राइक रेट उच्चतम स्कोर 50s 100s
1 विराट कोहली भारत 4 226 56.50 87.59 78 3   —
2 रोहित शर्मा भारत 3 188 62.66 107.42 81 2   —
3 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 2 172 86.00 105.52 98 2   —
4 मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया 2 118 59.00 112.38 72 1   —
5 शिखर धवन भारत 2 109 54.50 91.59 96 1

5. रिपोर्ट: ICC ने ठुकराया बांग्लादेश का अनुरोध, T20 WC 2026 के शेड्यूल या वेन्यू में नहीं होगा कोई बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को साफ कर दिया है कि आने वाले आईसीसी मेन्स टी -20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल या वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा। बांग्लादेश ने इस बड़े इवेंट में अपने मैच भारत से बाहर शिफ्ट करने की रिक्वेस्ट की थी।

आईसीसी के इंडिपेंडेंट रिस्क असेसमेंट के अनुसार, जो इंटरनेशनल लेवल पर माने जाने वाले सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने किए हैं, दावा किया गया है कि भारत में बांग्लादेश टीम को कोई खास खतरा नहीं है, और ओवरऑल खतरे का लेवल कम से मीडियम है।

6. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Alyssa Healy लेंगी संन्यास, भारत सीरीज के बाद क्रिकेट को कहेंगी अलविदा

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने फरवरी-मार्च 2026 में भारत के खिलाफ होने वाली मल्टी-फॉर्मेट घरेलू सीरीज़ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने का फैसला किया है। महिला क्रिकेट के इतिहास की सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक, हीली के रिटायरमेंट से उनके 16 साल के इंटरनेशनल करियर का अंत हो जाएगा।

7. पूर्व भारतीय ओपनर Shikhar Dhawan ने गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई का ऐलान किया

भारत के पूर्व ओपनर शिखर धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई का ऐलान कर दिया है। यह ऐलान 12 जनवरी को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया गया। धवन और सोफी शाइन ने पिछले साल 1 मई को अपने रिश्ते की पुष्टि की थी, जिससे इस लेफ्टी खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ को लेकर महीनों से चल रही अटकलें खत्म हो गई थीं।

सोफी ने कपल की एक तस्वीर ‘माई लव’ कैप्शन के साथ पोस्ट की थी, जो तेज़ी से वायरल हो गई और यह उनके रिश्ते की पहली पब्लिक अनाउंसमेंट थी। तब से, दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया है, जिसमें दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच और एक मीडिया कॉन्क्लेव शामिल है, जहां धवन ने इशारा किया था कि उन्हें फिर से प्यार मिल गया है।

8. आरसीबी के खिलाफ करारी हार के बाद यूपी के कोच अभिषेक नायर ने ली हार की जिम्मेदारी

महिला प्रीमियर लीग के पांचवें मुकाबले में आरसीबी ने एकतरफा अंदाज में यूपी वाॅरियर्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद वाॅरियर्स के हेड कोच अभिषेक नायर ने कहा- हरलीन तकनीकी तौर पर बहुत मजबूत है, लेकिन आज यह रणनीति काम नहीं की और यह एक गलत फwसला साबित हुआ। मैं इसकी पूरी जfम्मेदारी लेता हूं। लेकिन इसके पीछे सोच यह थी कि टीम को ऊपर कुछ मजबूती मिले और जैसे-जैसे पिच बेहतर हो, तो बाद में हमें नवगिरे का पावर भी मिले। हमने शुरुआत में थोड़ी स्विंग की उम्मीद की थी। मुझे लगा कि मध्य क्रम में किरण नवगिरे के लिए ये मैच-अप काम करेगा। आज काम नहीं किया। इसलिए मैं थोड़ा सा नासमझ भी लग सकता हूं।

আরো ताजा खबर

IND vs NZ: पहले वनडे मैच के बाद हर्षित राणा के फैन हुए आलोचक क्रिस श्रीकांत, तारीफ करते हुए कही ये बड़ी बात 

Harshit Rana (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में हर्षित राणा ने कमाल का ऑलराउंडर खेल दिखाया था। राणा ने मुकाबले में पहले गेंदबाजी में 2...

IND vs NZ 2026: राजकोट में क्या हैं रोहित शर्मा के वनडे आंकड़े? जानें यहां

Rohit Sharma (Image Credit- Twitter X) न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इस समय व्हाइट बाॅल टूर के लिए भारत दौरे पर है। जहां इस समय भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों...

VHT 2025-26: दिल्ली को 76 रनों से हराकर विदर्भ ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट 

Vidarbha vs Delhi (Image Credit- Twitter X) जारी घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी 2025-26 अब अपने नाॅकआउट दौर में प्रवेश कर चुका है। तो वहीं, इसी क्रम में...

मैंने विराट को करीब से देखा है, उनके एटीट्यूड को बहुत गलत समझा जाता है: अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane on Virat Kohli (image via getty) भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने विराट कोहली के घमंड पर एक सोचा-समझा और ईमानदार रिएक्शन दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच...