

1. जैसे लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही विंबलडन है टेनिस का मक्का: सचिन तेंदुलकर
विंबलडन की सोशल मीडिया टीम से बात करते हुए सचिन ने कहा- “यह अविश्वसनीय है। जैसे लोग कहते हैं कि लॉर्ड्स क्रिकेट का घर है, वैसे ही यह टेनिस का मक्का है। मैं विंबलडन देखते हुए बड़ा हुआ हूं, और सात-आठ साल की उम्र से ही, जब मैंने टेनिस को थोड़ा-बहुत समझना शुरू किया, तब से हमेशा पहले विंबलडन और फिर बाकी ग्रैंड स्लैम ही मेरे लिए सबसे पसंदीदा हैं। इसलिए मेरे लिए, यह सर्वश्रेष्ठ है। मैंने कई टेनिस खिलाड़ियों से बात की है, और वे सभी इस टूर्नामेंट को सबसे ऊपर मानते हैं।”
2. ‘किसी की पत्नी का फोन आ रहा है’: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान फोन रिंग होने पर बुमराह ने दिया मजेदार रिएक्शन
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में दूसरे दिन के खेल के बाद आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में जब किसी पत्रकार फोन रिंग किया, तो उन्होंने कहा- “किसी की पत्नी का फोन आ रहा है, इसलिए मैं फोन नहीं उठाऊंगा। मैंने फोन ऐसे ही छोड़ दिया है।”
3. जसप्रीत बुमराह ने बनाया नया ‘वर्ल्ड रिकाॅर्ड’, बने WTC में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक और वर्ल्ड रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि अब वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा पांच विकेट हाॅल या फाइफर (12) लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में पूर्व दिग्गज स्पिनर आर अश्विन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कुल 11 बार यह कारनामा WTC में किया था।
4. MLC 2025: टेक्सास सुपर किंग्स बनाम एमआई न्यूयाॅर्क मैच में कायरन पोलार्ड ने नूर अहमद को जड़ा 100 मीटर लंबा छक्का, वीडियो हुई वायरल
मेजर लीग क्रिकेट में दूसरे संस्करण की विजेता, एमआई न्यू यॉर्क ने 2025 संस्करण के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 166 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, एमआई न्यू यॉर्क ने एक ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया और पूरन ने नाबाद 52 रन बनाए, जबकि मोनाक पटेल ने भी 49 रनों की उपयोगी पारी खेली। इस पारी के 13वें ओवर में पोलार्ड ने नूर अहमद की गेंद पर 100 मीटर का विशाल छक्का जड़ा, जो मैच के सबसे यादगार पलों में से एक था।
5. The Hundred 2025: साउदर्न ब्रेव में चोटिल फाफ डु प्लेसिस को जेसन राॅय ने किया रिप्लेस
इंग्लैंड के द हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट के आगामी सीजन के लिए साउदर्न ब्रेव टीम में चोटिल फाफ डु प्लेसिस को जेसन राॅय रिप्लेस करने वाले हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2025 के दौरान लगी ग्रोइन इंजरी को लेकर हाल में ही फाफ ने एक सर्जरी कराई है। इस वजह से उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापिस ले लिया है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 78500 पाउंड में अपने साथ जोड़ा था।
6. लाॅर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले इस भारतीय की बराबरी कर सकते हैं केएल राहुल
इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 53* रन बनाकर नाबाद रहे थे। अगर वह इस मैच में शतक लगा देते हैं, तो वह इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिलीप वेंगसकर की बराबरी कर सकती है, जिन्होंने लाॅर्ड्स मैदान पर दो शतक लगाए हैं। इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर जैसे महान खिलाड़ी भी शतक नहीं लगा पाए हैं।
7. लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में कौनसा खिलाड़ी कराएगा टीम इंडिया का बेड़ा पार, इरफान पठान ने बताया नाम
इंग्लैंड और भारत के बीच इस समय लाॅर्ड्स टेस्ट मैच आज 12 जुलाई को तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर दूसरे दिन के खेल के बाद कहा- ओवरऑल मैच जहां खड़ा है, आज भी मैं यही कहूंगा कि इंग्लैंड ज्यादा खुश होगा। पठान ने आगे तीसरे दिन के खेल को लेकर कहा- केएल राहुल बहुत महत्वपूर्ण होंगे। केएल राहुल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, मैंने सुबह में भी कहा था कि राहुल बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगे, क्योंकि उनके पास वह तकनीक है। वह गेंद को वह काफी अच्छे तरीके से छोड़ते हैं और सब्र के साथ खेलते हैं।
8. ENG vs IND 2025: ‘जोफ्रा आर्चर एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं’ – जो रूट ने की तेज गेंदबाज की सराहना
लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूट ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की जमकर तारीफ की, जो इंग्लैंड के उभरते तेज गेंदबाज बनने के बाद से लंबे समय तक चोटों से जूझते रहे थे। आर्चर की टेस्ट टीम में करीब 4.5 साल वापसी पर रूट ने कहा- “यह शानदार था, है ना? उसे टेस्ट क्रिकेट में वापस खेलते हुए देखकर मुझे बहुत खुशी हुई। विकेट लेना, चीजें कर दिखाना – ड्रेसिंग रूम में और मैदान पर भी टीम में उसका प्रभाव बहुत बड़ा है। वह एक एक्स-फैक्टर खिलाड़ी हैं।”
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

