
Joe Root (Image Credit- Twitter X)
1. SL vs BAN 1st T20i: पहले टी20 में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, कुसल मेंडिस ने किया शानदार प्रदर्शन
SL vs BAN: बांग्लादेश इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं, इस सीरीज का पहला मैच 10 जुलाई को दोनों टीमों के बीच पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया।
बता दें कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल कर, टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मुकाबले में श्रीलंका को जीत दिलाने में इनफाॅर्म विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने अहम भूमिका निभाई, जिन्होंने 51 गेंदों में पांच चौके व 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की कमाल की पारी खेली। (पढ़ें पूरी खबर)
2. ENG vs IND: 100 साल से चले आ रहे डॉन ब्रैडमैन के विश्व रिकाॅर्ड्स तोड़ने के लिए तैयार शुभमन गिल, कोहली और गावस्कर को भी छोड़ सकते हैं पीछे
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है और पहले दो मैचों में ही 585 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब जबकि तीन मैच बाकी हैं, गिल कई कारणों से इतिहास में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं, बशर्ते वह लीड्स और बर्मिंघम में दिखाई गई अपनी फॉर्म को जारी रखें। लॉर्ड्स में गिल और टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती के साथ, कप्तान के पास महानतम बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के कई रिकॉर्ड तोडने का मौका है। (पढ़ें पूरी खबर)
3. शुभमन गिल की अगुवाई में अच्छा खेल रही टीम, लेकिन विदेशी मीडिया करती है कप्तानों पर हमला: रविचंद्रन अश्विन
अश्विन ने शुभमन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाभाविक रहने की भी तारीफ की। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- “शुभमन के पास खेलने की एक अदभुत प्रतिभा है। मैं उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देख रहा था और तुरंत महसूस हुआ कि, वह कोई दिखावा नहीं कर रहे। वह जैसे हैं, वैसे ही बात कर रहे हैं। वह अपनी समझ और कौशल के अनुसार टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “विदेशी दौरों पर मीडिया कोशिश करती है कि कप्तान को निशाना बनाया जाए क्योंकि, अगर आप कप्तान पर मानसिक दबाव दें, तो पूरी टीम को दबाव में लाना आसान हो जाता है। यदि आप कप्तान को गिरा सकते हैं, तो बाकी 9 को भी किसी पिन की तरह गिरा सकते हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4. जो रूट ने भारत के खिलाफ पूरे किए 3000 टेस्ट रन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रनों के रिकाॅर्ड को बना लिया है। रूट ने यह कारनामा कुल 60 पारियों में कर दिखाया है और वह भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकट में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
5. सचिन तेंदुलकर के इस रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं जो रूट
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज भारत के खिलाफ लाॅर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट मैच में शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। रूट ने जल्दी विकेट गिरने के बाद, इंग्लैंड की पारी को संभाला और पहले दिन की समाप्ति पर कुल 99* रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि यह रूट का टेस्ट क्रिकेट में कुल 103वां अर्धशतक था। वह अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में महान सचिन तेंदुलकर के रिकाॅर्ड से सिर्फ 16 अर्धशतक पीछे रहे गए हैं। सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 119 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। (पढ़ें पूरी खबर)
6. ENG vs IND: लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में दिखा कीडों का आतंक, कुछ देर के लिए रोकना पड़ा मैच
इंग्लैंड और भारत के बीच लाॅर्ड्स में जारी पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल को कीड़ों के आतंक की वजह से कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। मैच के दौरान उड़ने वाले कीड़ों ने खिलाड़ियों को काफी परेशान किया। जिसके कारण कुछ समय के लिए खेल रोकना पड़ा। इस दौरान जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ी उनसे जूझते हुए दिखे। (पढ़ें पूरी खबर)
7. मैं निश्चित रूप से कुलदीप यादव को लॉर्ड्स में प्लेइंग इलेवन में देखना चाहता था – अनिल कुंबले
इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट मैच लाॅर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर 10 जुलाई से खेला जा रहा है। इस मुकाबले में उम्मीद थी कि टीम इंडिया अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को मौका देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तो वहीं, इसको लेकर टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने अनिल कुंबले ने बड़ा बयान दिया है। कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा- “मैं निश्चित रूप से टीम में कुलदीप यादव जैसे किसी खिलाड़ी को शामिल करना चाहता था। पिछले मैच में भी, मुझे लगा था कि कुलदीप निश्चित रूप से टीम का हिस्सा होंगे। लेकिन जसप्रीत बुमराह की वापसी में कोई दिक्कत नहीं है।” (पढ़ें पूरी खबर)
8. टेनिस स्टार कार्लोस अल्कराज की तरह हैं ऋषभ पंत, सुनील गावस्कर ने की दिलचस्प तुलना
पूर्व भारतीय क्रिकेट सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की तुलना युवा टेनिस स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज से की है। गावस्कर ने कहा, “जब मैं इस समय इंग्लैंड में होता हूं, तो विंबलडन जरूर जाता हूं, लेकिन अगर लॉर्ड्स में भारत नहीं खेल रहा, तो वहां नहीं जाता। इस बार भी मैं यहां आया हूं। मैं चाहता हूं कि नोवाक जोकोविच अपना 25वां ग्रैंड स्लैम जीतें, क्योंकि यह एक रिकार्ड होगा। लेकिन अल्कराज का खेल भी प्रशंसनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि, “वो किसी भी समय ड्रॉप शॉट खेल देता है, जबकि लगता है कि, अब पॉइंट खत्म करना चाहिए। यही तो लोग देखने आते हैं। यही बात ऋषभ पंत में भी है। पंत आपको कभी भी चौंकाने क्षमता रखते हैं। अल्कराज और पंत, दोनों ही खेल को रोमांचक बना देते हैं।” (पढ़ें पूरी खबर)
‘भारत हमारा दूसरा घर है’ टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गुलबदीन नायब का बड़ा बयान
BBL 2025-26: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है बिग बैश लीग का 15वां सीजन, जानें कब और कहां देखें भारत में मैच?
2025 गूगल सर्च में छाने और विराट कोहली को पीछे छोड़ने पर वैभव सूर्यवंशी का पहला रिएक्शन आया सामने
IPL 2026 Auction: आईपीएल मिनी ऑक्शन में दीपक हुड्डा को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें

