

1. Ashes 2025-26: अगर पर्थ टेस्ट मैच से पैट कमिंस बाहर होते हैं, तो मैच इंग्लैंड के पक्ष में होगा: हैरी ब्रूक
गौरतलब है कि 26 वर्षीय ब्रूक ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत शानदार तरीके से की है और 30 टेस्ट मैचों में 57.55 की औसत से 2820 रन बनाए हैं। हालाँकि, उनकी सबसे बड़ी चुनौती अभी बाकी है, क्योंकि पूर्व विश्व टेस्ट चैंपियन ने उनके लिए खास योजनाएँ बनाई होंगी। साथ ही इस बात की संभावना है कि इस समय इंजरी से रिकवरी कर रहे कमिंस, एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से बाहर भी हो जाएं। इन खबरों के बीच हैरी ब्रूक ने अपना पक्ष रखा है।
2. गौतम गंभीर ने अपने कोचिंग करियर के सबसे बड़े झटके का किया खुलासा, कहा- ‘इसे कभी नहीं भूल सकता’
इस औचक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए कहा कि वह घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की हार को कभी नहीं भूल सकते हैं। गंभीर ने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनना चाहते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि सिर्फ घरेलू मैदान पर दबदबा बनाना ही महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि घर से बाहर दबदबा बनाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। और इस युवा टीम ने यही समझदारी दिखाई है। इंग्लैंड शायद हमारे लिए सबसे कठिन परीक्षा थी। एक युवा टीम, एक अनुभवहीन टीम इंग्लैंड जाकर जिस तरह का प्रदर्शन किया, वैसा ही प्रदर्शन किया। गंभीर ने आगे कहा- मेरे लिए नतीजे नहीं, बल्कि जिस तरह से उन्होंने हर दिन संघर्ष किया, वह बहुत महत्वपूर्ण था।
3. सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया अपना नया स्पोर्ट्सवियर ब्रांड ‘TEN x YOU’
तेंदुलकर ने बताया कि यह ब्रांड केवल कपड़ों का नहीं बल्कि एक आंदोलन है, जो देश के लोगों को खेलों से जोड़ने और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा, मेरा सपना है कि भारत सिर्फ खेलों से प्रेम करने वाला नहीं, बल्कि खेल खेलने वाला देश बने। खेल ने मुझे अनुशासन, उद्देश्य और आनंद दिया है। अब मैं चाहता हूं कि हर भारतीय उस आनंद को महसूस करे।
4. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते हुए कप्तान शुभमन गिल ने कर ली विराट कोहली के इस खास रिकाॅर्ड की बराबरी
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन, भारतीय कप्तान शुभमन गिल कमाल की बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं। बता दें कि गिल ने खेल के दूसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट करियर का 10वां शतक 177 गेंदों पर पूरा किया। इसके साथ ही गिल ने पूर्व भारतीय कप्तान व अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के एक खास रिकाॅर्ड की बराबरी भी कर ली है। तो वहीं, यह गिल का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 19वां शतक भी था।
5. IPL 2026: मिनी ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स (DC) इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज
आईपीएल के 19वें सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स अपनी टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है, ताकी वह आईपीएल के आगामी सीजन में खिताब को अपने नाम कर सके। तो वहीं, इस खबर हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें डीसी मैनेजमेंट आगामी मिनी ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकता है। 1. टी नटराजन , 2. जैक फ्रेजर मैगर्क, 3. फाफ डु प्लेसिस , 4. करुण नायर , 5. मोहित शर्मा।
6. रोहित शर्मा ने दिखाया बड़ा दिल, छोटे फैन को रोकने पर सुरक्षा कर्मियों को लगाई फटकार, देखें वीडियो
अभ्यास सत्र के दौरान बड़ी संख्या में प्रशंसक रोहित को नजदीक से देखने के लिए शिवाजी पार्क में जुटे थे। तभी एक दिल छू लेने वाली घटना ने सबका ध्यान खींच लिया। एक छोटा बच्चा रोहित से मिलने की उम्मीद में सुरक्षा घेरे को पार कर मैदान की ओर बढ़ गया। लेकिन, इससे पहले कि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी तक पहुंच पाता, सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसमें रोहित शर्मा को सुरक्षा कर्मियों पर नाराज होते हुए देखा जा सकता है।
7. भारत बनाम वेस्टइंडीज़ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूके
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में यशस्वी जायसवाल शानदार लय में थे और दोहरा शतक बनाने से कुछ रन दूर थे, लेकिन शुभमन गिल की गलत कॉल के चलते रन आउट हो गए। दोनों बल्लेबाजों के बीच तालमेल की कमी साफ दिखी। यशस्वी ने 175 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन आउट होने पर वे गुस्से में नजर आए। फैंस ने सोशल मीडिया पर गिल को उनकी गलती के लिए जिम्मेदार ठहराया।
IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले 5 खिलाड़ी, जो रह सकते हैं अनसोल्ड
13 दिसंबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
‘2027 में भारत और इंग्लैंड का दौरा कर पाऊँ’ मिचेल स्टार्क ने अब जाकर बताई T20I से रिटायरमेंट की असली वजह
टी20 वर्ल्ड कप पोस्टर से सलमान अली आगा का नाम गायब, पीसीबी ने जताई नाराजगी!

