
Morning news headlines (Image Credit- Twitter/X)
1. ‘जसप्रीत बुमराह से भी ज्यादा कीमती हैं वरुण चक्रवर्ती’: पूर्व CSK स्टार का चौंकाने वाला बयान
भारत के पूर्व बल्लेबाज सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाज हैं। यह बयान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की श्रृंखला के बाद आया, जिसमें मेहमान टीम ने 2-1 से जीत हासिल की।
2. IND A vs SA A: 417 रन का लक्ष्य चेज कर दक्षिण अफ्रीका ए ने जीता दूसरा अनौपचारिक टेस्ट, सीरीज 1-1 से बराबर
बेंगलुरु में आखिरी दिन शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ए ने भारत ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। दक्षिण अफ्रीका ए ने चौथे दिन 417 रनों का लक्ष्य हासिल कर दो मैचों की सीरीज बराबर कर ली।
3. ‘अभिषेक शर्मा की कमजोरी पर होंगी युवराज सिंह की नजरें ‘ – स्टार ओपनर के जोखिम भरे स्ट्रोकप्ले पर इरफान पठान
अभिषेक शर्मा अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म का आनंद ले रहे हैं और भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ मैचों में लगातार प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीत चुके हैं।बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने सबसे पहले 2025 एशिया कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने उनके बेहद जोखिम भरे स्ट्रोक्स प्ले पर चिंता व्यक्त की है और अभिषेक के गुरु दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से तुरंत ध्यान देने की मांग की है।
4. पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सिज़ जीतकर बनाया रिकॉर्ड
पाकिस्तान ने हांगकांग सिक्सिज़ टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 43 रनों से हराया। यह पाकिस्तान का छठा खिताब है, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी देश द्वारा जीते गए सबसे ज्यादा खिताब का एक नया रिकॉर्ड है।
5. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की सबसे तेज फिफ्टी: आकाश कुमार का ऐतिहासिक रिकॉर्ड
मेघालय के क्रिकेटर आकाश कुमार चौधरी ने रणजी ट्रॉफी के प्लेट-ग्रुप मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इतिहास रच दिया है। उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। आकाश ने अपनी 14 गेंदों की नाबाद पारी में 8 छक्के लगाए, जिसमें लगातार आठ गेंदों पर छक्के जड़ने का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी शामिल है। उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का अविश्वसनीय कारनामा भी अपने नाम किया।
6. IND vs SA 2025: गिल और गंभीर के सामने बड़ी चुनौती: पंत या जुरेल ?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के लिए कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर के सामने प्लेइंग XI चुनने की बड़ी समस्या है। चोट के बाद ऋषभ पंत की वापसी हुई है, लेकिन ध्रुव जुरेल के लगातार दो शतक (वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ) ने चयन का सिरदर्द बढ़ा दिया है। क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने सलाह दी है कि दोनों को खिलाने के लिए नीतिश कुमार रेड्डी को टीम से बाहर रखा जा सकता है।
7. आठ साल बाद वापसी पर ग्रीम क्रेमर का रिकॉर्ड
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्पिनर ग्रीम क्रेमर (39) ने आठ साल के लंबे ब्रेक के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार वापसी की है। उन्होंने अपने कमबैक मैच की एक ही पारी में 9 विकेट लेकर रिकॉर्ड बना दिया, जो जिम्बाब्वे में किसी स्पिनर का पहला नौ विकेट हॉल है।
8. ईश सोढ़ी बने T20I के तीसरे सबसे बड़े विकेटटेकर
न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी T20 इंटरनेशनल (पुरुष) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद उनके नाम अब 156 विकेट हैं, जिससे उन्होंने बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान (155) को पीछे छोड़ दिया है।
वैभव सूर्यवंशी का नया धमाका, 2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने व्यक्तियों में टाॅप पर
IPL में अनसोल्ड होने या रिटेन न किए जाने के बाद रिटायर हुए ये 5 बड़े खिलाड़ी
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे

