Skip to main content

ताजा खबर

10 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

RCB (Image Credit- Twitter X)
RCB Image Credit Twitter X

1) भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बच्चों संग खेला क्रिकेट, यहां पढ़ें पूरी खबर

जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार यानी 9 मई को LOC के पास एक राहत शिविर में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अब्दुल्ला पहले बच्चों को बैटिंग करते हुए देखते हैं और फिर उन्हें बच्चों की गेंदबाजी में बल्लेबाजी करते हुए देखा जाता है। दरअसल, राष्ट्रीय सम्मेलन के नेता जम्मू और सांबा में राहत कैंप और अस्पतालों का दौरा कर रहे थे।

2) स्पेशल ट्रेन से सुरक्षित लौटे पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी, बीसीसीआई ने रेलवे का जताया आभार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन रेलवे को आईपीएल के लिए धर्मशाला से स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए शुक्रिया कहा है। दरअसल, 8 मई को खेले गए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द हो गया था और दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को धर्मशाला से सही तरीके से बाहर निकालना था। 9 मई को उन्हें धर्मशाला से नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के जरिए ले जाया गया। इस बात के लिए बीसीसीआई ने इंडियन रेलवे को शुक्रिया कहा है। दरअसल, इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की, जिसमें देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी ट्रेन के जरिए ट्रैवल कर रहे हैं।

3) आईपीएल 2025 सस्पेंशन के बीच चेपॉक स्टेडियम को बम से उड़ाने की मिली धमकी

आईपीएल 2025 का शेष सीजन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें धमकी के बारे में एक ईमेल मिला है। आपको बता दें कि इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम को भी धमकी मिली है। अब भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच चेपॉक स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

 4) IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद विदेशी क्रिकेट बोर्ड को सता रही है खिलाड़ियों की चिंता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते विवाद को देखते हुए आईपीएल को अभी एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया है। इस बीच सभी फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों की चिंता है, खासतौर पर विदेशी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को लेकर। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों को घर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीकन क्रिकेटर्स एसोसिएशन लगातार बीसीसीआई से बातचीत कर रहे हैं और वह यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द खिलाड़ी सुरक्षा के साथ अपने-अपने देश वापस लौट जाए।

5) पाकिस्तान को बड़ा झटका, UAE में नहीं होगा PSL 2025, बड़ी रिपोर्ट आई सामने

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पाकिस्तान सुपर लीग 2025 टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के वेन्यू में बदलाव को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। रिपोर्ट का मानना है कि UAE के एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबलों के होस्ट किए जाने के ऑफर को ठुकरा दिया है। ईसीबी के एक सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘यूएई में दक्षिण एशियाई लोगों की विविधतापूर्ण आबादी है जो क्रिकेट का आनंद लेते हैं। ऐसी तनावपूर्ण परिस्थितियों के बीच पीएसएल जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करने से सद्भाव बिगड़ सकता है, सुरक्षा जोखिम पैदा हो सकता है और समुदायों के बीच अनावश्यक तनाव पैदा हो सकता है।’

6) रोहित-विराट सहित पूर्व क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन किया

भारत के कई पूर्व खिलाड़ियों ने देश के सशस्त्र बलों के प्रति अपना पूरा समर्थन व्यक्त किया है और नागरिकों से पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शांत और जिम्मेदार बने रहने का आग्रह किया है। बता दें कि, पाकिस्तान द्वारा गुरुवार को ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। भारत ने जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए। इस तनाव का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। धर्मशाला में एक IPL 2025 मैच को बीच में ही रद्द करना पड़ा और अब BCCI ने लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है।

7) ‘हम टूर्नामेंट को पूरी तरह से सस्पेंड….’ IPL चेयरमैन अरुण धूमल का बड़ा बयान आया सामने

जारी आईपीएल के 18वें सीजन को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आज 9 मई, शुक्रवार को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है। सीएनएन न्यूज 18 से बातचीत करते हुए आईपीएल चेयरमैन ने कहा- देखिए, अभी की स्थिति को देखते हुए, हमने सोचा कि टूर्नामेंट को कुछ समय तक जारी रखना उचित नहीं है, और आने वाले दिनों में जैसे ही स्थिति सामने आएगी, उसके अनुसार फैसला लिया जाएगा। धूमल ने आगे कहा- हम पहले तो टूर्नामेंट को पूरी तरह से सस्पेंड विचार कर रहे थे। फिलहाल, हम सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे थे और एक सप्ताह के लिए निलंबन करना, स्थिति का आकलन करना और फिर अंतिम निर्णय लेना उचित समझा गया।

8) साउथ अफ्रीका ने शुकरी कॉनराड को सभी प्रारूपों का मुख्य कोच किया नियुक्त

साउथ अफ्रीका ने पूर्व खिलाड़ी शुकरी कॉनराड को मेन्स टीम का हेड कोच नियुक्त किया है। इससे पहले कॉनराड टेस्ट प्रारूप में टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, लेकिन अब उन्हें वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय का भी मुख्य कोच बना दिया गया है। वह 2027 वर्ल्ड कप तक टीम के कोच रहेंगे। साउथ अफ्रीका ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

9) लखनऊ में फंसी है आरसीबी टीम, बीसीसीआई के फैसले का कर रही है इंतजार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम इस समय लखनऊ में है। उन्हें आईपीएल 2025 का महत्वपूर्ण मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आज यानी 9 मई को खेलना था। हालांकि, आईपीएल 2025 अब एक सप्ताह के लिए सस्पेंड हो चुका है और इस बात की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है। आरसीबी बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच और बचे हुए बाकी मुकाबलों को रीशेड्यूल किया जा सकता है। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया है कि सभी टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को उनके घर सुरक्षित पहुंचा दिया जाएगा। आरसीबी टीम भी बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रही है।

আরো ताजा खबर

ENG vs IND 2nd Test: शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम पर भारत की मजबूत वापसी, पहले दिन बनाए 310 रन 

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter/X)ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर ट्राॅफी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबस्टन...

SL vs BAN 1st ODI: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले वनडे में 77 रनों से हराया

SL vs BAN 1st ODI (Image Credit- Twitter X)SL vs BAN: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय ऑलफाॅर्मेट सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर है। टेस्ट सीरीज के बाद इस समय...

The Great Indian Kapil Show में नजर आए हेड कोच गौतम गंभीर समेत ये भारतीय क्रिकेटर, देखें वीडियो 

Gautam Gambhir and Rishabh Pant (Image Credit- Twitter X)भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच व पूर्व दिग्गज क्रिकेटर गौतम गंभीर हाल में ही काॅमेडियन कपिल शर्मा के The Great Indian...

2 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

ENG vs IND 2nd Test (Image Credit- Twitter X)1) ENG vs IND: एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन बारिश का साया, क्या रद्द हो जाएगा खेल भारत और इंग्लैंड के...