
1) BCCI ने किया बड़ा ऐलान, U19 Women’s T20 World Cup विजेता भारतीय टीम को मिलेंगे 5 करोड़
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त देकर अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के खिताब पर कब्जा किया। टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए अपना टाइटल डिफेंड किया। भारतीय महिला टीम के चैंपियन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पूरी टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ कैश प्राइज की घोषणा की है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) अभिषेक की तारीफ में गुरु युवराज ने किया ट्वीट, चेले ने भी दिया मजेदार अंदाज में जवाब
वर्ल्ड कप विनर युवराज सिंह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘क्या शानदार खेले अभिषेक! यही करते हुए मैं तुम्हें देखना चाहता हूं। मुझे तुम पर गर्व है।’ अभिषेक मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात कर रहे थे और तब उन्हें इस पोस्ट के बारे में बताया गया। इस पर अभिषेक ने खुशी जाहिर और मजाक भी किया। अभिषेक ने कहा, “ये शायद युवी पा का पहला पोस्ट है जिसमें आखिर में उन्होंने मुझे डांटा नहीं या चप्पल पड़ेगी जैसी बातें नहीं लिखीं।” (पढ़ें पूरी खबर)
3) VIRAL: विराट कोहली ने फिर जीत लिया दिल, पूरी रात घर के बाहर खड़े थे फैंस और फिर…
रणजी मैच के बाद विराट कोहली गुरुग्राम में अपने घर में परिवार के साथ कुछ दिन बिताने के लिए पहुंचे थे। और जैसे ही यह खबर उनके फैंस को पता चली वे पूरी रात उनके घर के बाहर उनके ऑटोग्रफ के लिए खड़े रहे। विराट कोहली ने भी फैंस के प्रति सम्मान दिखाते हुए उन्हें घर के अंदर बुलाया, बातचीत की, ऑटोग्राफ दिया और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। सोशल मीडिया पर विराट के उनके फैंस के साथ तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग किंग कोहली के इस जेस्चर की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
4) VIDEO: वनडे सीरीज के लिए नागपुर पहुंचे रोहित-विराट-पंत, एयरपोर्ट के बाहर लगी फैंस की भीड़
रविवार रात को कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल सहित टीम के अन्य खिलाड़ी नागपुर एयरपोर्ट पर लैंड किए। उनके वहां पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई और खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। नागपुर एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस दौरान श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल अपने कैजुअल और कूल लुक में नजर आए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली हमेशा की तरह अपने स्टाइलिश अंदाज में दिखे। (पढ़ें पूरी खबर)
5) Champions Trophy 2025: सिर्फ इतने हजारे में मिलेंगे भारत vs पाकिस्तान मैच के टिकट, आज से बिक्री शुरू
सीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। भारत के पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने के बाद टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाने वाला है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर में खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से अपने कैंपेन की शुरुआत करेगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों की टिकट 3 फरवरी को शाम 5ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) से उपलब्ध हो जाएंगी। जनरल स्टैंड टिकट की कीमतें 125 Dirhams से शुरू होंगी, जिसकी कीमत भारतीय रुपयों में 3 हजार के बराबर है। (पढ़ें पूरी खबर)
6) VIDEO: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी को देख मुकेश अंबानी हुए गद-गद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेले गए पांचवें टी-20 मैच को देखने के लिए कई बड़ी दिग्गज हस्तियां वानखेड़े स्टेडियम पहुंची थी। इस दौरान दिग्गज बिजनेसमैन और आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी भी वहां मौजूद थे, जो क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी ने अभिषेक शर्मा के लिए खड़े होकर तालियां बजाईं। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) “कोई भी मैच हारने से नहीं डरना चाहते…”, इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद हेड कोच गौतम गंभीर का बयान
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “हम इसी तरह का टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हम क्रिकेट का कोई भी मैच हारने से नहीं डरना चाहते, हम हाई-रिस्क, हाई-रिवॉर्ड वाला क्रिकेट खेलना चाहते हैं। और इन लोगों ने उस विचारधारा, उस पॉलिसी को बहुत अच्छे से अपनाया है। और मुझे लगता है कि इस टी20 टीम की विचारधारा निस्वार्थता (selflessness) और निडरता (fearlessness) पर आधारित है। और मुझे लगता है कि पिछले छह महीनों में, इन लोगों ने दिन-रात यही किया है।” (पढ़ें पूरी खबर)
8) वानखेड़े पहुंचकर Aamir Khan ने बनाया स्पेशल वीडियो, कही अपने दिल की बात, सचिन और ODI वर्ल्ड कप का किया जिक्र
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान बॉलीवुड जगत के कई दिग्गज मैच देखने वानखेड़े पहुंचे थे, उसमें से एक दिग्गज अभिनेता आमिर खान भी थे। आमिर खान ने इस दौरान बताया कि उनके लिए सबसे यादगार मैच 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल था, जिसे भारत ने जीता। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर का रिटायरमेंट मैच भी उनके लिए यादगार था। (पढ़ें पूरी खबर)
9) क्या मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कर पाएंगे अच्छा प्रदर्शन, पूर्व क्रिकेटर ने कही बड़ी बात
पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि शमी का टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेना उन्हें आगामी 50-ओवर मैचों में भर-भरकर आत्मविश्वास देगा। पार्थिव पटेल ने Star Sports पर कहा, “शमी ने 444 दिन बाद अपनी वापसी की और पहले ओवर में उन्हें कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की। लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहना आसान नहीं होता, और खासकर जब आप एक सपाट पिच पर गेंदबाजी कर रहे होते हैं और विपक्षी टीम आपको आक्रामक तरीके से खेल रही होती है।” (पढ़ें पूरी खबर)
10) दसुन शनाका के लिए संडे रहा फन-डे, सुबह कोलंबो में जड़ा शतक, तो शाम को ILT20 में 12 गेंदों में ठोक दिए 34 रन
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी दसुन शनाका (Dasun Shanaka) एक दिन में दो फाॅर्मेट में दो कमाल की पारी खेलने की वजह से सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि रविवार का दिन अनुभवी खिलाड़ी के लिए काफी शानदार रहा। पहले तो उन्होंने श्रीलंका के घरेलू टूर्नामेंट में शतकीय पारी खेली, उसके बाद शाम को दुबई कैपिटल्स के लिए जारी इंटरनेशनल लीग टी20 में तूफानी पारी खेली, जिसकी काफी चर्चा देखने को मिल रही है। (पढ़ें पूरी खबर)