
Maheesh Theeshana (Pic Source-X)
इस समय न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच हैमिल्टन के Seddon Park में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 37 ओवर में 9 विकेट खोकर 255 रन बनाए।
श्रीलंका की ओर से अनुभवी स्पिनर महीश तीक्षणा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। वो 7वें श्रीलंकाई स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने पुरुष वनडे में हैट्रिक पूरी की। इस मुकाबले में महीश तीक्षणा ने 35 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कप्तान मिचेल सैंटनर को आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने नाथन स्मिथ का भी विकेट झटका। 37वें ओवर की पहली गेंद पर मैट हेनरी को आउट कर महीश तीक्षणा ने अपनी हैट्रिक पूरी की।
उन्होंने इस मैच में 8 ओवर में 44 रन देकर चार विकेट झटके। यही नहीं 2025 में हैट्रिक लेने वाले महीश तीक्षणा पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 37 ओवर में 256 रन बनाने हैं
बता दें कि, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला बारिश के चलते 37-37 ओवरों का खेला जा रहा है। उन्होंने एक और विकेट मार्क चैपमैन का लिया था, जो 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर आउट हुए थे। कीवी टीम के लिए अपने वनडे करियर की तीसरी फिफ्टी जमाने के दौरान मार्क चैपमैन ने रचिन रवींद्र के साथ शतकीय साझेदारी भी की थी। रचिन रवींद्र ने 63 गेंदों में 79 रन बनाए, जो कि उनके वनडे करियर की चौथी फिफ्टी रही। इन दो बल्लेबाजों के तेजी से बरसाए रनों का ही नतीजा रहा कि कीवी टीम 37 ओवर में 255 रन बना सकी।
श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 256 रन बनाने हैं। हालांकि टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई है। बता दें कि, इन दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से अपने नाम किया था। पहले मैच में भी श्रीलंका के खिलाड़ी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। अगर श्रीलंका को इस मैच में बने रहना है तो उन्हें हैमिल्टन में खेले जा रहे हैं दूसरे वनडे को अपने नाम करना बेहद जरूरी है।
न्यूजीलैंड टीम ने अभी तक इस मैच में अपना दबाव बनाया हुआ है। श्रीलंका का अगर मैच में वापसी करनी है तो उन्हें एक बड़ी साझेदारी करनी होगी और न्यूजीलैंड के ऊपर दबाव बनाना पड़ेगा।
AUS vs ENG 2nd Test, Day 2: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाई बढ़त – स्टंप्स तक स्कोर 378/6, इंग्लैंड से 44 रन आगे
IPL 2026 Auction: आकिब नबी पर ये 3 टीमें लगा सकती हैं बड़ी बोली, हैदराबाद रेस में सबसे आगे
SM Trends: 5 दिसंबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
IPL 2026: ‘मैं अपना मेंटल स्पेस खराब कर लूंगा’ – RR की कप्तानी की अफवाहों पर रियान पराग ने तोड़ी चुप्पी

