Skip to main content

ताजा खबर

हार्दिक पांड्या से पहले इन 3 लोगों के साथ प्यार का खेल खेल चुकी हैं Nataša Stanković, पढ़ें बड़ी खबर 

Hardik Pandya and Nataša Stankovic (Image Credit- Twitter X)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और उनकी पत्नी सर्बियाई माॅडल व अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक (Nataša Stankovic) के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं।

तो वहीं हाल में ही नताशा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बहुत ही जल्द कोई रोड पर आने वाला है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नताशा ने हार्दिक से अलग होने को लेकर उनकी 70 प्रतिशत संपत्ति लेने की मांग सकती है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, वो तो जब तक ये दोनों खुद कोई बयान नहीं देते, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है।

लेकिन आपको हार्दिक की पत्नी नताशा के बारे में जानकारी दें तो उनकी फितरत रही है लोगों को धोखा देने की। बता दें कि पांड्या से शादी करने से पहले उनका नाम 3 बड़े और मशहूर लोगों के साथ जोड़ा गया है, जिनसे वे अलग हो हुई। आइए आपको इस आर्टिकल में उन तीन लोगों के बारे में जानकारी देते हैं:

1. अली गोनी (Aly Goni)

हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले नताशा बिग बाॅस फेम एक्टर व माॅडल अली गोनी के साथ एक लंबे समय तक रिलेशनशिप में रही थी। ये दोनों जब रिलेशनल में थे, तो दोनों के बीच काफी प्यार देखा जा सकता था, और किसी ने भी दोनों के अलग होने की उम्मीद नहीं की थी।

इसके अलावा दोनों ने डांस रियालिटी शो नच बलिए में एक साथ भाग लिया था। दोनों के बीच लगातार बढ़ रही नजदीकियों को देखते हुए फैंस अंदाजा लगाने लगे थे कि अली और नताशा शादी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक समय बाद दोनों ने बीच अनबन की खबर सामने आई और फिर दोनों अलग हो गए। साथ ही जब नताशा ने अली गोनी का साथ छोड़ा था, तो किसी को भी विश्वास नहीं हुआ था।

2. सैम मर्चेंट (Sam Merchant)

बता दें कि हार्दिक पांड्या के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले नताशा का नाम सैम मर्चेंट से भी जुड़ चुका है। सैम पेशे से एक बिजनेसमैन हैं, लेकिन इससे पहले एक पेशेवर माॅडल हुआ करते थे। नताशा और सैम का रिश्ता भी काफी क्लोज था, और दोनों ने एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया।

एक समय ऐसा भी कहा जा रहा था कि सैम और नताशा शादी कर सकते हैं, लेकिन इसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर दूरियां आ गई, और दोनों रातों-रात एक दूसरे से अलग हो गए।

3. बादशाह (Badshah)

बता दें कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से शादी करने से पहले नताशा ने बाॅलीवुड में अपने करियर की शुरुआती दौर में माॅडलिंग और कुछ म्यूजिक वीडियो में काम किया था। इस समय वह सिंगर और रैपर बादशाह से मिली, और उनके साथ कुछ फेमस म्यूजिक वीडियो जैसे डीजे वाले बाबू मेरा गाने बजा दे और बंदूक गाने में नजर आई।

हालांकि, म्यूजिक वीडियो में एक साथ करने से पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था, कि बादशाह और नताशा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता गहरा था भी या नहीं, किसी को इसके बारे में कुछ नहीं पता है। पर ये सच है कि नताशा का नाम उनके करियर के शुरुआती समय में बादशाह के साथ जोड़ गया था। लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग हो गए।

আরো ताजा खबर

“उन्होंने मुझे कलर ब्लाइंड कहा..”, सौरभ नेत्रवलकर ने सुनाई भारत छोड़ने से पहले की कहानी- जरूर पढ़ें

Saurabh Netravalkar (Pic Source X) अमेरिकी टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले भारतीय सौरभ नेत्रवलकर का नाम भले ही पिछले कुछ समय से चर्चा में रहा हो, लेकिन...

अब Barbados पहुंच गई है टीम इंडिया, देखो Arshdeep Singh कैसे Chill करने में लगे हैं

टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप में, जहां Arshdeep Singh से लेकर बुमराह और हार्दिक अपनी रफ्तार की धार दिखा रहे हैं।...

“उसे अब टी20 क्रिकेट खेलना ही नहीं चाहिए…”- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने लगाई बाबर आजम की क्लास

Babar Azam & Kris Srikkanth (Photo Source: X/Twitter) टी20 वर्ल्ड कप 2024 पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। पहले दो मैचों में टीम को अमेरिका...

सुपर-8 से ठीक पहले टीम इंडिया में है मस्त माहौल, खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर है

(Image Credit- Instagram) टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया दमदार प्रदर्शन कर रही है, जहां रोहित की सेना ने आसानी से सुपर-8 में अपनी जगह बना ली थी। ऐसे...