
Hardik Pandya (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में खेला गया था जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया था। भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 20 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे।
बता दें, एक समय दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अंतिम पांच ओवर में 30 रनों की जरूरत थी और टीम के छह विकेट बचे हुए थे। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने पहले हेनरिक क्लासेन का विकेट लिया और फिर अंतिम ओवर में जब दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों की जरूरत थी तब उन्होंने डेविड मिलर और कगिसो रबाडा का विकेट अपने किया।
आज यानी 3 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी के साथ है। उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘बारबाडोस में उस व्यक्ति की शानदार स्माइल जिसने हिस्टोरिक फाइनल ओवर फेंका था। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ।’
यह रहा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का ट्वीट:
Bright smiles in Barbados from the man who bowled the historic final over 😃👌#TeamIndia Vice-Captain Hardik Pandya with the #T20WorldCup Trophy 🏆@hardikpandya7 pic.twitter.com/czfShF8AHk
— BCCI (@BCCI) July 3, 2024
तमाम पूर्व खिलाड़ियों को भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा लगा है और सभी ने उनकी जमकर प्रशंसा की। भारतीय टीम के खिलाड़ी भी अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश थे।
इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा, अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और शानदार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। अब भारतीय टीम को जिंबाब्वे के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 6 जुलाई से हो रही है। इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। हार्दिक पांड्या को इस टी20 सीरीज में खेलते हुए नहीं देखा जाएगा।
IND vs SA 2025: रन बनाना जरूरी इरफान पठान की चेतावनी, शुभमन गिल पर बढ़ा दबाव
IPL में अगले ग्लेन मैक्सवेल बनने की क्षमता रखने वाले 3 खिलाड़ियों के बारे में जानिए यहाँ
IND vs SA 2025: शुभमन गिल के ख़राब फॉर्म के बीच सुब्रमण्यम बद्रीनाथ ने T20I उप-कप्तानी पर उठाए सवाल
IND vs SA 2025: ‘अक्षर को नंबर 3 पर भेजना उन्हें भेड़ियों के बीच फेंकने जैसा’ – डेल स्टेन ने भारत की आलोचना की

