
Pakistan’s Abbas Afridi slammed 6 consecutive sixes (Image Credit – Twitter X)
पाकिस्तान के युवा क्रिकेटर अब्बास अफरीदी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। जारी हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट में उन्होंने एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के जड़कर सबको हैरान कर दिया। यह कारनामा उन्होंने कुवैत के खिलाफ मैच में किया, जिससे उनका नाम अब उन चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं।
हांगकांग के मिशन रोड ग्राउंड मोंग कॉक में खेले गए इस मैच में अब्बास ने केवल 12 गेंदों में 55 रन की धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने कुवैत के गेंदबाज यासिन पटेल के एक ही ओवर में छह छक्के ठोके।
पाकिस्तान की टीम को 6 ओवर में 124 रन का लक्ष्य मिला था, और अब्बास की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। यह मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच और मनोरंजन से भरपूर रहा।
अब्बास अफरीदी ने एक ओवर में जड़े 6 छक्के, हांगकांग सिक्सेस में रचा इतिहास
🚨Big win for Pakistan against Kuwait in the Hong Kong Super Sixes! 🔥
They beat Kuwait by 4 wickets, with Abbas Afridi smashing six sixes in an over! 🤯#HongKongSixes pic.twitter.com/WjppEmAqTx
— ICC Asia Cricket (@ICCAsiaCricket) November 7, 2025
24 वर्षीय अब्बास अफरीदी ने पाकिस्तान की ओर से आखिरी बार जुलाई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उन्होंने इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था।
हालांकि, अब तक उन्होंने पाकिस्तान के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने 24 टी20 मैचों में 134 रन बनाए हैं, औसत 12.18 और स्ट्राइक रेट 112.61 रहा है। लेकिन इस 12 गेंदों की विस्फोटक पारी ने निश्चित रूप से चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी ओर खींचा है।
गौरतलब है कि हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट अपने तेज तर्रार और मनोरंजक फॉर्मेट के लिए जाना जाता है। इसमें प्रत्येक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं और हर मैच केवल 6 ओवर प्रति पारी का होता है। हर खिलाड़ी को (विकेटकीपर को छोड़कर) एक ओवर गेंदबाजी करनी होती है, जिससे हर खिलाड़ी को ऑलराउंड प्रदर्शन का मौका मिलता है।
इस साल टूर्नामेंट में 9 टीमें खेल रही हैं, जिन्हें तीन ग्रुप्स में बांटा गया है। 1992 से शुरू हुआ यह इवेंट आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है और इसमें किए गए रिकॉर्ड्स आधिकारिक माने जाते हैं।
अब्बास अफरीदी की यह पारी न सिर्फ उनके करियर के लिए ऐतिहासिक है, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट के लिए भी गर्व का पल बन गई है क्योंकि आने वाले भारत मैच से पहले उन्होंने दिखा दिया है कि उनका बल्ला किसी भी गेंदबाज पर भारी पड़ सकता है।
IPL Auction: 5 खिलाड़ी जो कम कीमत में बिकने के बाद भी बन गए बड़े सुपरस्टार
SMAT 2025: राउंड 6 में प्रदर्शन करने वाले टाॅप 5 खिलाड़ियों पर डालिए एक नजर
WBBL: एलिस पैरी के दमदार शतक से सिडनी सिक्सर्स WBBL प्लेऑफ में पहुंची
IND vs SA 2025: पूर्व चीफ सेलेक्टर का बड़ा बयान, कहा ‘श्रेयस अय्यर को T20I टीम में होना चाहिए था’

