Skip to main content

ताजा खबर

हवा में कूद कर ब्रैंडन किंग ने पकड़ा ऐसा कैच जिसको देख दंग रह गए SA के सभी खिलाड़ी, यह रही वीडियो

हवा में कूद कर ब्रैंडन किंग ने पकड़ा ऐसा कैच जिसको देख दंग रह गए SA के सभी खिलाड़ी, यह रही वीडियो

Brandon King (Pic Source-X)

जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया। इस मुकाबले में ही नहीं बल्कि पूरी टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से क्लीनस्वीप किया।

तीसरे टी20 की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन किंग ने दक्षिण अफ्रीका के Gerald Coetzee का शानदार कैच पकड़ा। ब्रैंडन किंग के इस कैच की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

बता दें, दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंतिम ओवर शमार जोसेफ फेंकने आए थे। शमार जोसेफ की गेंद पर Gerald Coetzee ने बड़ा शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में काफी ऊपर तक गई। वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन किंग जो एक्स्ट्रा कवर की ओर खड़े हुए थे वो भागकर पीछे की ओर भागे क्योंकि गेंद उनसे काफी दूर थी। हालांकि किंग ने सही समय पर हवा में कूद कर इस कैच को बेहतरीन तरीके से पूरा किया। Gerald Coetzee और दक्षिण अफ्रीका के बाकी खिलाड़ी भी ब्रैंडन किंग के इस कैच को देखकर दंग रह गए।

यह रही वीडियो:

मैच की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका की ओर से कप्तान रस्सी वेन डर डुसेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से 51 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा वियान मुल्डर ने 36 रनों का योगदान दिया जबकि क्विंटन डी कॉक ने 19 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैकोय ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट झटके। गुडाकेश मोटी ने दो विकेट हासिल किए जबकि शमार जोसेफ ने भी 2 विकेट झटके।

जवाब में मेजबान ने इस मुकाबले को आठ विकेट रहते जीत लिया। टीम की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने 69 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। जॉनसन चार्ल्स के अलावा कप्तान ब्रैंडन किंग ने 44 रन बनाए जबकि काइल मेयर्स ने 36* रनों की बेहतरीन पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से Gerald Coetzee और Nqaba Peter ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। तीन मैच की टी20 सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-0 से अपने नाम किया।

আরো ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप 2024: लॉकी फर्ग्यूसन ने PNG के खिलाफ की रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी, NZ ने जीता बेहतरीन मुकाबला

NZ vs PNG (Pic Source-X)त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बेहतरीन मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से...

PNG के खिलाफ लॉकी फर्ग्यूसन ने रचा इतिहास, बिना रन दिए अपना गेंदबाजी स्पेल किया पूरा

Lockie Ferguson (Pic Source-X)इस समय आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का शानदार मैच न्यूजीलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है।...

‘वे इसे टीम कहते हैं लेकिन…’, हेड कोच गैरी कर्स्टन ने खोली पाकिस्तान क्रिकेट की पोल

Gary Kirsten (Image Credit- Twitter X)पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उससे दिग्गज क्रिकेटर्स और फैन्स काफी नाराज है। टीम में...

Estonia के साहिल चौहान ने रचा इतिहास, तोड़ा क्रिस गेल का यह अविश्वसनीय टी20 रिकॉर्ड

Sahil Chauhan (Pic Source-X)Estonia इस समय Cyprus के खिलाफ 6 मैच की टी20 सीरीज खेल रहे हैं। इस शानदार टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 17 जून को हैप्पी...